Dehradun
उत्तराखंड विधानसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत और दो दिवसीय विशेष सत्र की तैयारियों के लिए उच्चस्तरीय बैठक

देहरादून: आगामी दो दिवसीय विशेष सत्र के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से आज उत्तराखंड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य शासन के सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, चिकित्सा, ऊर्जा, पेयजल, लोक निर्माण, परिवहन तथा विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में आगामी विशेष सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विधानसभा आगमन से संबंधित तैयारियों, सुरक्षा प्रोटोकॉल एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि राष्ट्रपति जी के आगमन एवं सत्र के आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए तथा सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि यह सत्र उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक होगा, क्योंकि इसमें राज्य निर्माण के 25 वर्षों की विकास यात्रा पर व्यापक चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश के विकास की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर सार्थक विमर्श होगा।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रपति के आगमन एवं संबोधन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया कवरेज, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की सूची पूर्व निर्धारित की जाएगी। इस कार्य के लिए शासन एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। विधानसभा परिसर में प्रवेश, आवागमन एवं बैठक की समस्त गतिविधियों के लिए विशेष पास प्रणाली लागू की जाएगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को मीडिया प्रतिनिधियों की सूची निर्धारित कर 31 अक्टूबर तक विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति के संबोधन के समय विधानसभा परिसर में शांति, सुरक्षा एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को यह भी निर्देश दिया कि मीडिया और प्रशासन के बीच समन्वय बनाए रखें ताकि राष्ट्रपति जी के आगमन के दौरान सभी प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन हो सके। बैठक में विधानसभा भवन परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, अग्निशमन, जल एवं विद्युत आपूर्ति, अतिथियों के स्वागत, बैठने की व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और चिकित्सा सुविधा जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि विधानसभा भवन के आस-पास के क्षेत्रों की सफाई, उद्यानों का सौंदर्यीकरण, फूलों की सजावट एवं प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए। अग्निशमन विभाग को सतर्क मोड में रहने तथा आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दल तैयार रखने के निर्देश दिए गए। चिकित्सा विभाग को विधानसभा परिसर में एक पूर्ण चिकित्सा दल, प्राथमिक उपचार कक्ष, आवश्यक दवाइयाँ और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। ऊर्जा विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा बैकअप जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जल संस्थान एवं नगर निगम को स्वच्छ पेयजल और सीवरेज व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान शासन एवं विधानसभा सचिवालय के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा अधिकृत फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर की सूची तैयार की जाएगी। इस दौरान मीडिया की रिकॉर्डिंग एवं सीधा प्रसारण (लाइव कवरेज) की व्यवस्था सूचना विभाग द्वारा की जाएगी। लोक संपर्क विभाग, दूरदर्शन, आकाशवाणी एवं विधानसभा सचिवालय के मीडिया अधिकारी समन्वय में रहेंगे ताकि कार्यक्रम का सुनियोजित और गरिमामय प्रसारण सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे आपसी समन्वय एवं पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करें, ताकि यह विशेष सत्र शांतिपूर्ण, अनुशासित और ऐतिहासिक रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा केवल समीक्षा का अवसर नहीं बल्कि आने वाले वर्षों के लिए नई दिशा तय करने का भी माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान जनहित एवं राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर, सार्थक और सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए और यही यही सभी का साझा उद्देश्य होना चाहिए।
बैठक में उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव आनंद वर्धन, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, एडीजी अभिनव कुमार, गृह सचिव शैलेश बगौरी, स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, पेयजल निगम के हेड संजय सिंह, डीजी हेल्थ डॉ. सुनीता शर्मा,विधानसभा सचिव प्रभारी हेम चंद पंत, वोएसडी अशोक शाह स्थित सूचना विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Breakingnews
मसूरी मार्ग पर दर्दनाक हादसा, खाई में बाइक गिरने पिता की मौत, बेटा घायल

मसूरी-देहरादून मार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मसूरी में पेंट-पुताई का काम करने जा रहे थे। तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
मसूरी मार्ग पर दर्दनाक हादसा
मसूरी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गलोगी के पास एक बाइक 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें पिता की मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय बेटा घायल है। सूचना मिलते ही कोल्हुखेत चौकी पुलिस और राजपुर थाना की टीम आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची।
यहां सड़क किनारे पुश्ते का निर्माण कार्य चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि बजाज प्लेटिना बाइक यूके07-एबी- 7926 मसूरी की ओर जाते हुए गहरी खाई में गिर गई थी। बाइक पर दो सवार पिता और पुत्र देहरादून से मसूरी जा रहे थे। गिरने के दौरान पीछे बैठा बालक मोटरसाइकिल से छिटक कर पहाड़ी पर ही फंस गया था। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बमुश्किल खाई से निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।
खाई में बाइक गिरने पिता की मौत, बेटा घायल
राहत-बचाव अभियान चलाकर टीमों ने नीचे गिरी मोटरसाइकिल तक पहुंच बनाई। जहां एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। उसे काफी मशक्कत के बाद खाई से निकाला गया। मृतक की पहचान अशफाक अहमद (40 वर्ष) पुत्र फारूक अहमद, निवासी रायपुर अधोवाला, जैन प्लॉट, देहरादून के रूप में हुई है। घायल का नाम फैजान अहमद (14 वर्ष) है, जो मृतक का बेटा है। सूचना मिलते ही दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Breakingnews
देहरादून में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने युवक को कुचला

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है। देहरादून में एक बार फिर से देहरादून में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने एक युवक को कुचल दिया। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
देहरादून में बड़ा सड़क हादसा
बृहस्पतिवार को सुबह देहरादून में बड़ा हादसा हो गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसा प्रेमनगर के लक्ष्मीपुर में हुआ है। जहां खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने युवक को कुचला
इस दर्दनाक हादसे के दौरान वहां मौजूद आक्रोशित भीड़ ने मौके पर हंगामा किया। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि मृतक की शिनाख्त शुभम गैरोला के नाम से हुई है। जो कि जयपुर में एक होटल में नौकरी करते थे। इन दिनों वो छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
Dehradun
CM धामी को मिला संतों का आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर छाया #SantoKaAshirwadDhamiKo

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का मुख्यमंत्री आवास आज आध्यात्मिकता से ओत-प्रोत दिखाई दिया। राज्य की रजत जयंती के मौके पर देशभर के संत, महामंडलेश्वर और धर्माचार्य एक साथ जुटे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कवि व चिंतक डॉ. कुमार विश्वास, प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी, आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज, जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविंद्रपुरी महाराज, महामंत्री श्री हरिगिरि महाराज, पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण और अन्य गणमान्यजनों ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देते हुए राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्व होने की शुभकामनाएं दी।
CM धामी को मिला संतों का आशीर्वाद
मुख्यमंत्री धामी ने सभी संतों का स्वागत करते हुए कहा कि “देवभूमि की संस्कृति और आस्था को अक्षुण्ण रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” संत समाज ने मुख्यमंत्री धामी के निर्णयों की खुलकर सराहना की। संतों ने कहा कि धामी सरकार ने धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद और सांस्कृतिक असंतुलन के खिलाफ सख्त कदम उठाकर देवभूमि की सनातन आत्मा को सुरक्षित किया है। “मुख्यमंत्री धामी ने धर्म की रक्षा की है, संस्कृति को सम्मान दिया है।”
“उत्तराखंड अब केवल एक राज्य नहीं — बल्कि एक *स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन* बन चुका है।”

मुख्यमंत्री धामी को दी देवभूमि के धर्मरक्षक की उपाधि
संत समाज ने कहा कि धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड ने विकास और धर्म को साथ लेकर चलने का अनोखा उदाहरण पेश किया है। जहाँ एक ओर राज्य तेज़ी से इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर धार्मिक पर्यटन, गंगा स्वच्छता, और तीर्थ स्थलों के पुनरोद्धार से “देवभूमि” की पहचान और भी सशक्त हुई है। कार्यक्रम के अंत में संत समाज ने मुख्यमंत्री धामी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “आप देवभूमि के धर्मरक्षक हैं। उत्तराखंड आज जिस दिशा में बढ़ रहा है, वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है।”
रजत जयंती उत्सव विकसित उत्तराखंड के मजबूत संकल्प का प्रतीक
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये रजत जयंती उत्सव न केवल राज्य की विकास यात्रा का उत्सव है बल्कि यह विकसित उत्तराखंड के मजबूत संकल्प का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि राज्य में धार्मिक पुनर्जागरण का युग गतिमान है जहाँ अधर्मियों के लिए कोई जगह नहीं है। सीएम धामी ने कहा कि हमने सख़्त धर्मांतरण क़ानून, यूसीसी, ऑपरेशन कालनेमि जैसे सख़्त क़ानून कर कट्टरपंथियों को जेल भेजा है और लैंड जिहाद, लव जिहाद पर सख़्त कार्रवाई कर प्रदेश के मूल
स्वरूप की रक्षा की है। उत्तराखंड की रजत जयंती के इस विशेष अवसर पर देहरादून से उठी यह आध्यात्मिक गूंज बता रही है कि धर्म, संस्कृति और विकास का संगम जब होता है, तब देवभूमि और भी दिव्य हो उठती है।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..



















































