Crime
देहरादून: युवक ने फायरिंग कर मचाई अफरातफरी, पुलिस ने दबोचा

देहरादून : राजधानी देहरादून के ISBT फ्लाईओवर क्षेत्र में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने हवा में फायर कर दिया। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। युवक के पास से एक अवैध देसी तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की पूरी जानकारी:
ISBT चौकी पर रात्रि करीब 10 जून 2025 की रात सूचना प्राप्त हुई कि फ्लाईओवर के नीचे किसी युवक ने फायरिंग कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां एक युवक दिखाई दिया, जिसे कुछ लोग पकड़कर मारपीट कर रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवक की पहचान आयुष राठी (21 वर्ष), पुत्र नरोत्तम सिंह, निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में आयुष ने बताया कि वह मौके पर उस वक्त पहुंचा जब एक लड़का और लड़की के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। ऑटो चालक और अन्य राहगीर लड़की की ओर से बीच-बचाव कर रहे थे।
शोर सुनकर आयुष भी वहां पहुंचा और सुलह कराने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने उसे लड़के का साथी समझ लिया और उस पर हावी हो गई। खुद को बचाने के लिए युवक ने हवा में एक फायर कर दिया। पुलिस के अनुसार यह केवल हवाई फायर था, जिससे कोई घायल नहीं हुआ है।
पुलिस की जांच में क्या सामने आया:
किसी लड़की से छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुई।
किसी बुजुर्ग को गोली लगने जैसी अफवाह निराधार पाई गई।
केवल भगदड़ में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।
आरोपित के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आयुष राठी के पास से बरामद अवैध हथियार के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की अपील:
पुलिस ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
#DehradunFIR #ISBTShooting #IllegalGunArrest #DehradunPolice #UttarakhandCrime
Crime
उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

रुद्रपुर: ब्लाक रोड के खाली मैदान में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लाश इतनी ज्यादा सड़ चुकी थी कि पुलिस भी उसकी पहचान नहीं कर सकी। आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या का मामला हो सकता है।
शनिवार दोपहर करीब एक बजे कुछ लोगों को मैदान में लाश दिखाई दी…जिसे देखकर वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब लापता व्यक्तियों से मिलान कर युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर जिंस और शर्ट थी और लाश लगभग 10 से 15 दिन पुरानी है। मांस सड़कर हड्डियों में बदल चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी।
Crime
उत्तराखंड: कटारपुर गांव में मंदिर के अंदर युवक को सिर में मारी गोली, हालत नाजुक

लक्सर (हरिद्वार): गुरुवार देर शाम करीब 8 बजे, लक्सर के कटारपुर गांव में एक सनसनीखेज फायरिंग की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। गांव के ही कुछ दबंगों ने मंदिर में बैठे अर्जुन नामक युवक को गोली मार दी। गोली सीधे उसके सिर में लगी….जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत अर्जुन को हरिद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया….जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
घटना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल और फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक शिरस्वाल मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
चौकी प्रभारी अशोक शिरस्वाल ने गोली चलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है…दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हमलावर ग्राम प्रधान पक्ष से जुड़े लोग हैं…जिनकी अर्जुन से पहले कहासुनी हुई थी और उसी के बाद उन्होंने अचानक गोली चला दी।
फिलहाल पुलिस ने किसी आरोपी के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से पथरी थाना क्षेत्र में डर का माहौल
यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों में पथरी थाना क्षेत्र में फायरिंग और दबंगई की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं….जिससे लोगों में गहरी दहशत है।
पूर्व की प्रमुख घटनाएं एक नज़र में…..
तारीख | घटना | स्थिति |
---|---|---|
कुछ माह पहले | ड्यूटी पर जा रहे आपदा मित्र शिवम कुमार पर दबंगों ने हमला किया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ । | इलाज के लिए जौलीग्रांट भेजा गया |
20 जुलाई | तीन बाइकों पर सवार नौ बदमाशों ने सिमली मोहल्ला (वार्ड 2 और 3) में ताबड़तोड़ फायरिंग की। | कोई गिरफ्तारी नहीं हुई |
वर्तमान घटना | मंदिर में बैठे अर्जुन को सिर में गोली, ग्राम प्रधान पक्ष पर आरोप। | हायर सेंटर रेफर, जांच जारी |
स्थानीय प्रशासन पर उठ रहे सवाल
लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दबंग आए दिन विवाद और फायरिंग की घटनाओं में लिप्त रहते हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं।
पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आसपास लगे CCTV फुटेज और चश्मदीद गवाहों से पूछताछ की जा रही है। वहीं गांव में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।
Crime
उत्तराखंड: पेपर लीक का मास्टरमाइंड खालिद मलिक गिरफ्तार, कमरे में नहीं था जैमर!

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आखिरकार पुलिस ने इस बहुचर्चित घोटाले के मास्टरमाइंड खालिद मलिक को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि खालिद की गिरफ़्तारी के साथ ही इस जालसाजी की कई परतें खुलने लगी हैं।
चौंकाने वाला खुलासा: परीक्षा कक्ष में नहीं था जैमर
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा यह हुआ है कि जिस कमरे में खालिद परीक्षा दे रहा था, वहां जैमर ही नहीं था। जबकि केंद्र में 18 कमरे थे और केवल 15 जैमर लगे थे। कमरा नंबर 9, जहां खालिद बैठा था, उसमें कोई जैमर नहीं था। यहीं से उसने परीक्षा के तीन पेज मोबाइल डिवाइस से अपनी बहन साबिया को भेजे, जिसने आगे उन्हें सहायक प्रोफेसर सुमन चौहान को फॉरवर्ड किया।
SIT ने केंद्र का किया निरीक्षण
एसपी देहात जया बलूनी के नेतृत्व में गठित SIT टीम ने मंगलवार को हरिद्वार के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट का निरीक्षण किया….यही वह केंद्र था जहां से प्रश्नपत्र लीक हुआ था। टीम ने प्रिंसिपल, कक्ष निरीक्षक और अन्य गवाहों से लंबी पूछताछ की और जैमर टीम की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं।
बहन साबिया भी गिरफ्त में
खालिद की बहन साबिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार, उसे पूरी जानकारी थी कि खालिद परीक्षा में शामिल हो रहा है….फिर भी उसने पेपर की तस्वीरें प्रोफेसर सुमन को भेजीं और उनके उत्तर प्राप्त किए। अब यह साफ हो चुका है कि पूरा काम एक सुनियोजित गिरोह की तरह अंजाम दिया गया।
तकनीकी साक्ष्यों से मिले सुराग
खालिद की गिरफ्तारी मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण के जरिये संभव हो पाई। पुलिस को उसके डिवाइस से कई अहम सुराग मिले हैं, जो आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे की तरफ इशारा कर रहे हैं। अभी आरोपी को देहरादून लाया जा रहा है, जहां SIT उससे पूछताछ करेगी।
कई और गिरफ्तारी संभव
एसपी जया बलूनी ने बताया कि इस प्रकरण से जुड़े कई और लोग अभी भी पुलिस की रडार पर हैं। खालिद की गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ से यह साफ होगा कि नकल का नेटवर्क कितना गहरा और फैला हुआ है। इस घोटाले में कौन-कौन शामिल था, इसका पता अब जल्द चलने की उम्मीद है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana2 years ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews3 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Crime2 years ago
पूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..