Breakingnews
धारचूला में भारी बारिश का कहर भूस्खलन से दो घर जमींदोज, प्रशासन अलर्ट।
पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से दो घर जमींदोज हो गए। नगर के निकट एल-धारा के पास पूर्व से भूस्खलन के सक्रिय होने की स्थिति में शुक्रवार को शाम को आपात व्यवस्था के अन्तर्गत 8 परिवारों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्यत्र स्थल पर शिफ्ट किया गया।


रात उक्त स्थल पर भारी मात्रा में भूस्खलन होने लगा, जिस कारण बड़े-बड़े बोल्डर और मलवा धारचूला बाजार की ओर जाने लगा।
उक्त बोल्डर और मलवे के कारण 2 भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए तथा अन्य भवन खतरे की जद में आ गए, मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच कर जिस कारण लगभग 40 परिवारों को टी०आर०सी०, जी०आई०सी० तथा जनजाति छात्रावास में बने आश्रय स्थलों में शिफ्ट किया जा रहा है।
Breakingnews
सीएम धामी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से की मुलाकात, नववर्ष 2026 की दी शुभकामनाएं

Dehradun News : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से गुरुवार को लोक भवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भेंट कर नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री को नए वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
Table of Contents
सीएम धामी ने राज्यपाल को दी नववर्ष 2026 की दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रदेश के समग्र विकास, जनकल्याण और सुशासन से जुड़े विषयों पर सकारात्मक एवं सार्थक संवाद हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने भी राज्यपाल से भेंट कर नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल ने सभी अधिकारियों को दी शुभकामनाएं
राज्यपाल से प्रदेश के वरिष्ट अधिकारियों, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, आईटीबीपी के अधिकारियों सहित लोक भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भेंट कर नववर्ष की बधाइयां दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी अधिकारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और समर्पित सेवाभाव की सराहना की तथा प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ करने में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

उत्तराखण्ड विकास के नए कीर्तिमान करेगा स्थापित
राज्यपाल ने अधिकारियों से सुशासन, जनसेवा और उत्तराखण्ड के समग्र एवं सतत विकास को लेकर सकारात्मक संवाद करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सभी के समन्वित प्रयासों से नव वर्ष 2026 प्रदेश को प्रगति, स्थिरता और जनकल्याण की नई दिशा प्रदान करेगा और उत्तराखण्ड विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
Breakingnews
नए साल के जश्न में कानून की अनदेखी, मसूरी माल रोड का बैरियर तोड़कर फरार हुए युवक

Mussoorie News : नए साल का जश्न मनाने मसूरी पहुंचे कुछ युवकों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए माल रोड पर लगे बैरियर को कार से तोड़ दिया। ये पूरी घटना न सिर्फ सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई, बल्कि आरोपित युवकों ने खुद इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर भी वायरल कर दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए मसूरी नगर पालिका और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
Table of Contents
मसूरी माल रोड का बैरियर तोड़कर फरार हुए युवक
नए साल का जश्न मनाने के लिए देर रात को कुछ युवक एक कार में सवार होकर माल रोड पहुंचे। नियमों के अनुसार वाहनों को बैरियर पर रोका जा रहा था। लेकिन इन युवकों ने बैरियर पर तैनात कर्मियों की अनदेखी करते हुए कार नहीं रोकी और तेज रफ्तार में बैरियर तोड़ते हुए आगे निकल गए।
खुद वीडियो भी किया वायरल
हैरानी की बात ये है कि युवकों ने बैरियर तोड़ने की घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ तौर पर पिक्चर पैलेस के पास लगे माल रोड बैरियर को क्षतिग्रस्त होते देखा जा सकता है।
नए साल के जश्न में Mussoorie में कानून की अनदेखी
मसूरी नगर पालिका के सहायक अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने बताया कि बैरियर तोड़ने की घटना गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी गई है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
मसूरी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाल मनोज असवाल ने बताया कि संबंधित वाहन का नंबर ‘अप्लाइड फॉर’ था, फिर भी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वाहन और युवकों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पेज की आईडी की भी जांच की जा रही है, जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
किसी भी तरह की अराजकता नहीं की जाएगी बर्दाश्त
कोतवाल मनोज असवाल ने स्पष्ट कहा कि पर्यटन नगरी मसूरी में इस तरह की अराजकता और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि नए साल का जश्न जिम्मेदारी और नियमों के दायरे में मनाएं। Mussoorie जैसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थल पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Breakingnews
नए साल की खुशियां बदली मातम में, अल्मोड़ा में महिला को बाघ ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत शव बरामद

Almora News : उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अल्मोड़ा में बाघ ने एख महिला को अपना निवाला बना लिया। महिला का क्षत-विक्षत शव घर से थोड़ी ही दूरी पर क्षत-विक्षत अवस्था पर पड़ा मिला।
Table of Contents
अल्मोड़ा में महिला को बाघ ने बनाया निवाला
नए साल के जश्न के बीच Almora से ऐसी खबर सामने आई जिसने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। अल्मोड़ा के सल्ट में 31 दिसंबर की देर रात एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। मिली जानकारी के मुताबिक सल्ट विकासखंड के खोल्यों–टोटाम गांव में बुधवार देर रात बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
घर के बाहर से ही घसीट ले गया गुलदार
मिली जानकारी के मुताबिक खोल्यों–टोटाम गांव निवासी महिला देर रात अपने घर से बाहर निकली थी। तभी उस पर घात लगाए बाघ ने हमला कर दिया। महिला की चीखें सुन ग्रामीणों ने शोर मचाया लेकिन जब तक वो वहां पहुंच पाते बाघ महिला को जंगल की ओर घसीटकर ले जा चुका था।
इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तुरंत वन विभआग को दी गई। जिसके वनकर्मी मौके पर पहुंचे और महिला की तलाश शुरू की गई। कुछ समय बाद महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।
घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
Almora के खोल्यों–टोटाम गांव में इस घटना के बाद से भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों ने मांग की है पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और प्रभावित क्षेत्र में बाघ की निगरानी के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जाएं। इसके साथ ही ग्रामीण बिना डर के जी सकें इसके लिए बाघ को आबादी से दूर सुरक्षित क्षेत्र में भेजने की कार्रवाई की जाए।
Breakingnews12 hours agoनए साल की खुशियां बदली मातम में, अल्मोड़ा में महिला को बाघ ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत शव बरामद
big news15 hours agoडोईवाला के लालतप्पड़ में चलती बस बनी आग का गोला, मौके पर मची चीख-पुकार, देखें वीडियो
big news16 hours agoDehradun AQI : देहरादून बना गैस चैंबर !, AQI पहुंचा 329 के पार, हवा हुई ‘बहुत खराब’
Trending12 hours agoमाघ मेला 2026: जानें शाही स्नान और पूजा‑पर्व की पूरी डेट, पवित्र संगम में स्नान से मिलेगा मोक्ष
uttarakhand weather16 hours agoउत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, नए साल के शुरआती दिनों जानें मौसम का हाल…
Job15 hours agoउत्तराखंड में 6000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, NEP-2020 से शिक्षा में बदलाव
Chamoli17 hours agoटीएचडीसी टनल हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच, सीएम धामी ने दिए आदेश
Cricket12 hours agoAA vs WF Dream11 Prediction: ऑकलैंड बनाम वेलिंगटन मैच प्रीव्यू, फैंटेसी टिप्स और एक्सपर्ट एनालिसिस





































