Nainital
कैंची धाम की राह अब नहीं होगी मुश्किल, बाईपास से सफर होगा आसान और सुगम…

नैनीताल: कैंची धाम बाईपास के पहले चरण के निर्माण के लिए पहाड़ी कटान को विभागीय वित्तीय समिति ने मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग ने शनिवार को इस कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है…जिसकी अनुमानित लागत 5.5 करोड़ रुपये है।
कैंची धाम क्षेत्र में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बाईपास निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। भवाली के बाहर सेनोटोरियम के पास से होकर दूनीखाल तक रातीघाट तक लगभग 11 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जाएगा। इस बाईपास की सड़क डेढ़ लेन की होगी। लोनिवि ने वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह ने बताया कि पहाड़ी कटान के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
नैनीताल: खैरना बैराज के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग ने नया प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया है। पहले सिंचाई अनुसंधान संस्थान (आरआईआर) रुड़की इस परियोजना की योजना बना रहा था…लेकिन अब विभाग ने खुद इसकी डीपीआर तैयार कराई है। इस नए प्रस्ताव में परियोजना की लागत में कमी आई है। खैरना बैराज के बनने से नैनीताल, भवाली और अल्मोड़ा के कई गांवों की पेयजल समस्या दूर होगी।
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बृजेंद्र कुमार ने बताया कि नया प्रस्ताव लगभग 249 करोड़ रुपये की लागत का है…जो पहले अनुमानित 261 करोड़ रुपये से कम है। विभाग मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू करेगा।
भीमताल (नैनीताल): लोक निर्माण विभाग को वर्ष 2025-26 के लिए जिला योजना से 10 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जाएगी। इसके पहले विभाग ने पिछली 5.30 करोड़ की देनदारी का भुगतान किया है। अब बचे हुए 4.30 करोड़ रुपये से विभाग नए निर्माण कार्य करेगा।
जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. मुकेश सिंह नेगी ने बताया कि धनराशि जल्द जारी की जाएगी…ताकि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य विभागों को भी जिला योजना से फंड दिया जाएगा और सभी विभाग सही तरीके से कार्य की योजना बनाकर धनराशि का उपयोग करें।
#KainchiDhamBypassProject #PWDTenderNainital2025 #HillCuttingApprovalUttarakhand
Nainital
CM Swarojgar Yojana से बदलें किस्मत: हल्द्वानी में 25 लाख तक सब्सिडी लोन का सुनहरा मौका

हल्द्वानी : नैनीताल जिले के युवाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री Swarojgar Yojana के तहत इस बार जिले में 725 लाभार्थियों को सब्सिडी युक्त लोन देने का लक्ष्य तय किया गया है। योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
इस बार जिला उद्योग केंद्र के जरिए 580 युवाओं को और जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के जरिए 145 युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी की महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता ने बताया कि इच्छुक युवा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://msy.uk.gov.in पर जाना होगा। अगर किसी को ऑनलाइन आवेदन में कठिनाई आती है, तो वे सीधे जिला उद्योग केंद्र जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
लोन और सब्सिडी का पूरा विवरण
योजना के तहत विभिन्न सेक्टर में 1 लाख से 25 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध है। खास बात यह है कि पर्वतीय क्षेत्रों और महिलाओं को 5 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।
सूक्ष्म व्यवसाय (2 लाख रुपये तक) पर 25–30 प्रतिशत सब्सिडी
2–10 लाख रुपये के लोन पर 20–25 प्रतिशत सब्सिडी
10–25 लाख रुपये के लोन पर 15–20 प्रतिशत सब्सिडी
70 से अधिक व्यवसायों में आवेदन का मौका
युवा मोबाइल रिपेयरिंग, रेडीमेड गारमेंट, डेयरी, मशरूम उत्पादन, बुटीक, साइबर कैफे, फूड प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक सामान, फोटोग्राफी, टेंट हाउस समेत 70 से अधिक क्षेत्रों में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पिछले साल भी मिला था अच्छा रिस्पॉन्स
पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार ने 750 लोगों को लोन देने का लक्ष्य रखा था, जबकि 831 युवाओं को लोन वितरित किया गया था। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
Nainital
तीन साल पहले रिटायर, अब नहर में मिली लाश –– रामनगर में पुलिस जांच तेज

रामनगर: शनिवार सुबह रामनगर के हाथीनगर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सिंचाई नहर में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की, जिसके बाद माहौल और गमगीन हो गया।
मृतक की पहचान जगमोहन सिंह रावत (63 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड पुलिस में उपनिरीक्षक (SI) पद से तीन वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी रावत पिछले कुछ वर्षों से रामनगर की बिहार कॉलोनी, चोरपानी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
जानकारी के अनुसार, रावत ने अपने सेवा काल में रामनगर कोतवाली में हेड मोहर्रिर और पदोन्नति के बाद सीओ कार्यालय में पेशकार के रूप में कार्य किया था।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
CO रामनगर नितिन लोहनी ने बताया कि, “मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है, इसलिए हर एंगल से जांच की जा रही है। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह हादसा था या इसके पीछे कोई साजिश है।”
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
Breakingnews
पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: एक व्यक्ति सिर्फ एक ही जगह से लड़ सकेगा चुनाव

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट की डबल बेंच ने पंचायत चुनाव को लेकर अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति एक समय में केवल एक ही जगह से चुनाव लड़ सकता है — या तो नगर क्षेत्र से या ग्राम्य क्षेत्र से।
कोर्ट ने यह भी कहा कि जिन उम्मीदवारों के नाम नगर और ग्राम, दोनों की वोटर लिस्ट में दर्ज हैं, वो भी नियम के खिलाफ है। इस फैसले के बाद कई प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़ सकते हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई दलील पर हाईकोर्ट ने फिलहाल स्टे (अस्थायी रोक) भी लगा दी है। अब आगे की सुनवाई के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…