big news
Pithoragarh : में महिला की गुमशुदगी का खुला राज, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Pithoragarh : पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के राजस्व क्षेत्र कालासिला से सितंबर को लापता हुई महिला सुनीता देवी की गुमशुदगी का पर्दाफाश हो गया है। ये मामला केवल गुमशुदगी का ना होकर अब हत्या का हो गया है। पुलिस ने इस मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है।
Pithoragarh के बेरीनाग में गुमशुदा महिला की प्रेमी ने की हत्या
पिथौरागढ़ में सितंबर महीने में सुनीता देवी के अचानक लापता हो जाने का मामला सामने आया है। महिला के ससुर ने बहादुर राम निवासी दङमेत कमदिना द्वारा अपनी बहू सुनीता देवी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद से ही पुलिस माममले की जांच में जुटी हुई थी। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे। लेकिन पुलिस ने अब जो खुलासा किया है उस से हर कोई हैरान है।
पहले किया अपहरण फिर नदी में दे दिया धक्का
ममाले की जांच में सामने आया कि गुमशुदा सुनीता देवी को विजय प्रसाद निवासी ग्राम किसमिला, थाना कपकोट जिला बागेश्वर के संपर्क में होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने विजय प्रकाश से पूछताछ शुरू की। जिसमें पाया कि आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर शादी करने के बहाने से सुनीता का अपहरण किया गया। इससे पहले भी अभियुक्त विजय प्रसाद द्वारा सुनीता देवी को बहला- फुसलाकर अपने साथ ले जाकर घुमाने व अपने घर लाने की पुष्टि हुई।
प्रेमी ने परिजनों के साथ मिलकर की हत्या
बताया जा रहा है कि मृतका अक्सर अपने प्रेमी से मिलने के लिए जाया करती थी। कई बार तो वो उसके घर भी पहुंच जाती थी। इस घटना से नाराज़ होकर विजय प्रसाद के परिजनों द्वारा प्लान बनाकर गुमशुदा सुनीता देवी को रामगंगा नदी में फेंक कर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने आरोपी विजय प्रसाद पुत्र रमेश राम उम्र 22 वर्ष, रमेश राम पुत्र अनीराम उम्र 42 वर्ष, हरीश राम पुत्र करम राम उम्र 43 वर्ष और बलवंत राम उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर रामगंगा नदी से गुमशुदा सुनीता देवी का बैग, फोटो, एक स्वेटर और दुपट्टा बरामद किया गया है। हालांकि गुमशुदा का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।
big news
Uttarakhand BJP ने की इस जिले के मोर्चा अध्यक्षों के नाम की घोषणा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Uttarakhand : भारतीय जनता पार्टी अपने संगठनात्मक ढांचे को और सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। BJP ने ऋषिकेश जिले के मोर्चा अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है।
Table of Contents
Uttarakhand BJP ने की ऋषिकेश के मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा
Uttarakhand BJP ने ऋषिकेश जिले में विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। इन नियुक्तियों का उद्देश्य जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति से सभी के नामों पर मुहर लगी है।

big news
खटीमा में दो गुटों में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी से इलाके में हड़कंप, एक युवक की मौत

Khatima News : खटीमा में बीती रात रोडवेज बस स्टेशन में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। जिस कारण इलाके में हड़कंप मच गया। युवकों के बीच हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Table of Contents
Khatima में दो गुटों में खूनी संघर्ष से हड़कंप
खटीमा से हैरान कर देने वाली खबर (Khatima News) सामने आ रही है। में देर रात रोडवेज स्टेशन के बाद दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। ये संघर्ष इतना बढ़ा कि एक युवक की इसमें मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस स्टेशन के बाद रात करीब 10 बजे कुछ युवकों में बहस हुई और फिर अचानक उनमें चाकूबाजी शुरू हो गई जिस से इलाके में हड़कंप मच गया।
खटीमा में एक युवक की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान तुषार शर्मा (24) के रूप में हुई है। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर सभी युवक मौके से फरार हो गए। घटना के बाद खटीमा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट चुकी है।
आपसी रंजिश घटना के पीछे की बताई जा रही है वजह
घायल युवकों की पहचान सलमान और अभय के रूप में हुई है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को प्रथामिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां सलमान की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के पीछे युवकों की आपसी रंजिश बताई जा रही है।
big news
IMA की पासिंग आउट परेड आज, देहरादून में रूट रहेंगे डायवर्ट, प्लान देखकर ही घर से निकलें बाहर

IMA POP : आज देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड है। आज देश को 491 जाबांज ऑफिसर्स मिलने जा रहे हैं। आईएमए की पीओपी के चलते देहरादून में रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसलिए आज घर से बाहर निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक प्लान जरूर पढ़ लें।
Table of Contents
IMA POP आज, देश को मिलेंगे 491 जाबांज ऑफिसर्स
आज देहरादून स्थित आईएमए में पासिंग आउट परेड (IMA POP) है। यानी आईएम से ऑफिसर्स कैडेट्स का एक और बैच पास आउट होने जा रहा है। आज भारतीय सेना को 491 जाबांज ऑफिसर्स मिलने जा रहे हैं। सबसे खास बात ये है कि इस दौरान खुद सेना प्रमुख भी रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में पास आउट होने वाले ऑफिसर्स कैडेट्स के साथ मौजूद रहेंगे।
IMA POP के चलते देहरादून में डायवर्ट रहेंगे रूट
आज आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट रहेगा। इसके लिए देहरादून पुलिस ने यातायात प्लान भी जारी किया है। जो कि पासिंग आउट परेड के दौरान यानी सुबह साढ़ें पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा।
आज प्लान देखकर ही निकलें बाहर
1. परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
2. बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा।
3.प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले छोटे वाहनों को प्रेमनगर चौक से एमटी गेट से अन्दर मीठी बेरी गेट से रांघडवाला से शहर की ओर भेजा किया जाएगा।
4. सेलाकुई और भाऊवाला से आने वाले समस्त भारी वाहनों वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।
5. देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।
Dehradun21 hours agoउत्तराखंड में मिलावटखोरी के खिलाफ एक्शन में खाद्य सुरक्षा विभाग, देहरादून की पाम सिटी में चलाया विशेष अभियान
Breakingnews20 hours agoउत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर, आईपीएस अधिकारियों के हुए बंपर तबादले, देखें लिस्ट
Dehradun1 hour agodehradun weather : देहरादून में बादलों के साथ हुई दिन की शुरूआत, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
big news3 hours agoखटीमा में दो गुटों में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी से इलाके में हड़कंप, एक युवक की मौत
big news4 hours agoIMA की पासिंग आउट परेड आज, देहरादून में रूट रहेंगे डायवर्ट, प्लान देखकर ही घर से निकलें बाहर
Uttarakhand20 hours agoउत्तरकाशी में पेड़ों के कटान को लेकर बड़ा फैसला, रक्षा सूत्र बांधने का दिखा असर
Uttarakhand21 hours agoसीएम धामी की नैनीताल को सौगात, 112 करोड़ की 17 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
Cricket2 hours agoADKR vs DC Dream11 Prediction | ILT20 2025-26, 13वां मैच




































