Haridwar
उत्तराखंड: लक्सर में जेसीबी की गरज, मुंडाखेड़ा कलां से 41 अतिक्रमण हटाए गए

लक्सर(हरिद्वार): लक्सर तहसील के मुंडाखेड़ा कलां गांव में शुक्रवार को प्रशासन ने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तालाब और सरकारी ज़मीन पर बने 41 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही और पूरे गांव में दिनभर हलचल मची रही।
कार्रवाई का नेतृत्व खुद तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने किया। उनके साथ प्रशासनिक अमला और जेसीबी मशीनें मौके पर पहुंचीं और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। सरकारी तालाब और ज़मीन पर सालों से कब्जा जमाए लोगों को पहले भी नोटिस दिया गया था…लेकिन तय समय तक कब्जा नहीं हटाया गया।
तहसीलदार चौहान ने जानकारी दी कि 18 सितंबर को सभी कब्जाधारकों को नोटिस जारी किए गए थे और 2 अक्टूबर तक स्वयं कब्जा हटाने का समय दिया गया था। जब आदेश के बावजूद कब्जे नहीं हटे तो प्रशासन ने बलपूर्वक कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में कच्चे-पक्के निर्माण, टीनशेड और दीवारें तोड़ी गईं। साथ ही लोगों को चेताया गया कि भविष्य में सरकारी ज़मीन पर किसी भी तरह का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि जिन 6 मामलों में डीएम के पास अपील लंबित है…उन पर फिलहाल पुनः जांच की जा रही है और कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कार्रवाई के दौरान माहौल तनावपूर्ण जरूर था…लेकिन पुलिस की मौजूदगी में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। ग्रामीणों में इस कार्रवाई को लेकर मिलेजुले भाव नजर आए कुछ लोगों ने इसे ज़रूरी कदम बताया तो कुछ ने सवाल भी उठाए।गांव के एक बुजुर्ग निवासी का कहना था अगर तालाब की ज़मीन है तो उसे बचाना ही चाहिए। लेकिन प्रशासन को थोड़ा मानवीय नजरिए से भी सोचना चाहिए।
मुंडाखेड़ा कलां से पहले लाडपुर कलां और भारुवाला गांवों में भी प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपना चुका है। लाडपुर में 9 और भारुवाला में 6 अवैध निर्माण गिराए गए थे। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिन स्थानों पर कब्जे चिन्हित हैं…वहां जल्द कार्रवाई हो सकती है।
Haridwar
हरिद्वार गोलीकांड: 18 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर गोलीकांड से सनसनी फैल गई है। जमालपुर कलां स्थित दयाल एनक्लेव कॉलोनी में 18 वर्षीय सुमित चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुमित अपने कुछ साथियों के साथ कॉलोनी में मौजूद था…तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। देखा गया कि सुमित के सीने से खून बह रहा था। साथी युवक उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए…जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कनखल थाना पुलिस समेत जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सुमित को गोली किसी ने मारी या फिर देसी तमंचे से खेलते वक्त दुर्घटनावश फायर हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने थाना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है।
गौरतलब है कि बीते पांच दिनों में यह गोलीबारी की दूसरी बड़ी घटना है। 25 सितंबर को कटारपुर गांव में भी एक युवक को गांव के ही एक अन्य युवक ने गोली मार दी थी। हालांकि उस घटना में युवक की जान बच गई थी।
फिलहाल पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में दहशत का माहौल है
Haridwar
उत्तराखंड: 22 साल की शादी का ऐसा अंत! पति ने शराब के नशे में पत्नी को उतारा मौत के घाट

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भेल सेक्टर-5 स्थित लेबर कॉलोनी एक दिल दहला देने वाली वारदात से कांप उठा। रविवार देर रात एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी के सिर पर भारी वस्तु से कई बार वार कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। महिला की मौत के बाद जब उसका बेटा घर पहुंचा, तो खून से सनी मां की हालत देख उसकी चीखें निकल पड़ीं। बेटे ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। महिला के पिता की तहरीर पर आरोपी पति समेत उसके भाई और भतीजे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
घर में अकेली थी मंजू, विवाद के बाद पति ने की हत्या
पुलिस के अनुसार, मृतका मंजू देवी (40) का अपने पति घनश्याम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। झगड़े के दौरान मंजू ने अपने बेटे श्रेयांश को फोन कर घर आने को कहा। लेकिन जब तक बेटा पहुंचता, तब तक सब खत्म हो चुका था। पुलिस का कहना है कि घनश्याम ने किसी भारी वस्तु से मंजू के सिर पर एक के बाद एक कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पूरे परिवार पर प्रताड़ना और धमकी देने का आरोप
मंजू देवी के पिता कलवा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी को पिछले 20 सालों से पति घनश्याम उसका भाई रोहिताश और भतीजा सौपिन लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि वे सभी मंजू पर जमीन नाम करने का दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी।
गांव से शहर तक का सफर और टूटा हुआ रिश्ता
मंजू की शादी 22 साल पहले बिजनौर के नजीबाबाद तहसील निवासी घनश्याम से हुई थी। दोनों अब भेल की लेबर कॉलोनी में रह रहे थे। घनश्याम पहले भेल में संविदा कर्मी था….और अब सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। पुलिस के मुताबिक वह लंबे समय से शराब का आदी है और अक्सर घर में झगड़े करता था।
हत्या के पीछे संपत्ति विवाद की भी बड़ी भूमिका
सूत्रों का कहना है कि कुछ जमीन मंजू देवी के नाम पर दर्ज थी जिसे लेकर घनश्याम काफी समय से दबाव बना रहा था कि वह जमीन उसके नाम कर दे। लेकिन मंजू बच्चों के भविष्य का हवाला देकर इंकार करती रही। इसी बात से नाराज होकर घनश्याम ने वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी हिरासत में, मुकदमा दर्ज
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपी को भेल क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं मंजू के पिता की तहरीर पर घनश्याम उसके भाई रोहिताश और भतीजे सौपिन के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Haridwar
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हरिद्वार में ‘पंचकर्मा 2025’ अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का किया उद्घाटन, आयुर्वेद को वैश्विक मंच पर ले जाने का किया आह्वान

हरिद्वार: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार रिसेंट एडवांसमेंट इन पंचकर्मा (Recent Advancements in Panchkarma) 2025 का उद्घाटन किया। दो दिवसीय इस सम्मेलन के अवसर पर कुलपति प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी, अपर सचिव विजय कुमार जोगदण्डे, पतंजलि योगपीठ कुलपति आचार्य बालकृष्ण, सेमिनार के अध्यक्ष प्रो. के. के. शर्मा सहित देश भर के प्रसिद्ध संस्थाओं के पंचकर्म के विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और शोधार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज जब पूरी दुनिया जीवनशैली-जनित रोगों, तनाव और पर्यावरणीय चुनौतियों से जूझ रही है, तब पंचकर्म पर आधारित यह सम्मेलन अत्यंत प्रासंगिक है। यह न केवल प्राचीन चिकित्सा धरोहर को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परखने का अवसर देता है, बल्कि इसे वैश्विक मानकों तक पहुँचाने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि विश्व की अनेक स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान आयुर्वेद और पंचकर्म में निहित है।
राज्यपाल ने कहा कि आधुनिक युग में पंचकर्म चिकित्सा लगातार विकसित हो रही है। अनेक संस्थान इसे आधुनिक तकनीक और नई औषधीय तैयारियों के साथ जोड़ रहे हैं। उपचार को और प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक उपकरणों और विशेषीकृत प्रोटोकॉल का उपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय है कि पंचकर्म को एविडेंस-बेस्ड रिसर्च और क्लीनिकल ट्रायल्स के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित किया जाए। हमें अपनी ‘मेक इन इंडिया’, ‘हीलिंग इन इंडिया’ ब्रांड वैल्यू को विकसित करना होगा। उन्होंने पूरे विश्व से भारत आने और उत्तराखण्ड को क्लीनिकल वेलनेस डेस्टिनेशन के रूप में अपनाने का आह्वान किया।
अपर सचिव (आयुष) विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि आयुर्वेद को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़ना इसकी वैश्विक उपयोगिता को और सशक्त करेगा। आचार्य बालकृष्ण ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें आत्मविश्वास पूर्वक आयुर्वेद की स्थापना कर रहे हैं। आयुर्वेद में लंघन का विशेष महत्व है जो उपवास के रूप में हमारी संस्कृति व आरोग्य की रक्षा करने का कार्य कर रहा है। अन्न से मन बनता है और मन से कार्य होता है अतः अन्न अच्छा हो। शारीरिक बल, बल नहीं है अपितु अन्तःकरण का बल ही वास्तविक बल है।
कुलपति प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पंचकर्म आयुर्वेद का मूल अंग है, और उत्तराखण्ड में पंचकर्म एवं वेलनेस सेक्टर में असीम संभावनाएँ हैं। कार्यक्रम के दौरान अनुसंधान संकलन सोविनियर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने पंचकर्म विभाग के अध्यक्ष प्रो. के. के. शर्मा को उनकी 37 वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित भी किया।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana2 years ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews3 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Crime2 years ago
पूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..