Rishikesh
चारधाम यात्रा में यात्रियों को नही होगी कोई परेशानी, पंजीकरण में ज्यादा लगा समय तो प्रशासन करेंगा रहने खाने का इंतजाम।

ऋषिकेश – चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने निरीक्षण किया…निरिक्षण के दौरान कहा, पंजीकरण के दौरान यात्रियों को दो-चार दिन बाद का स्लाॅट मिलता है तो उनके रहने, खाने का इंतजाम प्रशासन करेगा।

गढ़वाल आयुक्त रविवार शाम पौने चार बजे ट्रांजिट कैंप पहुंचे। कहा, हमें संतुलन बनाकर चलना है। जो यात्री यहां पहुंचे हैं, उन सभी का पंजीकरण कराने के बाद उन्हें दर्शन कराने हैं। धामों के सभी जिलाधिकारी उनके संपर्क में हैं। जैसे वहां से स्थिति सामान्य होने की जानकारी मिलेगी, वैसे यहां से यात्रियों के अलग-अलग समूहों को टुकड़ों में छोड़ा जाएगा।
तीन दिन एकदम भीड़ बढ़ने के सवाल पर कहा, शनिवार और छुट्टियों के कारण कुछ भीड़ आ गई थी। अब स्थिति सामान्य है। यमुनोत्री जाने वाले कुछ यात्रियों को रोकने के सवाल पर कहा, वहां पर ज्यादा भीड़ होने पर कुछ यात्रियों को रोका गया था, स्थिति सामान्य होने पर भेज दिया गया है। निरीक्षण के दौरान ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण की व्यवस्था देखी। नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी ने उन्हें बताया कि 12 काउंटरों पर पंजीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने डॉरमेट्री का भी निरीक्षण किया। एक यात्री ने शिकायत की कि सामान रखने की जो आलमारी है, उसमें किसी प्रकार का ताला नहीं है। ऐसे में वह आलमारी में कैश और अन्य सामान नहीं रख पा रहे हैं। आयुक्त ने अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल को जल्द ताले मंगाकर लगाने का इंतजाम करने के निर्देश दिए। एक कर्मचारी की ड्यूटी डॉरमेट्री में लगाने को कहा।
निर्देशित किया, डॉरमेट्री के चादर और तकिये साफ-सुथरे होने चाहिए। उन्होंने ट्रांजिट कैंप परिसर में लगाए गए शामियाने को देखा। इस मौके पर एसडीएम कुमकुम जोशी, अपर निदेशक पर्यटन वाईएस गंगवार, एआरटीओ अरविंद पांडेय, एआरटीओ मोहित कोठारी, अरविंद श्रीवास्तव, सुधीर जोशी आदि मौजूद रहे।
big news
कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत, पुलिस कस्टडी में बदमाशों ने मारी थी गोली

Rishikesh News : पुलिस कस्टडी में बीते दिनों कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को लक्सर में बदमाशों द्वारा गोली मारी गई थी। तीन दिन बाद उसकी एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
Table of Contents
कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की एम्स Rishikesh में मौत
मोस्ट वांटेड विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत हो गई है। बता दें कि 24 दिसंबर को लक्सर में कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते हुए पुलिस कस्टडी में दोल बदमाशों ने विनय त्यागी को गोली मारी थी। जिसके बाद से उसका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था। लेकिन तीन दिन बाद चौथे दिन विनय त्यागी की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर श्रीलाय मोहंती ने की है।

ट्रॉमा आईसीयू में वेंटिलेटर पर था विनय त्यागी
मिली जानकारी के मुताबिक विनय त्यागी एम्स Rishikesh के ट्रॉमा आईसीयू में वेंटिलेटर पर था। उसके सीने, हाथ और गले में गोली लगी थी। आज सुबह करीब सात बजे विनय त्यागी को एम्स प्रशासन की ओर से मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस दोनों हमलावरों को किया गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए हमलावरों को घटना के 26 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था। कुख्यात अपराधी पर हमला करने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने हरिद्वार के खानपुर के एक गांव से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि विनय त्यागी की हत्या के लिए उन्होंने पुलिस वैन पर फायरिंग की थी।
big news
ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत

Rishikesh News : उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन तेज रफ्तार के कारण लोग जान गंवा रहे हैं। ऐसे ही भीषण सड़क हादसे की खबर ऋषिकेश (Rishikesh News) से सामने आ रही है।
Table of Contents
ऋषिकेश में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार ट्रक
ऋषिकेश में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई और ट्रक के नीचे जा घुसी।

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना वीभत्स था कि कार सवार लोगों के शवों के टुकड़े-टुकड़े हो गए। क्षत-विक्षत शव बाहर निकालने के लिए ऋषिकेश पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि मांस के लोथड़े सड़क पर इधर-उधर बिखर गए थे।
हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही थी कार
पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार रात करीब साढे़ दस बजे हुआ। हादसे का शिकार हुई कार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओऱ आ रही थी। कार की रफ्तार बेहद ही ज्यादा थी। उसने रास्ते में एक के बाद एक कई कारों को ओवरटेक किया था।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सड़क पर कोई जानवर आल गया था जिसे बचाने के लिए कार चालक ने कार को बाईं ओर मोड़ा और नियंत्रण खो बैठा। इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई।
Accident
ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा, बस दुर्घटना में पांच की मौत कई लोग घायल
ऋषिकेश : उत्तराखंड के ऋषिकेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टिहरी से ऋषिकेश आ रही एक यात्री बस नरेंद्र नगर में कुंजापुरी के पास सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई। जिसमें से पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 20 घायल बताए जा रहे हैं जिनको क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया।
ऋषिकेश में बड़ा सड़क हादसा, बस दुर्घटना में पांच की मौत कई लोग घायल
टिहरी से ऋषिकेश आ रही एक यात्री बस नरेंद्र नगर के पास कुंजापुरी में सड़क हादसे का शिकार हो गयी है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बस में 28 लोग सवार थे। जिनमें से पांच कि मौके पर ही मौत हो चुकी है, 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं अभी मौत का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जा रहा है। राहत और बचाव दल तेज़ी के साथ कार्य कर रहे हैं। 
तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया
घायल यात्रियों में से तीन को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है, और 10 को इलाज के लिए नरेंद्र नगर अस्पताल भेजा गया है। आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि राहत और बचाव के काम तेज गति से किया जा रहे हैं सबसे पहले घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जा रहा है और अगर जरूरत पड़ती है तो हायर सेंटरों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। सचिव आपदा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में गुजरात के अलावा उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के यात्री सफल कर रहे थे।

प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बस के ब्रेक में कोई प्रॉब्लम हुई है, उसके बाद ही बस बेकाबू होकर खाई में गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही टिहरी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई थी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं हादसे में 20 लोग घायल है। घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। घायलों में दो से तीन की हालात नाजुक बताई जा रही है। सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है।
-अजय सिंह, देहरादून एसएसपी-
Blog24 hours agoGoogle Pay–PhonePe यूजर्स सावधान! बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाने का नया तरीका आया सामने , जानिए बचाव के तरीके…
Breakingnews20 hours agoरामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, एक घायल
Trending23 hours agoBattle of Galwan 2020: सलमान खान के जन्मदिन पर बड़ा धमाका! लद्दाख के शूरवीरों की कहानी बड़े पर्दे पर आएगी नजर, आज हो सकता है टीज़र लॉंच..
National23 hours agoसाल 2026 को लेकर खौफनाक भविष्यवाणी! , बाबा वेंगा की चेतावनी फिर वायरल , जानिए क्या कुछ कहा॥
Rudraprayag23 hours agoकेदारनाथ धाम पैदल मार्ग पड़ाव पर भालू का आतंक, दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसा, CCTV में कैद हुआ वीडियो
Cricket21 hours ago28 दिसम्बर को खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका महिला T20 का चौथा मुक़ाबला : जाने संभावित प्लेइंग XI और पिच डिटेल्स॥
Cricket21 hours agoPR vs SEC Dream11 Prediction: आज पार्ल में चलेगा रनों का तूफान, ये 11 खिलाड़ी बना देंगे आपको करोड़पति
Breakingnews19 hours agoआरती गौड़ ने की अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जांच की मांग, सीएम धामी को लिखा पत्र





































