Kotdwar
कोटद्वार लाभार्थी सम्मान समारोह में सीएम धामी ने की शिरकत, 43 लाभार्थियों को वितरित किए चेक, पुल की घोषणा।

कोटद्वार – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार में लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पशुपालन विभाग, बाल विकास परियोजना पौड़ी, उद्यान विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग, समाज कल्याण और नगर निगम के 43 लाभार्थियों को लाभार्थी चेक वितरित किए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में लगातार कार्य कर रही है तथा इसके छोर के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए कृत संकल्पित हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हमारे नागरिक अनेक तरह से लाभान्वित हुए हैं और पिछले 10 वर्षों में भारत का ऐसा कोई भी नागरिक नहीं होगा जो किसी – न- किसी योजना से लाभान्वित ना हुआ हो।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम लगभग 4 करोड लोगों को आवास योजना का लाभ दे चुके हैं। 80 करोड़ से अधिक लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। 10 करोड़ से अधिक उज्जवला गैस कनेक्शन दिए हैं। इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत सभी बच्चों का लगातार टीकाकरण करवा रहे हैं। कहा कि 370 हटाने से लेकर सेना के आधुनिकीकरण, सीमाओं की सुरक्षा, हथियार निर्यातको के रूप में पहचान बनाते जा रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सबका साथ, सबका विकास तथा एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान और एक प्रधान को साकार किया है। प्रधानमंत्री के ही प्रयासों से आज हमारे प्रवासी नागरिक भी गर्व महसूस करते हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि इस देवभूमि और वीरभूमि के सपूतों ने हमेशा देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व ने अर्पित किया है। कहा कि बाबा सिद्धबली की कृपा से हम प्रदेश के लिए आगे भी बेहतर काम करते रहेंगे तथा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का और विकास कार्यों का लाभ पहुंचते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कोटद्वार में आपदा के दौरान हमने बाढ़ सुरक्षा कार्य और सड़क, विद्युत, पेयजल से संबंधित कनेक्टिविटी को बाहर करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए।
हमारी जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) दुगनी हों, हम आदर्श राज्य के रूप में विकसित हों, इसी लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।
कहा कि मा. प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश सरकार ने सभी नागरिकों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण और विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं। समान नागरिक संहिता का लाभ हर व्यक्ति को मिलेगा और आने वाले समय में अन्य राज्य भी इसका लाभ लेंगे।
सख्त नकल विरोधी कानून लाकर हमने युवाओं का योग्यता आधार पर चयन सुनिश्चित किया है।
प्रदेश में किसी भी तरह का धर्मांतरण ना हो पाए इसके लिए हमने सख्त कानून का प्रावधान किया है। संसाधनों को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध हमने सख्त कार्रवाई करते हुए दंगा निरोधक कानून बनाया है। जिसके अंतर्गत संसाधनों को नुकसान पहुंचाने वाले से ही उसकी वसूली की जाएगी।
इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने कोटद्वार स्थित गब्बर सिंह कैंप के पास पुल निर्माण कराने की घोषणा की।
साथ ही कहा कि आज वर्चुअल माध्यम से समस्त जनपदों के विकास कार्यों से संबंधित 17 विभागों की कुल 8275.51 करोड़ की 122 विभिन्न योजनाओं का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इसमें जनपद पौड़ी गढ़वाल से संबंधित 828 करोड़ की योजनाएं भी शामिल हैं।
लाभार्थी कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व माननीय मुख्यमंत्री का काफिला कोटद्वार में महाराज वेडिंग पॉइंट से बद्रीनाथ मार्ग पर झंडा चौक तक होते हुए नगर निगम से समीप मोंटेसरी स्कूल पहुंचा। और इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ उनके स्वागत और अभिनंदन में विशाल जैन समुदाय उमड़ पड़ा।
कार्यक्रम स्थल पर मत्स्य, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, उद्यान, ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना, जलागम, डेयरी,पशुपालन, निर्वाचन, सहकारिता, समाज कल्याण, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आदि विभागो के स्टॉल लगाए गए थे जिससे लोगों ने अपनेआप को लाभान्वित किया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों से ही कोविड काल जैसी विकट परिस्थितियों से निपटने में सक्षम हुए और न केवल भारत की जनता को टीकाकरण और राशन उपलब्ध करवाया बल्कि विदेश तक भी कोविड वैक्सीन पहुंचाई।
उन्होंने कहा कि आज सभी बहनों के घर गैस चूल्हा है और अब धुएं की बीमारी से महिलाएं मुक्त रहेगी। उन्होंने कहा देश- प्रदेश के विकास के लिए जो भी आवश्यक होगा उसके लिए हमारी सरकार प्रयासरत रहेगी।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का स्वाभिमान लौट आया है। उन्होंने सबको साथ लेते हुए देश के लिए जो काम किया है उसे हमारा देश चहुंमुखी विकासपथ पर अग्रसर हो रहा है।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विधायक कोटद्वार रितु खंडूरी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा कोटद्वार में आई आपदा के दौरान त्वरित गति से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य संपन्न करवाए। प्रदेश की वर्तमान सरकार महिला और बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वतंत्रता के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं।
कार्यक्रम के मुख्य स्थल पर पहुंचने से पहले माननीय मुख्यमंत्री द्वारा महाराज वेडिंग पॉइंट से बद्रीनाथ मार्ग झंडा चौक होते हुए नगर निगम के समीप मोंटसरी स्कूल तक रोड शो किया गया।
इस अवसर पर विधायक लैंसडाउन दिलीप सिंह रावत व विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अन्थवाल, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित था।
Kotdwar
कोटद्वार में बस अड्डे की जगह बना गड्ढा, सिस्टम की लापरवाही ने बना दिया बीमारी और भ्रष्टाचार का अड्डा

कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार शहर का मोटर नगर इलाका इन दिनों सरकार और प्रशासन की लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बना हुआ है। जहां एक समय पर आधुनिक बस अड्डे का सपना दिखाया गया था, वहां आज केवल एक गहरा गड्ढा पड़ा है…जो अब लोगों के लिए परेशानी, बीमारियों और भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई साल पहले मोटर नगर में एक बड़ा और सुविधाजनक बस अड्डा बनाने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए अच्छी-खासी रकम भी मंजूर हुई और खुदाई कर दी गई। लेकिन निर्माण शुरू होने से पहले ही प्रोजेक्ट विवादों में फंस गया और काम रोक दिया गया।
अब बरसात के मौसम में यह गड्ढा बारिश का पानी जमा कर लेता है, जिससे चारों तरफ गंदगी फैल रही है। मच्छरों की भरमार हो गई है और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऊपर से लोग इसमें कचरा फेंकने लगे हैं…जिससे यह इलाका अब बदबू और संक्रमण का अड्डा बन गया है।
स्थानीय निवासी महेश नेगी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत से ही गड़बड़ियां थीं। आज लोग इसे ‘मोटर नगर घोटाले’ के नाम से जानते हैं। मामला कोर्ट में है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं हुई।
लोग अब सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस मामले की जांच ईडी या सीबीआई से होनी चाहिए…ताकि सच्चाई सामने आ सके।
Kotdwar Bus Stand Scam, Uttarakhand Infrastructure Failure
Abandoned Government Project Kotdwar
Kotdwar
कोटद्वार का दिल्ली, मेरठ, हरिद्वार और देहरादून जैसे बड़े शहरों से कटा सम्पर्क, आवाजाही ठप !

कोटद्वार : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-534) का एक हिस्सा नजीबाबाद से पहले खैरा ढाबे के पास भारी बारिश के चलते पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, जिससे मार्ग पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।
बारिश से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि छोलिया नाले में फिर से तेज बहाव आने से प्रशासन द्वारा तैयार किया गया वैकल्पिक मार्ग भी सोमवार को बह गया। दोपहर 11:30 बजे के बाद कोटद्वार और नजीबाबाद के बीच आवाजाही पूरी तरह से रुक गई…जिससे दिल्ली, मेरठ, हरिद्वार और देहरादून जैसे बड़े शहरों से कोटद्वार का संपर्क कट गया।
मार्ग अवरुद्ध होने के कारण घंटों जाम की स्थिति बनी रही…और कई यात्रियों को पैदल या अन्य वाहनों से लिफ्ट लेकर किसी तरह कोटद्वार पहुंचना पड़ा। हालात को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने तुरंत वैकल्पिक मार्गों गुमखाल और दुगड्डा से ट्रैफिक डायवर्ट किया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह डायवर्जन तब तक जारी रहेगा जब तक मुख्य राजमार्ग की मरम्मत पूरी नहीं हो जाती।
रेल स्टेशन पर भीड़, टिकट काउंटरों पर अफरा-तफरी
सड़क संपर्क पूरी तरह टूटने के कारण अब रेल ही एकमात्र विकल्प बचा है। इस वजह से कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। प्लेटफॉर्म पर यात्री टिकट और रिजर्वेशन को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं…और अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं।
#KotdwarNajibabadHighwayCollapse #UttarakhandHeavyRainfallUpdate #RoadBlockedinUttarakhand
Kotdwar
हलसी गांव में गुलदार ने महिला को बनाया शिकार, खेत में कर रही थी काम

द्वारीखाल (कोटद्वार): एक बार फिर पहाड़ में मानव-वन्यजीव संघर्ष ने एक निर्दोष जान ले ली। पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत जवाड़ स्थित हलसी गांव में रविवार की शाम 34 वर्षीय लता देवी पत्नी जयवीर सिंह की गुलदार के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब लता देवी खेत में बकरियां चरा रही थीं।
ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान राजेश मियां के अनुसार झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक लता देवी पर हमला कर दिया। उनके चीखने की आवाज सुनते ही परिजन दौड़ पड़े….लेकिन जब तक वे घटनास्थल पर पहुंचे तब तक लता देवी दम तोड़ चुकी थीं। उनकी गर्दन पर गहरे घाव के निशान मिले हैं…जो गुलदार के हमले की पुष्टि करते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और वन विभाग की टीमें हरकत में आ गईं। कानूनगो राकेश डबराल और पटवारी कांता प्रसाद गांव के लिए रवाना हुए…वहीं लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ आकाश गंगवार व रेंजर उमेश चंद्र जोशी भी मौके पर पहुंचे।
डीएफओ आकाश गंगवार ने बताया कि महिला की मौत गुलदार के हमले से हुई है। वन विभाग की टीम मौके पर है और क्षेत्र में अतिरिक्त वनकर्मियों की तैनाती की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
इस दुखद घटना के बाद जवाड़, बिस्ताना, कांडाखाल, पल्ला, बिरमोली, दीवा, सुंडल सहित आसपास के गांवों में भय का माहौल है।
#LeopardAttack #PauriGarhwal #WomanKilled #WildlifeConflict
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…