Rishikesh
RISHIKESH: अब ड्रोन से मच्छरों पर हमला होगा, एम्स की नई पहल से मच्छर जनित रोगों पर लगेगी रोक…

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने मच्छरों पर हमला करने के लिए एक नई तकनीक का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। टेली मेडिसिन विभाग ने गंदगी वाले क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए दवाइयों का छिड़काव करने का कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत एम्स ने विजुअल लाइन ऑफ साइट (वीएलओएस) तकनीक से ड्रोन सेवा शुरू की है, जो मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण रखेगी।
यह योजना खासतौर पर उन इलाकों में लागू होगी जहां मच्छरों की अधिकता है और गंदगी के कारण गंभीर बीमारियों का खतरा है। एम्स के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर यूज ऑफ ड्रोन इन मेडिसिन ने यह योजना फरवरी 2024 से शुरू की है। इसके अंतर्गत ड्रोन के माध्यम से दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों में मच्छर जनित रोगों को नियंत्रित किया जा सकेगा।
इस सेवा के तहत अब तक 162 से अधिक ड्रोन उड़ानें हो चुकी हैं। दूरस्थ क्षेत्रों से ब्लड सैंपल्स एम्स भेजे गए हैं और टीबी व अन्य बीमारियों की दवाइयां इन क्षेत्रों में भेजी गई हैं। एम्स के नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र गैरोला ने बताया कि इस सेवा को अब अस्पतालों के रूटीन ओपीडी से जोड़ने की योजना है। इसके जरिए दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को एम्स के चिकित्सकों से टेलीमेडिसिन के माध्यम से परामर्श मिलेगा और आवश्यक दवाइयां ड्रोन से भेजी जाएंगी।
एम्स की ड्रोन सेवा को हब एंड स्पोक मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा। एम्स हब के रूप में कार्य करेगा और अन्य स्वास्थ्य केंद्र स्पोक के रूप में एम्स से जुड़ेंगे। इस मॉडल के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाया जाएगा, जिनमें टिहरी के फकोट, पिल्खी और यमकेश्वर जैसे इलाके शामिल हैं।
एम्स की ड्रोन मेडिकल सेवा का मॉडल अब तक देशभर में सफल साबित हुआ है। इस सेवा को विभिन्न प्रमुख जर्नल्स में प्रकाशित किया गया है, जिसमें Journal of Family Medicine and Primary Care India और Journal of Community Health शामिल हैं।
#Dronetechnology, #Mosquitobornediseases, #AIIMS, #VisualLineofSight, #Telemedicine
Accident
ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर भूस्खलन, ट्रक मलबे में या नदी में गिरने की आंशका दबा, दो लोग लापता और दो घायल

ऋषिकेश: आज बुधवार सुबह ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के पास, गरुड़ चट्टी पुल से आगे नीलकंठ मार्ग पर एक बड़ी चट्टान गिरने से लगभग 30 मीटर सड़क पूरी तरह बाधित हो गई है। इस घटना के कारण मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है।
सूत्रों के अनुसार चट्टान गिरने के दौरान एक ट्रक मलबे में दबा या नदी में गिरने की संभावना है। हादसे में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं….जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मौके पर राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। जेसीबी मशीनों के माध्यम से मलबा हटाने का काम जारी है, वहीं एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवान ने इस बाबत जानकारी दी है और बताया कि खोज अभियान जारी है।
प्रशासन ने नीलकंठ मार्ग पर यात्रियों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। इस मार्ग पर मानसून के दौरान भूस्खलन की घटनाएं आम हैं…इसलिए विशेष सावधानी बरती जा रही है।
Rishikesh
ऋषिकेश के सभी स्कूलों में 3 दिन की अचानक छुट्टी, जानिए वजह

ऋषिकेश : कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़ और यातायात की समस्या को देखते हुए ऋषिकेश के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 21, 22 और 23 जुलाई 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
उप जिला मजिस्ट्रेट ऋषिकेश के आदेश के मुताबिक, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के साथ-साथ हरिपुरकलां, रायवाला, प्रतीतनगर, नेपाली फार्म, श्यामपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने वाले सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी।
यह कदम कांवड़ यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए उठाया गया है।
Accident
Rishikesh accident news: नीलकंठ जा रहा कांवड़ियों का ट्रक पलटा, 28 घायल, 3 गंभीर

Rishikesh accident news – सावन के महीने में बाबा नीलकंठ महादेव के दर्शन को निकले हरियाणा के कैथल जिले से आए कांवड़ियों के एक जत्थे के साथ बड़ा हादसा हो गया। देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर सात मोड़ के पास दुर्गा माता मंदिर के समीप कांवड़ियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ट्रक में चालक समेत कुल 28 कांवड़िए सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग तुरंत मदद को दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को 108 एंबुलेंस और सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस की मदद से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
डॉक्टरों के मुताबिक हादसे में घायल तीन कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है…जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश हायर सेंटर रेफर किया गया है। बाकी कांवड़ियों को हल्की चोटें आई हैं और उनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि सभी कांवड़िए बाबा नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। सावन के इस पवित्र महीने में सड़क पर बढ़ती भीड़ के चलते प्रशासन ने श्रद्धालुओं से भी सतर्क रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews2 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो