Haldwani
हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई: पॉश इलाके में अवैध नूडल्स और सॉस फैक्ट्री का भंडाफोड़…

हल्द्वानी: नैनीताल जिला प्रशासन इन दिनों अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। एक सप्ताह के भीतर जिला प्रशासन ने तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी शहर के बीचों-बीच स्थित पॉश इलाके में अवैध रूप से संचालित नूडल्स और सॉस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
इससे पहले नकली शराब की फैक्ट्री और अवैध कोल्ड ड्रिंक यूनिट का भी भंडाफोड़ किया गया था।
एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मंगल पड़ाव क्षेत्र में स्थित ‘महेश्वरी नूडल्स’ नाम की निर्माण इकाई पर छापेमारी की।
जांच के दौरान पाया गया कि यह फैक्ट्री घनी आबादी वाले रिहायशी क्षेत्र में बिना किसी वैध लाइसेंस के चलाई जा रही थी।
फैक्ट्री परिसर में गंभीर गंदगी पाई गई, नूडल्स बनाने वाले सामान में फफूंद और खाद्य पदार्थों में कॉकरोच मिले, एक्सपायर्ड रसायन और पुराने सॉस-पल्प का उपयोग किया जा रहा था, घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग हो रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मौके से नूडल्स, सॉस और पल्प के सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजे हैं।
#IllegalFoodFactory #ExpiredIngredients #HaldwaniRaid #ContaminatedNoodlesandSauce #FoodSafetyViolation
Haldwani
उत्तराखंड के भुवन चंद्र ने हैदराबाद में किया राज्य का प्रतिनिधित्व, योग दिवस पर किया नाम रोशन

हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जहां पूरा देश योग की ऊर्जा में सराबोर था वहीं उत्तराखंड के नैनीताल जनपद निवासी दिव्यांग भुवन चंद्र गुणवंत ने हैदराबाद में आयोजित भव्य योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर एक मिसाल कायम कर दी। उन्होंने तेलंगाना स्थित कान्हा शांति वनम क्षेत्र में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए न केवल राज्य का नाम रोशन किया बल्कि दिव्यांगजनों के लिए एक सशक्त प्रेरणा बनकर उभरे।
भुवन चंद्र जो कि राष्ट्रीय संस्था ‘सक्षम’ के उत्तराखंड सह-सचिव के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने इस अवसर पर अपने आत्मबल और जज़्बे से सबका दिल जीत लिया। दिव्यांग होते हुए भी उन्होंने योगासन जैसे शीर्षासन, प्राणायाम और कई अन्य कठिन आसनों का अभ्यास कर वहां उपस्थित हज़ारों योग साधकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में देशभर से हजारों प्रतिभागी शामिल हुए…लेकिन भुवन की विशेष भागीदारी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आयोजकों और प्रतिभागियों ने उनके साहस और समर्पण की खुलकर प्रशंसा की।
इस बीच भुवन चंद्र ने कहा कि मैंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। दिव्यांगता मेरे आत्मबल के आगे कभी भी बाधा नहीं बनी। योग ने मुझे जीवन में नई ऊर्जा, स्थिरता और आत्मविश्वास दिया है।
#UttarakhandYogaDay2025 #BhuvanChandraHyderabadYoga #DifferentlyabledYogaInspiration #StatePrideUttarakhandYoga
Haldwani
लालकुआँ से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू, पहले दिन इतने यात्री हुए रवाना

लालकुआँ (हल्द्वानी): कुमाऊं के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में शुक्रवार को लालकुआँ जंक्शन से प्रयागराज के लिए साप्ताहिक ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई। इस ऐतिहासिक मौके पर नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट और लालकुआँ विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने विधिवत हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्थानीय लोग और श्रद्धालु इस नई ट्रेन सेवा को लेकर खासे उत्साहित नजर आए। सांसद अजय भट्ट ने इस मौके पर बताया कि महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री से विशेष अनुरोध किया गया था…जिसके बाद यह साप्ताहिक ट्रेन सेवा मंजूर हुई। उन्होंने कहा अगर इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो इसे नियमित करने पर विचार किया जाएगा।
पहले दिन इस ट्रेन से 152 यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए जिनमें बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु शामिल रहे। यह ट्रेन न केवल दो शहरों को जोड़ेगी बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक यात्रा को भी आसान बनाएगी।
वहीं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि लगातार प्रयासों के बाद लालकुआँ को रेल सुविधाओं में आगे लाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “अब प्रयागराज जैसी धार्मिक नगरी से सीधी ट्रेन शुरू होने से हजारों क्षेत्रवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।
#LalkuantoPrayagrajTrain #AjayBhattFlagOff #WeeklyTrainServiceUttarakhand #PrayagrajDirectTrain #UttarakhandRailConnectivity
Haldwani
हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर का कमाल, बिजली का बिल देख लोग बेहोश !

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। जहां ऊर्जा विभाग स्मार्ट मीटर को पारदर्शी और आधुनिक तकनीक बता रहा है वहीं हल्द्वानी के डहरिया इलाके में दो उपभोक्ताओं को एक झटके में लाखों का बिल मिलने से हड़कंप मच गया।
सीएमटी कॉलोनी के निवासी भवानी राम को बिजली का बिल देखकर जैसे पैरों तले ज़मीन खिसक गई। आमतौर पर 1000 से 2000 रुपये तक का बिल देने वाले भवानी राम को इस बार 2.62 लाख का बिल थमा दिया गया। वहीं उनके सामने ही रहने वाले एक अन्य परिवार को 23 लाख 12 हजार का बिल थमाया गया…जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह का कहना है कि यह बिल पुराने मीटर की रीडिंग के आधार पर जनरेट हुआ है। स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी द्वारा एमआरआई कराने के दौरान तकनीकी दिक्कत आई..जिससे गड़बड़ी हुई।
उन्होंने यह भी कहा कि 2.63 लाख का मामला उनके संज्ञान में है और बिल को संशोधित कर दिया गया है…लेकिन 23 लाख के मामले की अभी जांच की जा रही है। साथ ही विभाग का यह भी कहना है कि हो सकता है उपभोक्ता को जो मैसेज मिला उसमें छेड़छाड़ की गई हो। यदि ऐसा हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भवानी राम और अन्य उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर ये स्मार्ट मीटर कर क्या रहा है। पहले जहां बिजली का बिल हजार-डेढ़ हजार आता था अब लाखों में बिल देखकर लोग मानसिक तनाव में हैं।
ऊर्जा निगम ने स्पष्ट किया है कि स्मार्ट मीटर की प्रक्रिया में कुछ तकनीकी गड़बड़ियां आ रही हैं…जिन्हें ठीक किया जा रहा है। उपभोक्ताओं के बिलों को संशोधित कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
#SmartMeterElectricityBill #PowerBillingErrorUttarakhand #HaldwaniConsumerComplaint #SmartMeterTechnicalIssue #HaldwaniNews
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh4 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…