big news
IMA की पासिंग आउट परेड आज, देहरादून में रूट रहेंगे डायवर्ट, प्लान देखकर ही घर से निकलें बाहर

IMA POP : आज देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड है। आज देश को 491 जाबांज ऑफिसर्स मिलने जा रहे हैं। आईएमए की पीओपी के चलते देहरादून में रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसलिए आज घर से बाहर निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक प्लान जरूर पढ़ लें।
Table of Contents
IMA POP आज, देश को मिलेंगे 491 जाबांज ऑफिसर्स
आज देहरादून स्थित आईएमए में पासिंग आउट परेड (IMA POP) है। यानी आईएम से ऑफिसर्स कैडेट्स का एक और बैच पास आउट होने जा रहा है। आज भारतीय सेना को 491 जाबांज ऑफिसर्स मिलने जा रहे हैं। सबसे खास बात ये है कि इस दौरान खुद सेना प्रमुख भी रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में पास आउट होने वाले ऑफिसर्स कैडेट्स के साथ मौजूद रहेंगे।
IMA POP के चलते देहरादून में डायवर्ट रहेंगे रूट
आज आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट रहेगा। इसके लिए देहरादून पुलिस ने यातायात प्लान भी जारी किया है। जो कि पासिंग आउट परेड के दौरान यानी सुबह साढ़ें पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा।
आज प्लान देखकर ही निकलें बाहर
1. परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
2. बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा।
3.प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले छोटे वाहनों को प्रेमनगर चौक से एमटी गेट से अन्दर मीठी बेरी गेट से रांघडवाला से शहर की ओर भेजा किया जाएगा।
4. सेलाकुई और भाऊवाला से आने वाले समस्त भारी वाहनों वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।
5. देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।
big news
होमगार्ड वर्दी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, सीएम धामी के आदेश के बाद DIG निलंबित

Uttarakhand News : होमगार्ड वर्दी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर DIG अमिताभ श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है।
Table of Contents
होमगार्ड वर्दी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई
सीएम धामी ने होमगार्ड्स और नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़े घोटाले में संलिप्त पाए जाने पर निदेशक होमगार्ड (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मामले की जांच के लिए संयुक्त जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी के आदेश के बाद DIG निलंबित
प्रकरण वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान होमगार्ड्स के लिए वर्दी सामग्री की खरीद प्रक्रिया से जुड़ा है, जिसमें टेंडर प्रक्रिया में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सामने आए थे।

महानिदेशक, होमगार्ड्स और नागरिक सुरक्षा, देहरादून की ओर से शासन को भेजी गई रिपोर्ट में टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता के अभाव और नियमों के उल्लंघन की बात सामने आई। महादिनदेशक की संतुति पर सीएम धामी ने डिप्टी कमांडेंट को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए संयुक्त जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।
भ्रष्ट आचरण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त – सीएम धामी
सीएम धामी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर अनियमितता या भ्रष्ट आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
big news
बड़ी खबर – कल इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल, आदेश हुआ जारी

Dehradun News – कल देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल, इस वजह से लिया गया फैसला
Dehradun News – देहरादून में कल सभी स्कूल बंद रहेंगे। खराब मौसम के चलते ये। फैसला लिया गया है।
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट ली और शुक्रवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। जहां एक ओर पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हुई तो वहीं मैदानी इलाकों में भी झमाझम बारिश देखने को मिली।
बारिश के कारण देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल
देहरादून में बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए 24 जनवरी को स्कूलों में एक दिन के अवकाश की घोषणा की गई है।

big news
देहरादून में दीवार तोड़कर घर में घुसा तेज रफ्तार वाहन, टक्कर से घर में बैठी डेढ़ साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

Dehradun News : राजधानी देहरादून से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार वाहन दीवार तोड़कर घर के अंदर घुस गया। वाहन की टक्कर से घर के अंदर बैठी डेढ़ साल की मासूम की मौत हो गई।
Table of Contents
देहरादून में दीवार तोड़कर घर में घुसा तेज रफ्तार वाहन
देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में एक तेज रफ्तार वाहन दीवार तोड़कर घर में घुस गया। इस हादसे में डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे अपने घर के अंदर बैठे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन उनके घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया।
टक्कर से घर में बैठी डेढ़ साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
वाहन ने डेढ़ वर्षीय बच्ची ताशी गुप्ता और वेदांश (16) को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बच्चे घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने डेढ़ साल की ताशी गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
जीप चालक है स्थानीय भाजपा नेता का भतीजा
मिली जानकारी के मुताबिक जीप चालक स्थानीय भाजपा नेता का भतीजा बताया जा रहा है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है जबकि आरोपी चालक मौके से फरार है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाल रहा है कि बच्ची के पिता इंजीनियर हैं और वो अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।
Cricket6 hours agoगुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला, संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स…
Uttarakhand6 hours agoउत्तराखंड में भारी बारिश ओर बर्फ़बारी का अलर्ट, इन जिलों में आज रहेंगे स्कूल बंद
Uttarakhand4 hours agoरेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 28 से 31 जनवरी के बीच ये ट्रेन्स हुई कैंसिल
Chamoli1 hour agoचमोली जिले में स्कूली छात्रों पर सरिया से हमला, एक के सिर पर आए 14 टांके
Cricket6 hours agoसाउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 आज , वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के लिए बड़ी परीक्षा…
Roorkee4 hours agoरूड़की में बच्चों के गेम को लेकर विवाद, फावड़े, लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
National3 hours agoUGC Act 2026 में बड़े बदलाव के बाद देशभर में बहस तेज, नए नियमों को लेकर उठा रहा विवाद…
Rudraprayag1 minute agoगुप्तकाशी में महिला की करंट लगने से मौत, पेड़ से पत्तियां काटते वक्त हुआ हादसा









































