Udham Singh Nagar
घायल बाघिन की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांगी मदद।

खटीमा – तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई रेंज में घायल बाघिन की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद मांगी है। हुड्डा ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री और वन विभाग से बाघिन को बचाने और इलाज का अनुरोध किया। वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए एसडीओ खटीमा संचिता वर्मा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर घायल बाघिन की तलाश शुरू कर दी है।

तराई पूर्वी वन प्रभाग में बाघों की संख्या बढ़ने से आपसी संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही हैं। तीन दिन पहले ही सुरई रेंज में आपसी संघर्ष में एक बाघ की मौत हो गई थी। इसी घटना के अगले दिन बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड के सुरई वन रेंज में एक बाघिन अपने पेट में जाल लेकर घूम रही है। अधिकारियों से अनुरोध है कि उसे बचाने और उसका इलाज करने के लिए तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने चोटिल बाघिन की तस्वीर भी शेयर की है। इसके बाद वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा स्थित सुरई वन क्षेत्र में घायल बाघिन की खोज के लिए 35 कैमरा ट्रैप और बाघिन के पद चिह्नों को नापने के लिए 24 पीआईपी लगा दिए हैं। इसके लिए एसडीओ संचिता वर्मा की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय समिति में फॉरेंसिक एक्सपर्ट, पशु चिकित्साधिकारी और वन क्षेत्राधिकारियों को शामिल किया गया है। वन विभाग का दावा है कि घायल बाघिन जंगल में सुरक्षित है। कैमरों के माध्यम से जंगल में घूमते हुए उसके कुछ वीडियो में मिले हैं।
मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को प्रस्ताव भेजकर घायल बाघिन को सुरक्षित रेस्क्यू करने का प्रस्ताव भेजा गया था। जहां से मौखिक निर्देश पर पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर ली गई है। घायल बाघिन को पिजड़े के माध्यम से सुरक्षित पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Udham Singh Nagar
उत्तराखंड: पेट्रोल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ी छात्रा, प्रशासन में मचा हड़कंप

सितारगंज: राजकीय महाविद्यालय सिसौना से एक सनसनीखेज घटना सामने आई…जिसमें छात्रा राजविंदर कौर अपनी मांगों को लेकर नाराज़ होकर पेट्रोल लेकर कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और छात्रा को समझाने का प्रयास किया, लेकिन राजविंदर कौर नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं हुई।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मी कालेज की बिल्डिंग पर गईं और सावधानीपूर्वक छात्रा को पकड़कर नीचे उतारा। इस दौरान छात्रा रोते हुए बिल्डिंग से नीचे उतरी।
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने कालेज प्राचार्य से नाराज़ छात्रा की वार्ता कराई। छात्रा ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद कॉलेज प्रबंधन अध्यक्ष पद के चुनाव नहीं कर रहा है…और प्रशासन किसी भी तरह की बातचीत के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके साथ कोई घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन की होगी।
Udham Singh Nagar
उत्तराखंड: पिता ड्यूटी से लौटे तो बेटी दुर्गावती ने साड़ी से फांसी लगाकर खत्म की जिंदगी

पंतनगर: पंतनगर की चकफेरी कॉलोनी में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 18 वर्षीय दुर्गावती यादव पुत्री हरिकेश यादव ने अपने ही घर में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की मौत से परिवार और आस-पड़ोस में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार दुर्गावती के पिता हरिकेश यादव विश्वविद्यालय में ठेके पर सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। बुधवार सुबह लगभग छह बजे वे अपनी ड्यूटी से घर लौटे। उस समय दुर्गावती सोई हुई थी। पिता ने उसे जगाया…जिसके बाद वह गोठ (जहां बकरियां बांधी जाती हैं) में चली गई। कुछ देर बाद जब वह बाहर नहीं आई…तो परिजनों ने जाकर देखा तो दुर्गावती साड़ी के फंदे से झूल रही थी।

परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारकर टुकटुक से विश्वविद्यालय अस्पताल पहुंचाया…जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दुर्गावती को मृत घोषित कर दिया।
दुर्गावती की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। घर में कोहराम मचा हुआ है और आस-पड़ोस के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को ही दुर्गावती ने पूरे उत्साह के साथ छठ पूजा मनाई थी और वह सामान्य रूप से व्यवहार कर रही थी। किसी तरह की मानसिक परेशानी या तनाव का अंदेशा नहीं था। घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की तहकीकात में जुटी हुई है।
Udham Singh Nagar
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोबाइल शौचालय वैन का किया फ्लैग ऑफ

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने निजी आवास नगला तराई से छह मोबाइल शौचालय वैन का फ्लैग ऑफ किया। ये वैन रेकिट एवं प्लान इंडिया की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत उपलब्ध कराए गए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह पहल पूर्णागिरि मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के मद्देनजर स्वच्छता और जन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। रेकिट संस्था ने जिला प्रशासन चंपावत को CSR के अंतर्गत मोबाइल टॉयलेट वैन उपलब्ध कराए हैं। इन छह वैन में चार महिला व चार पुरुष शौचालय के साथ-साथ दो चेंजिंग रूम भी शामिल हैं।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, चंपावत के मनीष कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीडीओ दिवेश शाशनी और एडीएम कस्तूभ मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और निजी संस्थाओं के सहयोग से ऐसी पहलें श्रद्धालुओं और नागरिकों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करेंगी…जिससे मेले में स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा सके।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..


















































