Uttarakhand
प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित यात्रा के लिए उत्तराखण्ड में भव्य आयोजन की तैयारी, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर जोर….

उत्तरकाशी : उत्तराखण्ड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित हर्षिल-मुखबा यात्रा को भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। शासन-प्रशासन ने कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए व्यापक योजना बनाई है, ताकि प्रधानमंत्री का दौरा सफल और स्मरणीय बने।
आज सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल, विनय शंकर पांडेय, सचिव प्रोटोकॉल विनोद कुमार सुमन, आईजी गढ़वाल मंडल राजीव स्वरूप ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हर्षिल से लेकर मुखबा तक सभी तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श किया।

भव्य आयोजन की तैयारी पर जोर
स्थलीय निरीक्षण के दौरान विनय शंकर पांडेय ने प्रधानमंत्री के स्वागत से लेकर प्रस्थान तक के सभी कार्यक्रमों को मिनट-टू-मिनट तय करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित सभी व्यवस्थाएं भव्य, त्रुटिरहित और समय पर पूरी होनी चाहिए। इस यात्रा के दौरान क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपराओं और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
मुखबा में गंगा मंदिर के दर्शन-पूजन और हर्षिल में प्रस्तावित कार्यक्रम के दूरदर्शन के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा, मीडिया कर्मियों के लिए भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लिए गए।

सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं की समीक्षा
हर्षिल में कार्यक्रम स्थल के विभिन्न पहलुओं पर भी गहन चर्चा की गई। सीटिंग प्लान, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, बिजली और पेयजल आपूर्ति, टॉयलेट एवं सफाई व्यवस्थाओं पर विचार करते हुए अधिकारियों को इन सभी मुद्दों पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।
विनोद कुमार सुमन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए तय प्रोटोकॉल और ब्लूबुक में निर्धारित व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर हेलीपैड, मुखबा और हर्षिल तक सभी व्यवस्थाओं में तय मानकों का पालन किया जाए। उन्होंने हर्षिल के कार्यक्रम स्थल पर अधिक लोगों को व्यवस्थित करने के लिए सिटिंग प्लान में बदलाव का सुझाव भी दिया, जिसके लिए जर्मन हैंगर का आकार बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया।

सुरक्षा प्रबंधों की विशेष निगरानी
आईजी राजीव स्वरूप ने सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, मूवमेंट और यातायात प्लान की समीक्षा की। उन्होंने हर्षिल में कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश और निकास की उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा के दौरान किए जा रहे इन व्यापक प्रबंधों से यह स्पष्ट है कि उत्तराखण्ड सरकार इस अवसर को पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के रूप में बड़ी सफलता मान रही है।
Uttarakhand
उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी, 28 जनवरी को इस जिले में रहेंगे स्कूल बंद…

Uttarakhand School Closed: उधम सिंह नगर जिले में कल सभी विद्यालयों में रहेगा एकदिवसीय अवकाश
मुख्य बिंदु
Uttarakhand School Closed: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और बर्फ़बारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था . जिसके बाद बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उधम सिंह नगर जिले में सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा. जबकि, 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा की तयारी कर रहे छात्रों की कक्षाओं के संचालन के लिए अनुमति लेनी होगी.
ये भी पढ़ें – उत्तराखंड में भारी बारिश ओर बर्फ़बारी का अलर्ट, इन जिलों में आज रहेंगे स्कूल बंद
उधम सिंह नगर में कल रहेंगे स्कूल बंद
कल 28 जनवरी २०२६ को उधम सिंह नगर के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों समेत कक्षा 1 से लेकर 12 वीं के समस्त शासकीय और निजी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी ने शासनादेश जारी कर सूचना दी कि कल जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा.

आदेश का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई
इसके आलावा यदि कोई विद्यालय 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए कक्षाएं संचालित करना चाहते हैं तो उन्हें पूर्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेनी होगी . बिना अनुमति आदेश का पालन न करने पर सकहत कारवाई की जाएगी.
Rudraprayag
गुप्तकाशी में महिला की करंट लगने से मौत, पेड़ से पत्तियां काटते वक्त हुआ हादसा

Rudraprayag: केदारघाटी के नाला गाँव में महिला की करंट लगने से हुई मौत
मुख्य बिंदु
रुद्रप्रयाग (Rudraprayag): उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी से एक महिला की करंट लगने से मौत की दुखद खबर समाने आई है. हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपने मवेशियों के चारे के लिए पेड़ से पत्तियां काट रही थी .
रुद्रप्रयाग में केदारघाटी के नाला गाँव में महिला को लगा करंट
जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी में गुप्तकाशी नगर पंचायत से सटे गाँव नाला में एक महिला अपने मवेशियों के चारे के लिए पेड से पत्तियां काट रही थी. उसी वक्त पेड़ की टहनी के पास हाईवोल्टेज लाइन के संपर्क में आने से महिला पेड़ पर ही अचेत अवस्था में लटक गई . हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई .
ये भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग : बर्फ़बारी न होने से औषधीय पौधों पर मंडरा रहा संकट, भेड़-बकरी पालकों के सामने भी समस्याएं
करंट लगने से महिला की हुई मौत
आनन-फानन में आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी . जिसके बाद गुप्तकाशी पुलिस, बिजली विभाग और SDRF की टीमें मौके पर पहुंची. सबसे पहले विद्युत आपूर्ति बंद करके महिला को पेड़ से उतारकर हॉस्पिटल भेजा गया, जहाँ पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसे में मृत महिला की पहचान
- बिनीता देवी पत्नी कुशलानंद तिवारी, निवासी- नाला, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग
घटना के बाद से परिजनों में मातम
घटना के बाद पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है . वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है . घटना के बाद से पूरी केदार घटी में शोक की लहर है .
ये भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग पुलिस ने दो गुमशुदा महिलाओं को किया बरामद, पिछले साल 21 महिलाऐं हुई थी लापता
Chamoli
चमोली जिले में स्कूली छात्रों पर सरिया से हमला, एक के सिर पर आए 14 टांके

Chamoli: गणतंत्र दिवस परेड से घर लौट रहे छात्रों पर गंभीर हमला, दो छात्र हुए घायल
मुख्य बिंदु
चमोली (Chamoli): देवभूमि उत्तराखंड को एक शांत पहाड़ी राज्य के रूप में जाना जाता है. मगर अब यहाँ पर पहाड़ी जिलों में भी लगातार अपराधिक घटनाएँ बदती जा रही हैं . ताजा मामला चमोली जिले से सामने आया है . जहाँ पर पीपलकोटी में दो स्कूली छात्रों पर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से हमला किया .
पढ़ें ये भी – देहरादून में दीवार तोड़कर घर में घुसा तेज रफ्तार वाहन, टक्कर से घर में बैठी डेढ़ साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
चमोली जिले में स्कूली छात्रों पर गंभीर हमला
दरअसल, पूरा मामला चमोली जिले के पीपलकोटि से सामने आया है . जहाँ पर स्कूल की छुट्टी होने पर घर जा रहे दो छात्रों पर रस्ते में कुछ युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया .जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी में पढ़ते हैं जो गणतंत्र दिवस परेड के बाद घर जा रहे थे. रास्ते में पीपलकोटी ग्रेफ कैंप के पास कुछ युवकों ने छात्रों पर जानलेवा हमला किया .
हमले में एक के सिर पर चोट लगने से 14 टांके
हमले के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल पहुंचाया. दोनों छात्रों के सिर पर गहरी चोट आई है. एक छात्र के सर पर गंभीर चोट आने से 14 टांके लगे हैं . दोनों छात्रों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है . लेकिन घटना ने माता-पिता की टेंशन बढ़ा दी है .
पढ़ें ये भी – चमोली में अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे गिरी कार, दर्दनाक हादसे में चालक की मौत
परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की
साथ ही मामले में छात्रों के परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है. जिसमें तीन लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं . परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही परिजनों ने इस तरह की घटना को लेकर चिंता जताई है.
पुलिस ने दोनों छात्रों के बयान दर्ज कर लिए हैं. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.“- पूनम खत्री, रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी पीपलकोटी
Cricket10 hours agoगुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला, संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स…
Uttarakhand10 hours agoउत्तराखंड में भारी बारिश ओर बर्फ़बारी का अलर्ट, इन जिलों में आज रहेंगे स्कूल बंद
Cricket10 hours agoसाउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 आज , वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के लिए बड़ी परीक्षा…
Chamoli5 hours agoचमोली जिले में स्कूली छात्रों पर सरिया से हमला, एक के सिर पर आए 14 टांके
Uttarakhand8 hours agoरेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 28 से 31 जनवरी के बीच ये ट्रेन्स हुई कैंसिल
Roorkee9 hours agoरूड़की में बच्चों के गेम को लेकर विवाद, फावड़े, लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Rudraprayag4 hours agoगुप्तकाशी में महिला की करंट लगने से मौत, पेड़ से पत्तियां काटते वक्त हुआ हादसा
Uttarakhand2 hours agoउत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी, 28 जनवरी को इस जिले में रहेंगे स्कूल बंद…





































