Almora
अल्मोड़ा: स्याल्दे-देघाट क्षेत्र में तेंदुए के हमले से इलाके में दहशत, आठ लोग हुए घायल !

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे-देघाट क्षेत्र में एक तेंदुए ने जमकर आतंक मचाया, जिससे तीन अलग-अलग स्थानों पर आठ लोग घायल हो गए। तेंदुआ शाम को घायल होकर सड़क किनारे गिर गया, जिसे वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर अल्मोड़ा स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। इस हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
आठों घायलों को गहरे जख्म हैं, लेकिन सभी की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हमले के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तेंदुए की तलाश में गश्त कर रहे हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा भी लगाया गया था।
घटना रविवार की सुबह करीब सात बजे मालभीड़ा क्षेत्र में हुई, जहां दो नेपाली मजदूर प्रेम और गणेश अपने कमरे से बाहर काम पर जाने के लिए निकले थे। तभी तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया। दोनों मजदूर सड़क निर्माण के काम में लगे हुए थे और ठेकेदार द्वारा दिए गए कमरे में रहते थे। उनके चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, जिससे तेंदुआ भाग निकला। दोनों मजदूरों को देघाट के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसी दौरान, खल्डुआ गांव के पास बाजार में धूप सेंक रहे तीन ग्रामीणों—गंगा देवी, कृपाल सिंह और बच्ची देवी—पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया। ये तीनों सड़क किनारे धूप सेक रहे थे। वन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
शाम होते-होते तेंदुए ने बरंगल गांव में भी तीन और लोगों को घायल कर दिया—केशव दत्त, धर्मानंद और गजेंद्र सिंह। पूरा गांव दहशत में आ गया। ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरने की कोशिश की, जिसके बाद तेंदुआ सड़क किनारे गिर गया। संभवत: शरीर में आई चोट और थकान के कारण तेंदुआ बेहोश हो गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज किया और उसे रेस्क्यू सेंटर भेज दिया।
घायलों का हाल जानने के लिए विधायक महेश जीना अस्पताल पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की अपील की।
सभी घटनाओं के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है। स्थानीय लोग शाम होते ही घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में पूरे क्षेत्र में गश्त कर रही है।
वन विभाग के डिप्टी रेंजर जीत सिंह रावत ने कहा कि उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है और तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर अल्मोड़ा स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।
#LeopardAttack, #AlmoraDistrict, #WildlifeRescue, #LeopardTerror, #ForestDepartment
Almora
अल्मोड़ा: क्वैराली गांव में चोरी की वारदात, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

ALMORA: अल्मोड़ा में चोरी के मामले में राजस्व पुलिस कर रही किनारा, पीड़ित ने प्रशासन को लिख पत्र
अल्मोड़ा (ALMORA): उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के हवालबाग क्षेत्र के क्वैराली गांव में एक घर से चोरी का मामला सामने आया है। जिससे ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है।
मुख्य बिंदु
अल्मोड़ा में चोरी के मामले में पीड़ित ने प्रशासन से लगाई गुहार
ग्राम क्वैराली निवासी नरेंद्र चौहान ने बताया कि वो 22 नवंबर को किसी रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गए थे। दिसंबर में जब वो वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला और कीमती सामान चोरी होने के साथ ही घर में तोड़-फोड़ की गई थी।
ये भी पढ़ें – अल्मोड़ा में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, सल्ट में 13 लाख के गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
राजस्व पुलिस पर तहकीकात न करने का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने सबसे पहले क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को सूचना दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कोतवाली अल्मोड़ा से संपर्क किया गया, जहां इसे राजस्व क्षेत्र का मामला बताते हुए जिम्मेदारी से किनारा कर लिया गया।
पीड़ित ने तहसीलदार को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की
लगातार प्रयासों के बावजूद सुनवाई न होने पर नरेंद्र चौहान ने तहसीलदार सदर अल्मोड़ा को लिखित शिकायत दी और सीपी ग्राम ऑनलाइन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि चोरी के इस मामले में जल्द से जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें – अल्मोड़ा बस हादसे में घायलों को किया जा रहा एयरलिफ्ट, मृतकों और घायलों के नाम हुए जारी
Almora
अल्मोड़ा में अंकिता भंडारी न्याय यात्रा में उमड़ी भीड़, करन माहरा बोले- धामी सरकार की चुप्पी असहनीय

Almora News : अल्मोड़ा में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित अंकिता भंडारी न्याय यात्रा में कांग्रेसजनों, मातृशक्ति, युवाओं और बड़ी संख्या में आम नागरिकों शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Table of Contents
अल्मोड़ा में अंकिता भंडारी न्याय यात्रा में उमड़ी भीड़
कांग्रेस ने आज अल्मोड़ा में Ankita Bhandari न्याय यात्रा निकाली। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि ये केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्तराखंड की अस्मिता, स्वाभिमान और हमारी बहन-बेटियों की इज़्ज़त के लिए उठी निर्णायक आवाज़ है। प्रदेश की जनता अब स्पष्ट रूप से कह रही है कि न्याय के साथ किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सरकार अगर निर्दोश है तो जांच से कैसा डर ?
Ankita Bhandari हत्याकांड में आज भी सबसे गंभीर और मूल सवाल अनुत्तरित है कि आख़िर किस ‘वीआईपी’ को बचाने के लिए सरकार ने सच्चाई पर पर्दा डाला? क्यों सरकार सीबीआई जांच से लगातार बच रही है? क्या पुष्कर सिंह धामी की कुर्सी उसी वीआईपी की बैसाखियों पर टिकी है? अगर सरकार निर्दोष है, तो निष्पक्ष जांच से डर किस बात का?

माहरा ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक औरर मंत्री से जुड़ा कथित ऑडियो, जिसे उनकी ही कथित पत्नी द्वारा सार्वजनिक किया गया है, सरकार के सामने मौजूद है। उस ऑडियो में पूर्व विधायक द्वारा ‘गट्टू’ का नाम लिया जाना सरकार की कथनी और करनी पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है। इतने महत्वपूर्ण संकेतों के बावजूद जांच को आगे न बढ़ाना, सत्ताधारी दल की मंशा को उजागर करता है। सरकार को और क्या सबूत चाहिए?
जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलता संघर्ष जारी रहेगा
करन माहरा ने कहा कि ये सरकार इसे अपनी कुर्सी बचाने की राजनीति समझ सकती है, लेकिन हमारे लिए ये हमारी बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और न्याय का सवाल है। उत्तराखंड की जनता ने राज्य निर्माण इसलिए नहीं किया था कि रसूख़दारों को बचाने के लिए कानून को मोड़ा जाए और पीड़ित परिवार को न्याय से वंचित रखा जाए।
सत्ता का संरक्षण, जांच से पलायन और चुप्पी..ये सब जनता को स्वीकार्य नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करती है कि जब तक अंकिता भंडारी को पूर्ण न्याय नहीं मिलता, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
Almora
अल्मोड़ा में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, सल्ट में 13 लाख के गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

Almora News: नशे के खिलाफ अल्मोड़ा में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। सल्ट में पुलिस ने 13 लाख का गांजा बरामद किया है। इसके साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
Table of Contents
Almora के सल्ट में 13 लाख के गांजा बरमाद
अल्मोड़ा पुलिस ने नशे के विरुद्ध जीरो टालरेन्स नीति अपनाते नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की है। जिसमें एसओजी व सल्ट पुलिस टीम द्वारा नैल तिराहा के पास चेकिंग के दौरान सराईखेत की तरफ से आ रही सफेद रंग की आर्टिगा कार में सवार तीन युवकों के कब्जे से कुल 51.950 किलो गांजा बरामद किया गया।

पुलिस ने दो तस्कर भी किए गिरफ्तार
तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए Almora के थाना सल्ट में NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई। पूछताछ करने पर पता चला है कि तीनों ये गांजा सराईखेत से रामनगर की ओर ले जा रहे थे।पुलिस टीम द्वारा गांजा क्रय विक्रय स्त्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।
Cricket13 hours agoRCB-W बनाम GG-W : WPL में हाई-वोल्टेज मुकाबला आज , जाने पिच रिपोर्ट और संभन्धित प्लेईंग XI…
big news14 hours agoउत्तराखंड में ठंड का कहर, इस जिले की चार तहसीलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
Haldwani12 hours agoसिर पर रखा बक्सा हो गया फरार, IG आवास से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, देखें वीडियो
Haridwar15 hours agoरात भर फोन पर बात करता रहा 11 वीं का छात्र, सुबह फंदे से लटका मिला
Breakingnews8 hours agoमसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार को लेकर विवाद, बजरंग दल का हंगामे पर प्रशासन ने संभाला मोर्चा
big news13 hours agoउपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, अब मिलेगा…
Pithoragarh9 hours agoपिथौरागढ़ के दड़माल गांव में दिन दहाड़े दो तेंदुए दिखने से हड़कंप, ग्रामीणों ने की निजात दिलाने की मांग
Cricket13 hours agoMICT vs SEC Dream11 Prediction: SA20 में आज करो या मरो की जंग, कौन मारेगा बाज़ी?














































