Haridwar
देवभूमि रजत उत्सव का भव्य शुभारंभ, सांसद नरेश बंसल ने दीप-शंखनाद के साथ किया शुभारंम्भ

राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप जलाकर एवं शंखनाद के साथ शुभारंम्भ किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा उत्तराखण्ड।
राज्य ने 25 वर्षों मे कई उच्च मुकाम किये हैं हासिल।
देवभूमि रजत उत्सव के अवसर पर जनपद के राज्य आन्दोलनकारियों को किया गया सम्मानित।
कार्यक्रम में डिजिटल प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि द्वारा किया गया शुभारंभ।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत।

हरिद्वार: उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की ओर से रोड़ीबेलवाला पार्किंग स्थल में आयोजित तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यसभा संासद नरेश बंसल ने दीप जलाकर एवं शंखनाद ध्वनि के साथ किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य सांसद ने कहा कि राज्य आंदोलनकरियों के संघर्ष एवं बलिदान से हि उत्तराखण्ड राज्य हमें प्राप्त हुआ है तथा आज बडे हर्ष का विषय है कि उत्तराखण्ड राज्य अपने 25 वर्ष 09 नवम्बर को पूर्ण कर रहा है तथा इन 25 वर्षों में राज्य ने कई कई उच्च मुकाम हासिंल किए है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जिस समय उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ था उस समय समित संसाधनों में राज्य का कार्य शुरू किया गया था तथा आज प्रदेश भारत के अग्रीणीय राज्यों में सामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के गठन के बाद प्रेदश में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 08 मेडिकल कॉलेज खोले गये है, तथा सभी सड़को को ऑलवेदर रोड़ से जोड़ा गया है तथा ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाईन परि योजना का कार्य किया जा रहा है। जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाव मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में विगत चार वर्षों में 25 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरियां उपलब्ध करायी गयी है। हिमालयी राज्यों में वित्तीय प्रबन्धन में राज्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है कैपिटल इनकम में प्रतिव्यक्ति आय में वृद्वि हुई है अपराध तथा भ्रटाचार के विरूद्व सरकार जीरों टोरेन्स की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य देश का पहला राज्य है जिसने यूसीसी लागू करने तथा नकल विरोधी एवं भू-कानून को लागू किया है।

उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड प्रदेश के हर क्षेत्र में बेहत्तर ढ़ग से कार्य करते हुए विकास के आयाम की ऊचाई को छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ने कहा कि तिसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 4 प्रतिशत गरीबी कम हुई है तथा राज्य में पलायन भी रिवर्स हुआ है। उन्होंने कहा कि खनन नीति में केंद्र ने राज्य की प्रशंसा की तथा 100 करोड़ रूपये का पुरस्कार भी प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र में शामिल होगा तथा हर गाँव खुशहाल एवं विकसित हो इस विजन को साकार करने के लिए सभी को अपना सकारात्मक योगदान के सहयोग की आवश्यकता है इस अवसर पर राज्य सभा संसद द्वारा डिजिटल प्रर्दशनी का शुभारंभ किया तथा राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लगाये गये प्रर्दशनी स्टॉलों का भा अवलोकन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के आंदोलन में शामिल हुए आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें जगत सिंह रावत, जसवंत सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह बिष्ट, अंजू उपरेती, बीना नौटियाल, आशु बत्तर्वाल, भगवान जोशी, सुरेन्द्र सैनी, मदन गौड़, आंनद सैनी, साकेत वशिष्ठ, भीम सिंह रावत, रोहित तथा विषणुदत्त सेमवाल आदि सामिल है।

देवभूमि रजत उत्सव के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें जीपीएस 41, पीबीम्यू इंटर कॉलेज तथा गुरूकुल कांगड़ी के छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम में मेयर किरन जैसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा, विधयाक आदेश चौहान, नगर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डे, डीजी सूचना एवं अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा,दर्जा राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, शोभाराम प्रजापति सहित बीजेपी जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, अरविंद कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, एपीडी नलनीत घिल्डियाल सहित जनसमूह एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र –छात्राएं मौजूद रहे।
big news
पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर को पुलिस ने भेजा नोटिस, अंकिता हत्याकांड को लेकर साक्ष्य देने को कहा

Haridwar News : पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश की मुश्किलें बढ़ सकती है। बहादराबाद पुलिस ने सुरेश राठौर को नेटिस भेजा है। जिसमें उनसे अंकिता हत्याकांड को लेकर उनके वायरल हुए ऑडियो के बारे में साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है।
Table of Contents
पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर को पुलिस ने भेजा नोटिस
पूरे प्रदेश को हिलाकर रख देने वाले बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राजनीतिक घमासान मचा देने के बाद सुर्खियों में आए पूर्व भाजपा विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बहादराबाद पुलिस ने पूर्व विधायक को सोशल मीडिया पर अंकिता हत्याकांड को लेकर की गई चर्चा के संबंध में नोटिस जारी करते हुए साक्ष्य देने को कहा है।
आज बहादराबाद थाने में होना है पेश
पूर्व विधायक को शनिवार को बहादराबाद थाने में पेश होने की बात हरिद्वार पुलिस की तरफ से कही गई है। देर शाम बहादराबाद पुलिस नोटिस लेकर विधायक के मोहल्ला कड़च्छ स्थित घर पहुंची थी, लेकिन विधायक पूर्व विधायक घर पर नहीं मिले।
पिछले चार दिनों से बहुचर्चित Ankita murder case हत्याकांड को लेकर एक बार फिर से बीजेपी की राजनीति में भूचाल आ गया है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा करने वाली सहारनपुर निवासी महिला उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल कर सनसनी फैला दी है। पूर्व विधायक से बात कर रही अभिनेत्री की ऑडियो रिकॉर्डिंग में अंकित भंडारी हत्याकांड से कई वीवीआईपी का नाम साफ-साफ लिया जा रहा है।

यही नहीं प्रदेश के भी कई बड़े भाजपा नेताओं को इस हत्याकांड में जोड़ा जा रहा है। ये बातचीत पूर्व विधायक अपनी कथित पत्नी से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने से देश भर में फैल गया है। ऑडियो में भाजपा के कई नेताओं के नाम लिए जाने के बाद से प्रदेश में खलबली मच गई है।
जल्द ही उर्मिला सनावर को भी जारी किया सकता है नोटिस
सोशल मीडिया पर ऑडियो के लगातार वायरल होने के बाद इस संबंध में संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बहादराबाद थाने में पूर्व विधायक और उनकी कथित पत्नी उर्मिला के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने के आरोप में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। बहादराबाद पुलिस ने इस मामले को लेकर अब कमर कस ली है।
विवेचनाधिकारी थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने शुक्रवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर को नोटिस जारी करते हुए शनिवार की सुबह बहादराबाद थाने में पेश होने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि Ankita murder case प्रकरण के लिए को लेकर पूर्व विधायक पर शिकंजा कसा जा सकता है। इधर बहादराबाद पुलिस जल्द अभिनेत्री उर्मिला सनावर को भी नोटिस जारी करने की तैयारी में है।
big news
पुलिस पर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करने वाले गिरफ्तार, 26 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा

Haridwar News : हरिद्वार में पुलिस पर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को 26 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को हरिद्वार के ही खानपुर के दबोचा है।
Table of Contents
हरिद्वार में पुलिस पर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करने वाले गिरफ्तार
हरिद्वार से बीते दिनों चौंका देने वाली खबर (Haridwar News) सामने आई थी। जहां दो बदमाशों ने पुलिस की वैन पर फायरिंग की थी। इस दौरान पुलिस कस्टडी में कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को दो गोलियां लगी थी। इसके साथ ही दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने 26 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
26 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा
एसएसपी ने घटना का खुलासा कर दिया है, दोनों मेरठ के बदमाश विनय त्यागी को मारने की फिराक में थे। जैसे ही पुलिस विनय को लेकर लक्सर फ्लाईओवर पर पहुंची तो इन्होंने कई राउंड फायरिंग की। मुठभेड़ से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें बदमाश ताबड़तोड़ फायर करते दिख रहे थे। फायरिंग करने के बाद दोनों ही बाइक से फरार हो गए थे।

खानपुर से पकड़े गए दोनों आरोपी
गुरुवार शाम को पुलिस ने खानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव से दोनों आरोपियों को दबोचा। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के मुताबिक फिलहाल दोनों को थाने में रखा गया है। पूछताछ में दोनों ने ये भी बताया है कि आखिर ये विनय को मारने क्यों आए थे ?
एम्स ऋषिकेश में भर्ती विनय त्यागी की हालत बेहद गंभीर है। अभी वa वेंटिलेटर पर है। एम्स के पीआरओ शीलॉय मोहंती ने बताया कि बुधवार रात ऑपरेशन कर उसके सीने से दो गोलियां निकाली गई थीं, डॉक्टरों की टीम उसके उपचार में जुटी हुई है।
big news
उत्तराखंड में यहां पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिगं, पेशी पर जा रहे कुख्यात बदमाश को लगी 2 गोलियां

Haridwar News : उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कुछ बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिगं कर दी। इस दौरान रुड़की कारागार से पेशी के लिए लक्सर ले जाए जा रहे कुख्यात बदमाश को तीन गोलियां लगी हैं।
Table of Contents
पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिगं से हड़ंकप
Haridwar से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रुड़की कारागार से पेशी के लिए लक्सर ले जाए जा रहे कुख्यात बदमाश विनय त्यागी पर उस वक्त गोलियों की बौछार हो गई, जब पुलिस वाहन लक्सर क्षेत्र से गुजर रहा था। पुलिस की गाड़ी पर अचानक हुई इस अंधाधुंध फायरिंग ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।
पेशी पर जा रहे कुख्यात बदमाश को लगी 2 गोलियां
मिली जानकारी के मुताबिक हमले में कुख्यात बदमाश विनय त्यागी को दो गोलियां लगीं। जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी जाम में फंसी थी इसी दौरान हमला किया गया।

हमले ने उठाए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठे थे और जैसे ही पुलिस वाहन नजदीक आया, अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाबी सतर्कता के चलते कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। लेकिन इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। Haridwar में जिले की नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सीमावर्ती इलाकों में हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये हमला पूरी तरह सुनियोजित प्रतीत हो रहा है और जल्द ही इस सनसनीखेज वारदात से पर्दा उठाने का दावा किया गया है।
Crime20 hours agoDEHRADUN : घर से भगाकर किशोरी को सहारनपुर ले गया आरोपी, दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज
big news16 hours agoदेहरादून की सड़कों पर जल्द होगी आधुनिक EV बसों की एंट्री, FREE में ट्रंसपोर्ट कर सकेंगे ये लोग…
Uttarakhand15 hours agoDehradun : कांग्रेस ने एसएसपी को सौंपा शिकायत पत्र, 5 दिनों में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी !
big news19 hours agoअंकिता भंडारी हत्याकांड : कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, निष्पक्ष जांच की मांग उठाई
Uttarakhand15 hours agoटिहरी झील के चारों तरफ प्रस्तावित रिंग रोड़ पर ग्रामीणों का विरोध, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी





































