Connect with us

Uttarakhand

डीजीपी अभिनव कुमार ने बुलाई प्रेसवार्ता, बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी के एनकाउंटर की दी जानकारी।

Published

on

देहरादून – अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा उधमसिंहनगर नानकमत्ता गुरुद्वारा बाबा हत्याकांड का मुख्य आरोपी बदमाश अमरजीत उर्फ बिट्टू के साथ कल देर रात हरिद्वार में उत्तराखंड पुलिस की हुई मुठभेड़ के सम्बन्ध में कोर्ट रोड स्थित सरदार पटेल भवन में मीडिया बन्धुओं के साथ प्रेस वार्ता की गयी। प्रेस वार्ता में  ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, करण सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उपस्थित रहे।

कल देर शाम एसटीएफ टीम उत्तराखंड द्वारा एसएसपी हरिद्वार को उधम सिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारा के बाबा तरसेम सिंह की हत्या में वांछित ईनामी बदमाशों के सहारनपुर से हरिद्वार भगवानपुर कलियर होकर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश जाने की गुप्त सूचना दी गई। जिस पर पूरे हरिद्वार जनपद में जगह-जगह एसटीएफ टीमों के साथ संयुक्त रूप से सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान समय लगभग 12:30 बजे रात्रि मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत गागलहेडी तिराहे में चैकिंग पॉइंट पर मोटरसाइकिल से आ रहे दो संदिग्ध बदमाशों को ड्यूटी पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों बदमाश रोकने पर नहीं रुके और पुलिस टीम से बचते हुए तेजी से भगवानपुर से इमलीखेड़ा-कलियर की तरफ भागे जिस पर कलियर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मार्ग में रोकने पर छंगा माजरी तिराहे से छंगा माजरी गांव की ओर मुड़ गए जहां कुछ दूरी पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा चौतरफा इन दोनों बदमाशों को घेर लिया गया जिस पर इनके द्वारा पुनः हाईवे की तरफ जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस से घिर जाने पर इन बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया जिस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। घायल बदमाश को तुरंत सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया।

एसटीएफ टीम द्वारा तस्दीक करने पर मृतक बदमाश का नाम अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेंद्र सिंह पता फतेहगढ़ चूड़ियां रोड नगलीभट्टा अमृतसर पंजाब है जो ₹100000 का इनामी था और उधमसिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारे के बाबा तरसेम सिंह की हत्या में वांछित था। पुलिस टीम द्वारा दुर्दांत बदमाश को साहस का परिचय देते हुए पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने पर आमजन द्वारा पुलिस टीम की सराहना की गई।

मृतक ईनामी अभियुक्त
अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेंद्र सिंह पता-फतेहगढ़ चूड़ियां रोड, नगलीभट्टा, अमृतसर, पंजाब। उम्र लगभग 48 वर्ष
दिनांक 28.03.2024 को थाना नानकमत्ता क्षेत्र में अपने साथी सरबजीत के साथ डेरा कार सेवा नानकमत्ता के प्रधान बाबा तरसेम के ऊपर रायफल से गोली चलाकर हत्या व बाबा के सेवादार के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करना जिस सम्बन्ध में थाना नानकमत्ता में मुकदमा FIR N0-83/2024 धारा 302/307/34/120B IPC पंजीकृत है।

बरामदगी
“32 बोर” पिस्टल 01
जिंदा कारतूस 03
खोखा कारतूस 03
घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

टीम उत्तराखंड STF

1-आर बी चमोला पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ देहरादून
2-निरीक्षक एमपी सिंह – STF कुमाऊ यूनिट
3- उप निरीक्षक विपिन जोशी STF
4-अपर उपनिरीक्षक प्रकाश भगत STF
5-अपर उपनिक्षक जगवीर शरण STF
6-अपर उपनिक्षक दीपक अरोड़ा STF
7- हे0कां0 अनूप भाटी STF
8- हे0कां0 मनमोहन सिंह STF
9- हे0कां0 रविन्द्र सिंह STF
10- हे0कां0 जगपाल सिंह STF
11- कां0 गुरवंत सिंह STF
12- हे0कां0 चालक संजय कुमार STF
किशन चंद शर्मा , सर्विलांस टीम का मतवपूर्ण योगदान रहा
साथ ही एक टीम एस0टी0एफ0 पंजाब से इनपुट दे रही थी
1.उ0नि0 यादविन्दर सिंह बाजवा
2.उ0नि0 विद्यादत्त जोशी
3.हे0कां0 संजय कुमार
4.हे0कां0 महेन्द्र सिंह नेगी
5.हे0कां प्रमोद कुमार
6.कां0 मोहन सिंह असवाल

Advertisement

 टीम जनपद हरिद्वार
1- SHO भगवानपुर सूर्यभूषण नेगी
2- SO कलियर दिलबर नेगी
3- SSI भगवानपुर प्रमोद कुमार
4- उप निरीक्षक शहजाद अली थाना भगवानपुर
5- उपनिरीक्षक आमिर खान थाना कलियर
6- हेड कांस्टेबल सुधीर

टीम CIU हरिद्वार

1- निरीक्षक ऐश्वर्यापाल प्रभारी Ciu हरिद्वार
2- उपनिरीक्षक ऋतुराज
3- उप निरीक्षक पवन डिमरी
4- कांस्टेबल हरवीर

टीम जनपद ऊधमसिंहनगर

1- पुलिस उपाधीक्षक खटीमा विमल रावत
2- उपनिरीक्षक नंदन रावत
3- उपनिरीक्षक रविंद्र बिष्ट
4- उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट
5- उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल
6- उपनिरीक्षक भुवन जोशी
7- उपनिरीक्षक राजवीर
8- उपनिरीक्षक धीरज टम्टा
9- उपनिरीक्षक प्रकाश SOG
10- कांस्टेबल भूपेंद्र आर्य SOG
11- कांस्टेबल पंकज बिनवाल SOG
12- कांस्टेबल नीरज शुक्ला
13- कांस्टेबल ललित
14- कांस्टेबल गोविंद

शूटर्स की सर्विलांस टीम
1- कांस्टेबल हरेंद्र
2- कांस्टेबल धीरज
3- कांस्टेबल अनिल

शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ गंडा पुत्र सुरेन्दर सिंह निवासी सिहौरा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0 का आपराधिक इतिहास

  1. FIR NO- 295/1991 धारा 216A IPC, ¾ TADA ACT- थाना बिलासपुर, रामपुर
    दिनांक 13.11.1991 को अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ आतंकवादियों को जानबूझकर पनाह देना तथा आतंकवादियों के साथ मिलकर खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाना जिस सम्बन्ध में कोतवाली बिसालपुर में FIR NO- 295/1991 धारा 216A IPC, ¾ TADA ACT- थाना बिलासपुर, रामपुर पंजीकृत है
  2. FIR NO- 829/2007 धारा 395/397 IPC- थाना गदरपुर
    दिनांक 18.05.2007 को पंजाब नैशनल बैंक शाखा गदरपुर में अपने साथियों के साथ घुसकर 6 लाख 22 हजार 618 रुपये व मोबाईल फोन की डकैती डालना जिस सम्बन्ध में मुकदमा FIR N0-829/2007 धारा 395/397 IPC पंजीकृत है ।
  3. FIR NO- 243/2011 धारा 395/397/412 IPC- थाना पुवांया, शाहजहांपुर
    दिनांक 18.05.2011 को भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा कस्बा पुवाया में बैंक में अपने साथियों से साथ घुसकर बैंक कर्मियों व ग्राहकों को बन्धक बनाकर 27.53 लाख की डकैती डालना जिस सम्बन्ध में मुकदमा FIR N0-243/2011 धारा 395/397 IPC पंजीकृत है ।
  4. FIR NO- 436/2014 धारा 380/511/307/427 IPC- थाना रूद्रपुर
    दिनांक 16.09.2014 को अपने साथियों के साथ पंजाब एण्ड सिंध बैंक में घुसकर गैस कटर से बैंक एटीएम को काटकर चोरी का प्रयास करना एवं पुलिस के मौके पर पहुंचने पर जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर करना मौके पर मय अस्लाह गिरफ्तार जिस सम्बन्ध में थाना रुद्रपुर में FIR N0-436/2014 धारा 380/511/307/427 IPC व 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है ।
  5. FIR NO- 83/2024 धारा 302/120बी/34 IPC- थाना नानकमत्ता

घटना का विवरण

  • दिनांक 28/03/24 को द्वारा 112 से प्रातः समय करीब 06:29 बजे थाना नानकमत्ता पर सुचना प्राप्त हुई की डेरा कार सेवा नानक मत्ता के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने द्वारा गोली मार दी गयी है ।
  • जिस पर थाना नानकमत्ता पुलिस टीम द्वारा मौका मुयायना किया गया तो जानकारी हुई कि डेरा कर सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह प्रातः डेरे के बरामदे में कुर्सी में बैठे थे कि समय करीब 06 :17 बजे एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये जिसमें से पीछे बैठे व्यक्ति के द्वारा अपने पास ली हुई राइफल से बाबा तरसेम सिंह पर दो फायर करे और मौके से मोटरसाइकिल में फरार हो गए ।
  • घायल बाबा तरसेम सिंह को पहले पंच रत्न अस्पताल नानक मत्ता फिर हायर सेंटर स्वास्तिक अस्पताल खटीमा ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई |

पुलिस कार्यवाही

  • सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर एवं पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी खटीमा एवं क्षेत्राधिकारी सितारगंज व जनपद के अलग-अलग थानों के थानाअध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षकों मय फोर्स तथा एस0ओ0जी0 की टीम घटनास्थल पर पहुँची ।
  • फील्ड यूनिट जनपद उधम सिंह नगर , विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी फॉरेन्सिक साक्ष्य जुटाने एवं घटनास्थल का निरीक्षण करने हेतु मौके पर पहुँची ।
  • पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा इस दुस्साहसिक एवं नृशंस हत्याकांड के खुलासे हेतु मुख्यालय स्तर पर 6 सदस्यीय एस0आई0टी0 का गठन किया गया जिसमें एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड तथा जनपदों मे नियुक्त पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया ।
  • जनपद स्तर पर भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एस0आई0टी0 के सहायतार्थ उपरोक्त के अतिरिक्त एसटीएफ, एलआईयू, एसओजी, जनपद चम्पावत, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, अल्मोड़ा से 79 अधिकारी/कर्मचारियों को तैनात किया गया व 11 टीमों का गठन किया गया ।
  • घटना के परिपेक्ष में पुलिस उप महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र द्वारा भी घटनास्थल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा गठित टीमों में रेन्ज से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करते हुए अनावरण हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए |
  • घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा भी अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना के खुलासे हेतु गठित टीमों की समीक्षा की गयी ।
  •  घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा जसवीर सिंह निवासी चारूबेटा थाना खटीमा की तहरीर के आधार पर थाना नानकमत्ता पर एफ0आई0आर0 नंबर 83/2024 धारा 302/34/120B भादवि बनाम सरबजीत सिंह आदि कुल 02 नामजद व 03 बाईस्तवा अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया ।
  • विवेचना बहादुर सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी सितारगंज द्वारा ग्रहण कर विवेचना प्रारम्भ की गयी तथा फॉरेन्सिक, दस्तावेजी, सीसीटीवी, बयानात चश्मदीद गवाहान व सर्विलांस की सहायता से ठोस साक्ष्य संकलन कर दिनांक 03-04-2024 को 02 अभियुक्तगण दिलबाग सिंह व अमनदीप सिंह उर्फ काला, दिनांक 04-04-2024 को 02 अभियुक्तगण बलकार सिंह व हरविन्दर सिंह उर्फ पिन्दी, दिनांक 06-04-2024 को 02 अभियुक्तगण जसपाल सिंह व परगट सिंह व दिनांक 07-04-2024 को 01 अभियुक्त सुखदेव सिंह उर्फ सोनू गिल की गिरफ्तारी की गयी तथा घटना में प्रयुक्त 02 कारें, डीवीआर, मोबाईल फोन आदि बरामद किये गये ।
  • मुकदमें में वांछित मुख्य अभियुक्त शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ गंडा व सरबजीत सिंह के वारंट प्राप्त कर उन पर 01 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया ।
  • मुकदमा उपरोक्त में मुख्य अभियुक्त शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ गंडा की दिनांक 09-04-2024 को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होना व अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु होना ज्ञात हुआ है । जिसके सम्बन्ध में थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार में एफ0आई0आर0 नंबर 256/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अमरजीत पंजीकृत किया गया है ।

शेष कार्यवाही

  • मुकदमें में वांछित व 01 लाख के ईनामी अभियुक्त सरबजीत सिंह व वांछित सुल्तान सिंह व सतनाम सिंह की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमों का गठन कर पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है ।
  • बाईस्तवा अभियुक्तगणों की अपराध में संलिप्तता विषयक ठोस साक्ष्य संकलन वैज्ञानिक पद्धति से किया जा रहा है ।
  • घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तगणों के विषय में जानकारी जुटाकर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का अद्यतन विवरण

1- दिलबाग सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी कबीरपुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर उ0प्र0-
2- अमनदीप उर्फ काला S/O कुलदीप सिंह R/O बरा जगत थाना- अमरिया जिला पीलीभीत UP
3- हरविन्दर सिह पुत्र मलकीत सिह निवासी रणधीरपुर चकुलिया मझरा सतनुवा थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर उ0 प्र0
4- बलकार सिह पुत्र दर्शनदा सिह निवासी बाधेनकंजा थाना करेली जिला पीलीभीत उ0 प्र0
5- जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिन्टू पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम सिहौर थाना बिलासपुर जिला रामपुर हाल निवासी केशोवाला मोड कोतवाली बाजपुर जिला ऊधमसिंहनगर
6- प्रगट सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासी तुलापुरा थाना बिलसण्डा जिला पीलीभीत उ0प्र0
7- सुखदेव सिंह गिल उर्फ सोनू पुत्र सतपाल सिंह निवासी बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर जिला ऊधमसिंहनगर ।
वांछित अभियुक्तगण का विवरण
1- सरबजीत सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी मियाविंड थाना वैरोवाल जिला तरनतारण पंजाब (शूटर)
2- सुल्तान सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी गदाफार्म थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0
3- सतनाम सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी कुईया महोलिया थाना बंडा जिला शाहजहाँपुर उ0प्र0
बाईस्तवा एफ0आई0आर0 अभियुक्तगण जिनके विरूद्ध साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है ।
1- बाबा अनूप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नवाबगंज रामपुर उ0प्र0
2- प्रीतम सिंह संधू पुत्र लाल सिंह निवासी खेमपुर थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंहनगर
3- हरवंश सिंह चुघ पुत्र रणजीत सिंह चुघ निवासी गदरपुर जिला ऊधमसिंहनगर
4- फतेहजीत सिंह खालसा पुत्र सुक्खन सिंह निवासी बिलहरा माफी थाना अमरिया जिला पीलीभीत उ0प्र0

Advertisement

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्तगण
सुखदेव सिंह गिल उर्फ सोनू गिल का आपराधिक इतिहास
1-FIR NO-250/2011 धारा 302/201/364/504/506 IPC कोतवाली बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर
2-FIR N0-83/2024 धारा 302/34/120B/307 IPC थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर ।

दिलबाग सिंह पुत्र लक्षमण सिंह का आपराधिक इतिहास
1-FIR NO- 43/2013 U/S 147/186/132/352/353 भादवि व 2/3सा0से0नु0अधि0 थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर ।
2-FIR N0- 83/2024 U/S 302/34/120B/307 IPC बनाम सरबजीत सिह आदि ।
हरविंदर ऊर्फ पिंदी पुत्र मलकीत सिंह निवासी रणधीर पुर का आपराधिक इतिहास
1-FIR NO-2146/2016 U/S 420/466/468/471/506 भादवि थाना सदरबाजार शाहजहांपुर
2-FIR N0- 83/2024 U/S 302/34/120B/307 IPC बनाम सरबजीत सिह आदि ।

बलकार सिंह पुत्र दर्शनदा निवासी ग्राम बाधे कंजा का आपराधिक इतिहास
1-FIR NO- 123/2000 धारा 302/147/148/149 भादवि थाना बिलसण्डा वर्तमान थाना करेली जिला पीलीभीत उ0प्र0
2-FIR N0- 83/2024 U/S 302/34/120B/307 IPC बनाम सरबजीत सिह आदि ।

जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिन्टू पुत्र सतपाल सिंह का आपराधिक इतिहास
1-FIR NO-250/2011 धारा 302/201/364/504/506 IPC कोतवाली बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर
2-FIR N0- 436/2014 धारा 380/511/307/427 IPC व 4/25 A Act कोतवाली रुद्रपुर
3-FIR N0-149/2015 धारा 302/201 IPC थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश ।
4-FIR N0-2618/2006 धारा 379/411 IPC थाना रुद्रपुर
5-FIR N0-3449/2006 धारा 379/411 IPC थाना रुद्रपुर
6-FIR N0-4687/2006 धारा 379/411 IPC थाना रुद्रपुर
7-FIR N0-2738/2006 धारा 379 भादवि थाना बारादरी जिला बरेली उ0 प्र0
8-FIR N0-2479/2006 धारा 41/102 द0 प्र0 सं0 व 411/471/467/420 भादवि व 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना किच्छा
9-FIR N0-NIL /2006 धारा 41/102 द0 प्र0 सं0 व 411 भादवि थाना किच्छा
10-FIR N0-83/2024 धारा 302/34/120B/307 IPC थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर।

वांछित अभियुक्त सुल्तान सिह का आपराधिक इतिहास
1-FIR N0-1464 ए/2010 धारा 147/323/324 भादवि थाना बिलासपुर रामपुर उ0 प्र0
2-FIR N0-403/2008 धार 147/379/504/506 भादवि व 3(1)एससी/एसटी एक्ट थाना बिलासपुर उ0 प्र0
3-FIR N0-443/1996 धारा 307/506 भादवि थाना बिलासपुर रामपुर उ0 प्र0
4-FIR N0-1124/2005 धारा 467/468/471/420 भादवि थाना बिलासपुर रामपुर उ0 प्र
5-FIR N0-369/2008 धारा 147/148/307/323/504/506 भादवि थाना बिलासपुर रामपुर उ0 प्र0
6-FIR N0-494/2010 धारा 307/417/148/392/323 भादवि थाना बिलासपुर रामपुर उ0 प्र0
7-FIR N0-320/2011 धारा 147/323/506 भादवि थाना बिलासपुर रामपुर उ0 प्र0
8-FIR N0-18/2005 धारा 41/102 द0 प्र0 सं0 व 411/467/468/420/471 भादवि थाना बिलासपुर रामपुर उ0 प्र0
9-FIR N0-14/2005 धारा 41/102 द0 प्र0 सं0 व 411/467/468/420/471/120B भादवि थाना भोट रामपुर उ0 प्र0
10-FIR N0-18/2005 धारा 41/102 द0 प्र0 सं0 व 411 भादवि थाना भोट रामपुर उ0 प्र0
11-FIR N0-83/2024 धारा 302/307/34/120B भादवि थाना नानकमत्ता जिला उधम सिह नगर

वांछित अभियुक्त(शूटर) सरवजीत सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी ग्राम मियांविड थाना तरन तारण पंजाब का आपराधिक इतिहास
1-FIR NO- 22/2006 U/S 364A IPC- थाना वैरोवाल
2-FIR NO- 144/2007 U/S 365/120B IPC- थाना आदमपुर
3-FIR NO- 243/201 U/S 395/397/412/216A IPC, 7 C.P.A. ACT- थाना पुआड़ा बिहार
4-FIR NO- 81/2012 U/S 25 Arms Act- थाना वैरोवाल
5-FIR NO- 82/2012 U/S 22/61/85 NDPS Act- थाना वैरोवाल
6-FIR NO- 144/2014 U/S 22/61/85 NDPS Act- थाना वैरोवाल
7-FIR NO- 244/2015 U/S 379/411 IPC, 25 Arms Act – थाना जंडिआला गुरू
8-FIR NO- 31/2016 U/S 22 NDPS Act- थाना तरसिक्का
9-FIR NO- 09/2019 U/S 174A IPC – थाना वैरोवाल
10-FIR NO- 15/2021 U/S 25/27 Arms Act- थाना वैरोवाल
11-FIR NO- 86/2021 U/S 336/506/34 IPC- थाना वैरोवाल
12-FIR NO- 103/2023 धारा 323/324/452/148/149 IPC, 25/27 A. ACT- थाना वैरोवाल
13- FIR NO- 243/2011 धारा 395/397/412 IPC- थाना पुवांया, शाहजहांपुर
14-FIR NO- 83/2024 धारा 302/120बी/34 IPC- थाना नानकमत्ता

Advertisement
Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. sklep

    April 14, 2024 at 5:24 pm

    Wow, amazing weblog structure! How long have you ever been running a blog for?
    you make blogging glance easy. The total look of your website
    is great, let alone the content! You can see similar here <a href="[Link deleted]internetowy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand

देहरादून में 27  जुलाई को बंद भी बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, डीएम ने छुट्टी काआदेश किया जारी।

Published

on

ब्रेकिंग देहरादून।

शनिवार को भी सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

देहरादून जनपद और नगर क्षेत्र में 27  जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल और शिक्षण संस्थान

भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया फैसला

डीएम देहरादून के दिशा निर्देश पर जारी हुए आदेश।

नगर मजिस्ट्रेट ने छुट्टी के आदेश किए जारी।

कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान रहेगें बंद।

Advertisement

मौसम विभाग ने भारी बारिश का जारी किया है अलर्ट।

Continue Reading

Uttarakhand

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने नवनिर्मित उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का किया भ्रमण,आगामी दिनों के पूर्वानुमान और तैयारियों के संबंध में ली जानकारी।

Published

on

देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को आईटी पार्क स्थित, नवनिर्मित उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का भ्रमण किया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने वर्तमान वर्षा की स्थिति, नदियों के जलस्तर, मार्गों की स्थिति और आगामी दिनों के पूर्वानुमान और तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।

राज्यपाल ने जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में आपदा घटनाओं, चारधाम यात्रा, प्रशासन की तत्परता, तैयारी, पूर्वानुमान और योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जिलाधिकारियों की सतर्कता, समन्वय और विभिन्न विभागों के एकीकरण की सराहना की।

उन्होंने रुद्रप्रयाग जिले की मोरकंडा नदी पर बने पैदल पुल के टूटने के बाद मद्यमहेश्वर में फंसे सौ से अधिक तीर्थयात्रियों की मदद कर रहे ग्राम प्रधान श्री बीर सिंह पंवार की प्रशंसा करते उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम प्रधान से बात कर उनके सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि उत्तराखंड के लोगों की सेवा, सहयोग और जिम्मेदार नागरिक के रूप में भूमिका की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, क्योंकि वे आपदा के समय योद्धा की तरह अपनी भूमिका निभाते हैं।

राज्यपाल ने उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन की देश-विदेश में प्रशंसा की, और कहा कि राज्य में आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण के कार्य पेशेवर ढंग से किए जा रहे हैं। मानसून के दौरान जिलाधिकारियों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है, और उन्होंने सभी जनपदों तथा विभागों की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया।

राज्यपाल ने यूएसडीएमए के कंट्रोल रूम से जारी होने वाली दैनिक रिपोर्ट की सराहना की, जिसमें राज्य की स्थिति और हालात की विस्तृत जानकारी होती है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीक की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और आपदा प्रबंधन के कार्यों का दस्तावेज़ीकरण करने के निर्देश दिए।

सिलक्यारा टनल रेस्क्यू अभियान की सराहना करते हुए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि इस अभियान ने उत्तराखंड के उत्कृष्ट आपदा प्रबंधन को विश्व पटल पर स्थापित किया।

अंत में, राज्यपाल ने यूएसडीएमए के अधिकारियों को तीन महीने के भीतर एक डैशबोर्ड बनाने के निर्देश दिए, जो आपदा प्रबंधन के राहत और बचाव कार्यों को संचालित करने और निर्णय लेने में सहायक होगा।

Advertisement

इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन सहित आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Uttarakhand

पेट्रोलिंग के दौरान आईटीबीपी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह के शहीद होने पर सीएम धामी ने जताया

Published

on

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाहौल स्पीति (हिमाचल प्रदेश) स्थित करग्युपा नाला के पास भारत-चीन सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान कर्तव्य पथ पर शहीद हुए देहरादून निवासी एवं आईटीबीपी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह की शहादत पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Continue Reading
Advertisement
Uttarakhand10 hours ago

देहरादून में 27  जुलाई को बंद भी बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, डीएम ने छुट्टी काआदेश किया जारी।

Uttarakhand12 hours ago

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने नवनिर्मित उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का किया भ्रमण,आगामी दिनों के पूर्वानुमान और तैयारियों के संबंध में ली जानकारी।

Uttarakhand12 hours ago

पेट्रोलिंग के दौरान आईटीबीपी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह के शहीद होने पर सीएम धामी ने जताया

Uttarakhand13 hours ago

उत्तराखंड: उच्च स्तर पर स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़ा उलटफेर, आदेश जारी। 

Uttarakhand13 hours ago

स्वास्थ्य विभाग को मिली स्थाई स्वास्थ्य महानिदेशक, उत्तराखंड शासन ने आदेश किया जारी।

Uttarakhand14 hours ago

बेटा बना हैवान: शराब के नशे में मां को लकड़ी से पीटकर मार डाला, किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा।

Uttarakhand16 hours ago

कावड़ियों के लिए देवदूत बनी एसडीआरएफ और जल पुलिस, नदी में डी डूब रहे 7 लोगों की बचाई जान।

Uttarakhand16 hours ago

कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जिसे हमें कभी भुला नही सकते: राज्यपाल गुरमीत सिंह।

Uttarakhand16 hours ago

शौर्य दिवस पर सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा, शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली धन राशि बढाई, वीरों को दी श्रद्धांजलि।

Uttarakhand17 hours ago

भारत-चीन सीमा पर पैट्रोलिंग के दौरान वीर गति को प्राप्त हुए आईटीबीपी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह, उत्तराखंड में शौक की लहर।

Uttarakhand17 hours ago

बालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से मकान के पीछे का हिस्सा भरभरा कर नदी में समाया, घरवालों ने भाग कर बचाई जान।

Uttarakhand18 hours ago

रुद्रपुर: श्रद्धापूर्वक मनाया गया शौर्य दिवस, डीएम उदयराज सिंह और एसएसपी मन्जूनाथ टीसी शहीद वीरों को दी श्रद्धांजली।

Uttarakhand18 hours ago

जिन जांबाजों ने भारत माता की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया है उनके परिवारों की देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य : डॉ. धन सिंह रावत

Uttarakhand18 hours ago

मदमहेश्वर मंदिर ट्रैक पर फंसे यात्रियों को निकलने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, नानूचट्टी में बनाया वैकल्पिक हैलीपैड।

Uttarakhand18 hours ago

केदारनाथ बचाव यात्रा: तीसरे दिन कांग्रेस ने झंडा फहराकर आगे की पदयात्रा की शुरू।

ब्रेकिंग न्यूज़4 years ago

23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..

ब्रेकिंग न्यूज़4 years ago

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..

Uttarakhand8 months ago

सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी। 

ब्रेकिंग न्यूज़4 years ago

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज…..

Uttar Pradesh4 years ago

उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….

ब्रेकिंग न्यूज़3 years ago

जानिए क्यों चढ़ाया जाता हैं शिवलिंग पर बेलपत्र, क्या है इससे जुडी मान्यताएं….

ब्रेकिंग न्यूज़4 years ago

भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…

ब्रेकिंग न्यूज़4 years ago

बड़ी खबर: दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी और सभी मुख्यमंत्री को लगेगा कोरोना का टीका….

Uttarakhand8 months ago

धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो

Uttarakhand9 months ago

देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।

Madhya Pradesh9 months ago

पूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल। 

ब्रेकिंग न्यूज़4 years ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिचड़ी मेले पर आज जारी करेंगे विशेष डाक कवर…..

Uttar Pradesh3 years ago

सीएम योगी ने कहा- आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की संकल्पना को साकार करेगा बजट…..

ब्रेकिंग न्यूज़3 years ago

उत्तराखंडः देहरादून समेत पांच जिलों में ओलावृष्टि की आशंका……

Delhi1 year ago

अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक प्रदेश की पहली हेली एंबुलेंस होगी शुरू

Uttarakhand6 months ago

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान हुआ बड़ा हादसा, गार्ड की बंदूक से गोली चलने से पीसीएस अधिकारी घायल।

Uttarakhand8 months ago

मंदिर में असामाजिक तत्व ने फेंका पत्थर, स्थानीय लोगों में आक्रोश,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई गतिविधियां।

Uttarakhand8 months ago

धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो

ब्रेकिंग न्यूज़8 months ago

Youtube Live News

Uttarakhand8 months ago

सिद्धबली बाबा के वार्षिक अनुष्ठान में देवता आखिर क्यों पिटा ?

Uttarakhand9 months ago

ध्यान गुफा को लेकर शिव भक्तों में उत्साह, ध्यान करने के लिए मिल रही एडवांस बुकिंग।

Rajasthan1 year ago

ब्रेकिंग: आज होगी धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर।

Rajasthan1 year ago

हल्द्वानी में आभार रैली में सीएम धामी ने की शिरकत, युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।

Rajasthan1 year ago

बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।

Rajasthan1 year ago

प्रदेश के सात जिलों में 24 घंटे के भीतर बारिश और बर्फ़बारी की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट।

Rajasthan1 year ago

चारधाम यात्रा के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से हों इसकी मण्डलायुक्त नियमित समीक्षा करें: सीएम धामी

Punjab1 year ago

उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत।

Delhi1 year ago

ग्रीन और ट्रिप कार्ड के जरिए बिना रुके यात्रा पर जा सकेंगे वाहन, चारधाम यात्रा पर आने से पहले पढ़ें यह जरूरी अपडेट।

Uttarakhand1 year ago

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड को दी बड़ी सौगात, सीएम धामी ने ट्वीट कर जताया आभार।

Uttar Pradesh1 year ago

रद्द हो सकती है उत्तराखंड लोग सेवा आयोग की एई और जेई भर्ती परीक्षा, पेपर लीक मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Advertisement
Uttarakhand6 months ago

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान हुआ बड़ा हादसा, गार्ड की बंदूक से गोली चलने से पीसीएस अधिकारी घायल।

Uttarakhand8 months ago

मंदिर में असामाजिक तत्व ने फेंका पत्थर, स्थानीय लोगों में आक्रोश,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई गतिविधियां।

Uttarakhand8 months ago

धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो

ब्रेकिंग न्यूज़8 months ago

Youtube Live News

Uttarakhand8 months ago

सिद्धबली बाबा के वार्षिक अनुष्ठान में देवता आखिर क्यों पिटा ?

Uttarakhand9 months ago

ध्यान गुफा को लेकर शिव भक्तों में उत्साह, ध्यान करने के लिए मिल रही एडवांस बुकिंग।

Rajasthan1 year ago

ब्रेकिंग: आज होगी धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर।

Rajasthan1 year ago

हल्द्वानी में आभार रैली में सीएम धामी ने की शिरकत, युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।

Rajasthan1 year ago

बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।

Rajasthan1 year ago

प्रदेश के सात जिलों में 24 घंटे के भीतर बारिश और बर्फ़बारी की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट।

Rajasthan1 year ago

चारधाम यात्रा के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से हों इसकी मण्डलायुक्त नियमित समीक्षा करें: सीएम धामी

Punjab1 year ago

उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत।

Delhi1 year ago

ग्रीन और ट्रिप कार्ड के जरिए बिना रुके यात्रा पर जा सकेंगे वाहन, चारधाम यात्रा पर आने से पहले पढ़ें यह जरूरी अपडेट।

Uttarakhand1 year ago

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड को दी बड़ी सौगात, सीएम धामी ने ट्वीट कर जताया आभार।

Uttar Pradesh1 year ago

रद्द हो सकती है उत्तराखंड लोग सेवा आयोग की एई और जेई भर्ती परीक्षा, पेपर लीक मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Uttarakhand10 hours ago

देहरादून में 27  जुलाई को बंद भी बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, डीएम ने छुट्टी काआदेश किया जारी।

Uttarakhand12 hours ago

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने नवनिर्मित उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का किया भ्रमण,आगामी दिनों के पूर्वानुमान और तैयारियों के संबंध में ली जानकारी।

Uttarakhand12 hours ago

पेट्रोलिंग के दौरान आईटीबीपी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह के शहीद होने पर सीएम धामी ने जताया

Uttarakhand13 hours ago

उत्तराखंड: उच्च स्तर पर स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़ा उलटफेर, आदेश जारी। 

Uttarakhand13 hours ago

स्वास्थ्य विभाग को मिली स्थाई स्वास्थ्य महानिदेशक, उत्तराखंड शासन ने आदेश किया जारी।

Uttarakhand14 hours ago

बेटा बना हैवान: शराब के नशे में मां को लकड़ी से पीटकर मार डाला, किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा।

Uttarakhand16 hours ago

कावड़ियों के लिए देवदूत बनी एसडीआरएफ और जल पुलिस, नदी में डी डूब रहे 7 लोगों की बचाई जान।

Uttarakhand16 hours ago

कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जिसे हमें कभी भुला नही सकते: राज्यपाल गुरमीत सिंह।

Uttarakhand16 hours ago

शौर्य दिवस पर सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा, शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली धन राशि बढाई, वीरों को दी श्रद्धांजलि।

Uttarakhand17 hours ago

भारत-चीन सीमा पर पैट्रोलिंग के दौरान वीर गति को प्राप्त हुए आईटीबीपी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह, उत्तराखंड में शौक की लहर।

Uttarakhand17 hours ago

बालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से मकान के पीछे का हिस्सा भरभरा कर नदी में समाया, घरवालों ने भाग कर बचाई जान।

Uttarakhand18 hours ago

रुद्रपुर: श्रद्धापूर्वक मनाया गया शौर्य दिवस, डीएम उदयराज सिंह और एसएसपी मन्जूनाथ टीसी शहीद वीरों को दी श्रद्धांजली।

Uttarakhand18 hours ago

जिन जांबाजों ने भारत माता की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया है उनके परिवारों की देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य : डॉ. धन सिंह रावत

Uttarakhand18 hours ago

मदमहेश्वर मंदिर ट्रैक पर फंसे यात्रियों को निकलने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, नानूचट्टी में बनाया वैकल्पिक हैलीपैड।

Uttarakhand18 hours ago

केदारनाथ बचाव यात्रा: तीसरे दिन कांग्रेस ने झंडा फहराकर आगे की पदयात्रा की शुरू।

Uttarakhand6 months ago

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान हुआ बड़ा हादसा, गार्ड की बंदूक से गोली चलने से पीसीएस अधिकारी घायल।

Uttarakhand8 months ago

मंदिर में असामाजिक तत्व ने फेंका पत्थर, स्थानीय लोगों में आक्रोश,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई गतिविधियां।

Uttarakhand8 months ago

धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो

ब्रेकिंग न्यूज़8 months ago

Youtube Live News

Uttarakhand8 months ago

सिद्धबली बाबा के वार्षिक अनुष्ठान में देवता आखिर क्यों पिटा ?

Uttarakhand9 months ago

ध्यान गुफा को लेकर शिव भक्तों में उत्साह, ध्यान करने के लिए मिल रही एडवांस बुकिंग।

Rajasthan1 year ago

ब्रेकिंग: आज होगी धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर।

Rajasthan1 year ago

हल्द्वानी में आभार रैली में सीएम धामी ने की शिरकत, युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।

Rajasthan1 year ago

बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।

Rajasthan1 year ago

प्रदेश के सात जिलों में 24 घंटे के भीतर बारिश और बर्फ़बारी की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट।

Rajasthan1 year ago

चारधाम यात्रा के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से हों इसकी मण्डलायुक्त नियमित समीक्षा करें: सीएम धामी

Punjab1 year ago

उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत।

Delhi1 year ago

ग्रीन और ट्रिप कार्ड के जरिए बिना रुके यात्रा पर जा सकेंगे वाहन, चारधाम यात्रा पर आने से पहले पढ़ें यह जरूरी अपडेट।

Uttarakhand1 year ago

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड को दी बड़ी सौगात, सीएम धामी ने ट्वीट कर जताया आभार।

Uttar Pradesh1 year ago

रद्द हो सकती है उत्तराखंड लोग सेवा आयोग की एई और जेई भर्ती परीक्षा, पेपर लीक मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Advertisement

Trending