Udham Singh Nagar
तराई में बरसात ने मचाया कहर, नदियां उफान पर, कई इलाके जलमग्न

उधम सिंह नगर: पहाड़ों में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश अब तराई क्षेत्रों में अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। खासतौर पर उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज और बैतूल क्षेत्र में बारिश का असर भयावह हो गया है। गुरुवार सुबह से ही बरसाती नाले और नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांवों और कस्बों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
जलमग्न हुए सितारगंज के इलाके, लोग फंसे
सितारगंज तहसील के अरविंद नगर, शक्तिफार्म नंबर 9, लोका, गौठा, नकहा, बमनपुरी, झाड़ी गांव और सिसौना जैसे इलाके जलमग्न हो चुके हैं। कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वहीं, कुछ ग्रामीण इलाकों में लोग बाढ़ के पानी के बीच फंस गए हैं। एसडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

लक्खा पुल बना खतरे की घंटी
सूखी नदी पर बना लक्खा पुल, जो सितारगंज को शक्ति फार्म से जोड़ता है, वर्तमान में ओवरफ्लो हो गया है। पुल के ऊपर से नहर का पानी बह रहा है, जिससे स्थिति बेहद भयावह बन गई है। प्रशासन ने इस पुल से आवागमन पूरी तरह रोक दिया है और लोगों को नदी क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है।
नदियां उफान पर, बाढ़ की आशंका
क्षेत्र में बहने वाली बैगुल, सूखी और कैलाश नदियां उफान पर हैं। कैलाश नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे गौरी खेड़ा, बिज्टी पटिया, कल्याणपुर, तुर्कातिसौर, नकुलिया, साधूनगर, चीकाघाट, करघटिया, पिंडारी और सैजना जैसे गांवों में बाढ़ की आशंका गहराती जा रही है।
प्रशासन अलर्ट मोड में, रेस्क्यू जारी
जिलाधिकारी कार्यालय और आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह अलर्ट पर हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार रेस्क्यू टीमों को रवाना किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि अब तक किसी जनहानि या पशुहानि की सूचना नहीं है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।

जिला प्रशासन की अपील:
लोग नदियों और नालों के आसपास न जाएं।
बाढ़ की स्थिति में तत्काल प्रशासन को सूचना दें।
अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पहले ही गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के कई जिलों के लिए भारी बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। आगामी 15 अगस्त तक प्रदेश में लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर है।
big news
खटीमा में सुजिया नाले के किनारे पड़ा मिला प्रतिष्ठित व्यापारी का शव, कनपटी पर लगी थी गोली

Khatima News: सुजिया नाले के किनारे प्रतिष्ठित व्यापारी का शव मिलने से हड़कंप
Khatima News : ऊधम सिंह नगर के खटीमा के एक प्रतिष्ठित व्यापारी का शव सुजिया नाले के किनारे मिलने से सनसनी मच गई। व्यापारी के कनपटी पर गोली लगी हुई थी।
Table of Contents
सुजिया नाले के किनारे पड़ा मिला प्रतिष्ठित व्यापारी का शव
उधम सिंह नगर के सीमांत Khatima इलाके में प्रतिष्ठित व्यवसायी और प्रॉपर्टी डीलर का शव सुजिया नाले के किनारे पड़ा हुआ मिला। जिसकी कनपटी पर गोली लगी हुई थी। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जशोधर भट्ट ने आत्महत्या की है। Khatima के पहनियां टोल प्लाजा से चकरपुर बाईपास की तरफ पांच सौ मीटर आगे सुनसान क्षेत्र में उनका शव बरामद हुआ है।
लाइसेंसी पिस्टल और एक नोट भी बरामद
पुलिस को मौके से लाइसेंसी पिस्टल और एक नोट भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि नोट में अपनी मर्जी से मौत को गले लगाने की बात कही गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
व्यापारी की मौत की सूचना के बाद घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया। क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी और नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र भी मौके पर पहुंचे। उनके अलावा कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने जशोधर भट्ट की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
Udham Singh Nagar
एक ही गांव में गुलदार ने तीसरी बार किया हमला, कुत्ते को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने की पकड़ने की मांग

Jaspur News: उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी जंगली जानवरों के हमले की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी ही खबर Jaspur से भी सामने आई है। जहां एक ही गांव में गुलदार ने तीसरी बार हमला किया है और एक कुत्ते को निवाला बना लिया।
Table of Contents
Jaspur में एक ही गांव में गुलदार ने तीसरी बार किया हमला
उधम सिंह नगर की जसपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाले गांव मंडुवाखेड़ा में गुलदार ने तीसरी बार हमला किया है। यहां रविवार रात करीब 12 बजे गुलदार ने शांति देवी के घर में अचानक हमला कर दिया और महिला के पशुओं के पास सो रहे उसके पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया।

कुत्ते को निवाला बनाने की पूरी घटना CCTV में हुई कैद
गुलदार द्वारा कुत्ते को निवाला बनाने की घटना रास्ते में पड़े मोहल्ला निवासी अमर सिंह के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि हमला करने से पहले गुलदार किस तरह विचलन करता हुआ आता दिखाई दे रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद कुत्ते को अपने मुंह में भरकर उठा कर ले जाते भी दिखाई दे रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों ने की गुलदार को पकड़ने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गुलदार के हमले की ये पहली घटना नहीं है। बल्कि तीसरी बार गुलदार ने जानवरों को हमला निवाला बनाया है। जिस कारण से पूरे गांव में डर का माहौल है। गुलदार के डर के कारण ग्रामीणों का भी घर से बाहर निकलना दुर्लभ हो गया है। ग्रामीणों ने सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
big news
दर्दनाक हादसा : खनन वाहन की टक्कर से ITBP जवान की मौत, जिंदगी-मौत से जूझ रहे पिता

Sitarganj News : सितारगंज में छुट्रटी पर आए आईटीबीपी जवान की सड़़क हादसे में मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Table of Contents
Sitarganj में खनन वाहन की टक्कर से ITBP जवान की मौत
खटीमा से Sitarganj घर लौट रहे आईटीबीपी जवान की एक सड़क हादसे में माैत हो गई। जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सितारगंज के कैलाशपुरी गांव निवासी ओमप्रकाश अपने बेटे त्रिलोक कुमार के साथ खटीमा से वापस घर लौट रहे थे। तभी किच्छा हाइवे पर बघाैरा गांव के पास एक रेस्टोरेंट के समीप डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी।

जिंदगी और मौत से जूझ रहे जवान के पिता
टक्कर के कारण दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल, सितारगंज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने त्रिलोक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसके पिता के गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आया था जवान
परिजनों ने बताया कि त्रिलोक आइटीबीपी का जवान था और इस समय वो लद्दाख में पोस्टेड था। कुछ दिनों पहले ही छुट्टियों पर घर आया था। बताया कि वो अपने पिता के साथ खटीमा में किसी रिश्तेदार से मिलने गया था।

मृतक जवान की शादी हो चुकी है और उसके दो दो छोटे बच्चे हैं। जवान की मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर मोर्चरी में रखवा दिया है। शनिवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेजा जाएगा।
Uttarakhand3 hours agoउत्तराखंड में भारी बारिश ओर बर्फ़बारी का अलर्ट, इन जिलों में आज रहेंगे स्कूल बंद
Cricket3 hours agoगुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला, संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स…
Roorkee40 minutes agoरूड़की में बच्चों के गेम को लेकर विवाद, फावड़े, लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Uttarakhand22 hours agoदेहरादून गणतंत्र दिवस 2026: अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सम्मान, सूचना विभाग की झांकी प्रथम
Cricket2 hours agoसाउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 आज , वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के लिए बड़ी परीक्षा…









































