Roorkee
उत्तराखंड: मानसिक रूप से कमजोर महिला के पास मिला ढेर सारा पैसा, गिनते-गिनते थक गए लोग

रुड़की: मंगलौर कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा में एक महिला करीब 13 साल से अकेले रह रही थी। महिला मानसिक रूप से कमजोर है और लंबे समय से किसी पर निर्भर होकर जीवन यापन कर रही थी।
मोहल्लेवालों ने हाल ही में महिला को हटाया तो उसके पास रखे एक प्लास्टिक थैले में भारी मात्रा में नकदी मिली। जब कुछ लोग पैसों को गिनने लगे तो करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कुल 53,186 रुपये और 17 किलो सिक्के पाए गए। यह देखकर लोग हैरान रह गए।
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला को सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए भरतपुर और दिल्ली की सामाजिक संस्था “अपना घर” से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही महिला को संरक्षित वातावरण में भेजने की तैयारी कर रही है।
पुलिस ने मोहल्लेवालों से अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना दें…ताकि महिला और आसपास के लोग सुरक्षित रह सकें।
Accident
हाईवे पर कंटेनर ने ट्रैक्टर बोगी को टक्कर मारी, 1 की मौत, 1 घायल

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर बोगी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे जैनपुर झंझेड़ी गांव के 38 वर्षीय अकबर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका साथी शब्बीर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार अकबर ट्रैक्टर बोगी में ईंट लेकर हाईवे से गुजर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए कंटेनर ने ट्रैक्टर बोगी को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अकबर की मौत हो गई..जबकि शब्बीर को गंभीर चोटें आईं। घायल शब्बीर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने अकबर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
Crime
उत्तराखंड: 2008 में जेल से भागा था आरोपी, अब STF की गिरफ्त में आया
Roorkee
उत्तराखंड: दरगाह साबिर पाक में 4 साल की मासूम लापता

रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर से चार साल की मासूम बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। जानकारी के अनुसार मासूम साबरीन अपनी मां आमना और दादा गुलशन के साथ करीब एक महीने से दरगाह साबिर पाक में जियारत करने आई थी। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जब वह दरगाह परिसर में जियारत कर रही थी…तब भारी भीड़ के बीच अचानक से गायब हो गई।
परिजन और आसपास के लोग साबरीन की काफी तलाश में जुटे रहे…लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पिरान कलियर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने दरगाह परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अलग-अलग टीमें बच्ची की खोज में लगी हैं और आसपास के जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को बच्ची या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिले…तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
पिरान कलियर क्षेत्र में पहले भी बच्चों के चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं….लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाकर कई बच्चों को सुरक्षित ढूंढ निकाला है। फिलहाल पूरे इलाके में मासूम साबरीन की खोज जारी है और परिजन उसे सकुशल वापस पाने के लिए आशा और दुआ कर रहे हैं।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..




















































