Rishikesh
RISHIKESH: अब ड्रोन से मच्छरों पर हमला होगा, एम्स की नई पहल से मच्छर जनित रोगों पर लगेगी रोक…

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने मच्छरों पर हमला करने के लिए एक नई तकनीक का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। टेली मेडिसिन विभाग ने गंदगी वाले क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए दवाइयों का छिड़काव करने का कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत एम्स ने विजुअल लाइन ऑफ साइट (वीएलओएस) तकनीक से ड्रोन सेवा शुरू की है, जो मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण रखेगी।
यह योजना खासतौर पर उन इलाकों में लागू होगी जहां मच्छरों की अधिकता है और गंदगी के कारण गंभीर बीमारियों का खतरा है। एम्स के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर यूज ऑफ ड्रोन इन मेडिसिन ने यह योजना फरवरी 2024 से शुरू की है। इसके अंतर्गत ड्रोन के माध्यम से दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों में मच्छर जनित रोगों को नियंत्रित किया जा सकेगा।
इस सेवा के तहत अब तक 162 से अधिक ड्रोन उड़ानें हो चुकी हैं। दूरस्थ क्षेत्रों से ब्लड सैंपल्स एम्स भेजे गए हैं और टीबी व अन्य बीमारियों की दवाइयां इन क्षेत्रों में भेजी गई हैं। एम्स के नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र गैरोला ने बताया कि इस सेवा को अब अस्पतालों के रूटीन ओपीडी से जोड़ने की योजना है। इसके जरिए दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को एम्स के चिकित्सकों से टेलीमेडिसिन के माध्यम से परामर्श मिलेगा और आवश्यक दवाइयां ड्रोन से भेजी जाएंगी।
एम्स की ड्रोन सेवा को हब एंड स्पोक मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा। एम्स हब के रूप में कार्य करेगा और अन्य स्वास्थ्य केंद्र स्पोक के रूप में एम्स से जुड़ेंगे। इस मॉडल के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाया जाएगा, जिनमें टिहरी के फकोट, पिल्खी और यमकेश्वर जैसे इलाके शामिल हैं।
एम्स की ड्रोन मेडिकल सेवा का मॉडल अब तक देशभर में सफल साबित हुआ है। इस सेवा को विभिन्न प्रमुख जर्नल्स में प्रकाशित किया गया है, जिसमें Journal of Family Medicine and Primary Care India और Journal of Community Health शामिल हैं।
#Dronetechnology, #Mosquitobornediseases, #AIIMS, #VisualLineofSight, #Telemedicine
Rishikesh
उत्तराखंड: फैशन शो ऑडिशन में हुआ बवाल, हिंदू रक्षा संगठन ने जताई आपत्ति!

ऋषिकेश: देहरादून रोड स्थित एक होटल में दिवाली मेले की तैयारी के तहत चल रहे फैशन शो ऑडिशन पर हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध जताया। ऑडिशन में वेस्टर्न परिधान में युवतियां रैंप वॉक कर रही थीं..जिससे संगठन के सदस्यों को आपत्ति हुई। उन्होंने इसे संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ बताया और कार्यक्रम को तत्काल बंद करने की मांग की।
इस दौरान आयोजकों और हिंदू रक्षा संगठन के सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई..जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को देखते हुए आयोजकों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर विवाद शांत कराया।
हिंदू रक्षा संगठन के अध्यक्ष राघवेंद्र ने कहा कि यह तीर्थनगरी है यहां छोटे कपड़ों में युवतियों का रैंप वॉक करवाना हमारी संस्कृति के खिलाफ है। वहीं क्लब अध्यक्ष पंकज चंदानी ने विरोध को निराधार बताया और कहा कि यह केवल एक फैशन शो का ऑडिशन था।
इसी बीच ऋषिकेश में भी मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता के ऑडिशन को लेकर हंगामा हुआ। हिंदू शक्ति संगठन के अध्यक्ष राजू भटनागर ने ऑडिशन रोकने की मांग की और युवतियों को घर लौटने को कहा। आयोजकों और युवतियों ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यदि उनके अभिभावकों को कोई आपत्ति नहीं तो ये विरोध क्यों किया जा रहा है।
Dehradun
ऋषिकेश में 27 सितंबर से गंगा में राफ्टिंग शुरू, पर्यटन विभाग ने दी हरी झंडी

ऋषिकेश: रोमांच प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। कौड़ियाला-मुनिकीरेती इको टूरिज्म जोन में गंगा नदी में 27 सितंबर से राफ्टिंग शुरू होने जा रही है। पर्यटन विभाग की टेक्निकल टीम और प्रशिक्षित गाइडों ने गंगा में रेकी रन कर सुरक्षा की पुष्टि करते हुए प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी है। राफ्टिंग कंपनियों के संचालक और गाइड भी नई सीजन की शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं।
गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति के सचिव जसपाल चौहान ने बताया कि भारी बारिश के कारण पिछले ढाई महीने से राफ्टिंग बंद थी। मानसून में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ था…लेकिन अब बारिश रुकने से जलस्तर सामान्य हो गया है। टेक्निकल टीम ने मरीन ड्राइव से मुनिकीरेती तक गंगा में रेकी रन कर सभी सुरक्षा मानकों की जांच की और सुरक्षित राफ्टिंग की रिपोर्ट तैयार की है। वर्तमान में गंगा का जलस्तर 338 मीटर के आसपास है।
जसपाल चौहान ने कहा कि अब पर्यटक उदास नहीं होंगे उन्हें फिर से गंगा की लहरों पर रोमांच का मजा मिलेगा। ऋषिकेश में हर सीजन लाखों पर्यटक राफ्टिंग का आनंद लेने आते हैं, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है। राफ्टिंग क्षेत्र के कई परिवार इसी व्यवसाय पर निर्भर हैं।
ऋषिकेश में गंगा नदी पर राफ्टिंग की जानकारी…..
कोडियाला: 36 किलोमीटर 2000 प्रति व्यक्ति
मरीन ड्राइव: 22 किलोमीटर 1500 प्रति व्यक्ति
शिवपुरी: 18 किलोमीटर 800-1000 प्रति व्यक्ति
ब्रह्मपुरी: 9 किलोमीटर 600- 750 प्रति व्यक्ति
राफ्टिंग का सीजन 1 सितंबर से 30 जून तक होता है। मानसून के दौरान यह बंद रहती है।
Accident
ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त

ऋषिकेश, उत्तराखंड: ऋषिकेश-हरिद्वार राजमार्ग पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब काली की ढाल के पास यात्रियों से भरा एक उत्तर प्रदेश का वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। यह वाहन इतनी तेजी से डगमगाया कि एक छोटा लोडर वाहन और एक कार उसकी चपेट में आ गए।
वाहन में करीब 20 से 25 यात्री सवार थे, जो किसी चमत्कार से बाल-बाल बच गए। घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात ठप हो गया।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जेसीबी की मदद से अनियंत्रित वाहन को सड़क किनारे कराया, जिसके बाद यातायात कुछ घंटों बाद सामान्य हो सका। हालांकि स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आने वाले भारी वाहनों को श्यामपुर चौकी से डायवर्ट कर नटराज चौक की ओर भेजा जाना चाहिए था, लेकिन पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते भारी वाहन मुख्य बाजार में प्रवेश कर रहे हैं। यही इस हादसे की बड़ी वजह बनी।
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ी राहत की बात यही रही कि किसी भी यात्री की जान नहीं गई। वाहन में सवार लोगों को मामूली झटके और घबराहट जरूर हुई, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana2 years ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews3 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Crime2 years ago
पूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..