Ramnagar
रामनगर में गुलदार ने घर में घुसकर किया कुत्ते का शिकार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, इलाके में दहशत

Ramnagar News : उत्तराखंड में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रामनगर में गुलदार गलियों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं गुलदार ने एक घर में घुसकर कुत्ते को शिकार बना लिया।
Table of Contents
रामनगर में गुलदार ने घर में घुसकर किया कुत्ते का शिकार
Ramnagar के तराई पश्चिमी वन प्रभाग कि परतरामपुर रेंज मे गुलदार का आतंक आबादी वाले क्षेत्र मे लगातार जारी हैै। दिनों रिहायशी इलाके में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर गुलदार ने पतरामपुर भूड़ा फार्म में सतनाम सिंह के घर कुत्ते को अपना निवाला बनाया है।
Ramnagar की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
गुलदार द्वारा घर में घुसकर कुत्ते को निवाला बनाने की घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है। वन विभाग के एसडीओ ने बताया भूड़ा फार्म पतरामपुर में आए दिन गुलदार की धमक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बीती रात भूड़ा फार्म में सतनाम सिंह के घर के बाहर दो गुलदार दिखाई दिए काफी देर तक गुलदार घर के बाहर रहे जिसके बाद एक गुलदार ने घर के आंगन में आकर उनके पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया पूरी घटना घर मे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
लोगों से रात में अकेले घर से बाहर ना निकलने की अपील
वन विभाग के द्वारा वन कर्मियों कि गश्त बड़ा दी गई है। इसके साथ ही ग्रामीणों से संवाद किया जा रहा है कि वो अकेले रात के समय घर से बाहर नहीं निकले। वहीं गुलदार के आबादी वाले क्षेत्र मे आने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Ramnagar
रामनगर में युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या, खून से लतपत मिला शव
Ramnagar: 18 वर्षीय युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या
मुख्य बिंदु
रामनगर (Ramnagar): उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहाँ पर गुरुवार सुबह एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई है। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
नैनीताल जिले के Ramnagar में युवक की बेरहमी से हत्या
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी के पास भगवान दास की चक्की के पीछे सिंचाई नहर के किनारे एक युवक का शव खून से लथपथ मिला थी। घटना की खबर फ़ैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मृतक एक दिन पहले से था लापता
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त के प्रयास किए। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त समीर उर्फ लक्की (18 वर्ष) निवासी आदर्श नगर कॉलोनी रामनगर के रूप में की गई। जिसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलने पर वो भी घटना स्थल पर पहुंचे।
पढ़ें ये भी – देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए निकाला कैंडल मार्च
फॉरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए अहम साक्ष्य
मृतक के बड़े भाई इमरान ने बताया कि समीर बुधवार शाम करीब सात बजे घर से निकला था। जब देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद अब गुरुवार सुबह समीर का शव नहर किनारे से लहूलुहान स्थिति में बरामद हुआ। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, ताकि अहम साक्ष्य जुटाए जा सकें। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रामनगर कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि
युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये भी –पिता के नाम पर कलंक, बेटी के साथ कई बार कर चुका था दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
Ramnagar
रामनगर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत, एक घायल

Ramnagar News : रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक टेड़ा गांव के पास ओवरटेक के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें 29 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
Table of Contents
Ramnagar में दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत
रामनगर में मकर संक्रांति के दिन देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान 29 वर्षीय रवि खत्री पुत्र हीरा सिंह के रूप में हुई है। जबकि रवि के साथ बाइक पर सवार 22 वर्षीय सुमित बोरा पुत्र जशवंत बोरा, निवासी बासिटीला, गंभीर रूप से घायल हो गया।
वाहन को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों युवक बाइक से जा रहे थे और टेड़ा गांव के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे के तुरंत बाद पीछे से आ रहे उनके साथी दूसरी बाइक से दोनों घायलों को Ramnagar के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने रवि खत्री को मृत घोषित कर दिया । जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दो साल पहले ही हुई थी मृतक की शादी
बताया जा रहा है कि मृतक रवि की शादी दो वर्ष पहले ही हुई थी। उसकी एक साल की मासूम बेटी भी है। इसके साथ ही रवि अपने परिवार का भी एकमात्र वारिस था और हाल ही में उसके पिता हीरा सिंह ने उसके लिए दूध की डेरी भी खोली थी, ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।
मिली जानकारी के मुताबिक रवि खत्री अपने परिवार का इकलौता बेटा था,परिवार में उसकी तीन बहनें हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है, जबकि एक बहन अभी पढ़ाई कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
Ramnagar
रामनगर-हल्द्वानी रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार की मौके पर मौत
Ramnagar News: बाइक और कार की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल
मुख्य बिंदु
Ramnagar News: नैनीताल जिले से सड़क हादसे की एक दुखद खबर सामने आई है। जहाँ पर एक बाइक और कार की आपस में जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार दो अन्य लोग घायल हो गए।
Ramnagar में बाइक और कार की जोरदार टक्कर
जानकारी के मुताबिक, नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में रामनगर-हल्द्वानी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सोमवार को देर शाम को गैबुआ गांव के निकट एक बाइक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसी बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Ramnagar Accident वापस लौटते समय हुआ हादसा
आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया, और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस के मुताबिक उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर थाना क्षेत्र के कनोरी गांव के रहने वाले राकेश, सचिन और सनी एक ही बाइक से रामनगर से अपने घर कि तरफ जा रहे थे।
हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत
पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार तीनों लोगों के गैबुआ गांव के पास पहुँचते ही सामने से आ रही कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि सचिन और सनी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद से परिजनों में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुँच गए। हॉस्पिटल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जाँच की जा रही है। और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी की जाएगी।
Read More….
दुबई में फंसे उत्तराखंड-यूपी के 4 युवक, सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार…
UTTARAKHAND: रिश्ते हुए शर्मशार, नाबालिग बेटी ने लगाए पिता पर गंभीर आरोप
खटीमा में दो गुटों में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी से इलाके में हड़कंप, एक युवक की मौत
Cricket6 hours agoRCB-W बनाम GG-W : WPL में हाई-वोल्टेज मुकाबला आज , जाने पिच रिपोर्ट और संभन्धित प्लेईंग XI…
big news6 hours agoउत्तराखंड में ठंड का कहर, इस जिले की चार तहसीलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
Haldwani5 hours agoसिर पर रखा बक्सा हो गया फरार, IG आवास से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, देखें वीडियो
Haridwar7 hours agoरात भर फोन पर बात करता रहा 11 वीं का छात्र, सुबह फंदे से लटका मिला
big news6 hours agoउपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, अब मिलेगा…
uttarakhand weather24 hours agoउत्तराखंड में 16 जनवरी बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल
Pithoragarh1 hour agoपिथौरागढ़ के दड़माल गांव में दिन दहाड़े दो तेंदुए दिखने से हड़कंप, ग्रामीणों ने की निजात दिलाने की मांग
Uttarakhand23 hours agoबागेश्वर में SARRA की अहम बैठक, गरुड़ गंगा समेत जल स्रोतों के पुनर्जीवन पर जोर





































