Delhi
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई उत्साहित, केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को पूरे देश में केंद्रीय दफ्तरों में किया आधे दिन के अवकाश का एलान।

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के लिए हर कोई उत्साहित है। इस खास दिन के लिए केंद्र सरकार ने सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक विशेष घोषणा की है।
22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सरकारी कर्मियों की भावनाओं को देखते हुए दोपहर ढाई बजे तक सभी केंद्रीय दफ्तरों में अवकाश का एलान किया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
इस आदेश में कहा गया कि कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध के कारण केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि हर कोई प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देख सकें।
Delhi
भारत के उपराष्ट्रपति का चौंकाने वाला इस्तीफ़ा! जाते-जाते कह गए दिल छू लेने वाली बात

नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफ़ा दे दिया है। इस्तीफ़े के साथ ही उन्होंने एक भावुक संदेश जारी कर देश के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रीपरिषद और सांसदों का आभार व्यक्त किया।
उपराष्ट्रपति ने कहा, “मैं भारत के महामहिम माननीय राष्ट्रपति जी के प्रति उनके अटूट समर्थन और मेरे कार्यकाल के दौरान हमारे बीच बने सुखद और अद्भुत कार्य संबंधों के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ। प्रधानमंत्री जी का सहयोग और समर्थन मेरे लिए अमूल्य रहा है, और मैंने अपने कार्यकाल में उनसे बहुत कुछ सीखा।
उन्होंने अपने वक्तव्य में संसद के सभी माननीय सदस्यों द्वारा मिले विश्वास और स्नेह को भी याद किया और कहा कि यह स्नेह हमेशा उनकी स्मृतियों में जीवित रहेगा।
अपने कार्यकाल को याद करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति और घातीय विकास को अपनी आँखों से देखना और उसमें भागीदार बनना उनके लिए गर्व और सौभाग्य की बात रही। उन्होंने इसे देश के इतिहास का परिवर्तनकारी युग बताते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति के रूप में सेवा देना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है।
इस्तीफ़ा देते हुए उपराष्ट्रपति ने देश के उज्ज्वल भविष्य में विश्वास जताते हुए कहा, “भारत के वैश्विक उत्थान और अभूतपूर्व उपलब्धियों पर गर्व है। मैं अटूट विश्वास रखता हूँ कि आने वाले समय में हमारा देश नई ऊँचाइयाँ छुएगा।”
अपने संदेश का अंत उन्होंने अत्यंत सम्मान और कृतज्ञता के साथ किया, जिसने उनके कार्यकाल की गरिमा और सेवा भावना को और भी स्मरणीय बना दिया।
big news
उत्तराखंड की संस्कृति और विकास योजनाओं को लेकर सीएम धामी की ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उन्हें चारधाम का पावन प्रसाद भेंट किया और राज्य की सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय उत्पादों की झलक भी दी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड न केवल आध्यात्मिकता और प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक है, बल्कि राज्य सरकार यहां की स्थानीय हस्तशिल्प, जैविक उत्पादों और धार्मिक पर्यटन को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को राज्य में चालू विकास कार्यों, विशेषकर सड़क संपर्क, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्रों में हुई प्रगति से अवगत कराया।
Delhi
देश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा: एक हफ्ते में 752 नए मामले, दिल्ली में सक्रिय केस 100 के करीब…

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते एक सप्ताह में कोरोना के 752 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 305 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। चिंता की बात यह है कि बीते सात दिनों में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा सात दर्ज किया गया है। मरने वालों में महाराष्ट्र के चार, केरल के दो और कर्नाटक का एक व्यक्ति शामिल है। सबसे ज्यादा नए मामले केरल से सामने आए हैं, जहां बीते हफ्ते 335 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 153, दिल्ली में 99, गुजरात में 76 और कर्नाटक में 34 नए मरीज सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 26 मई की सुबह तक देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1009 है। फिलहाल केरल में सबसे ज्यादा 403 सक्रिय केस हैं, जबकि मुंबई में 209 और दिल्ली में 104 मामले दर्ज हुए हैं। गुजरात में 83, कर्नाटक में 47, उत्तर प्रदेश में 15 और पश्चिम बंगाल में 12 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।
इसी बीच इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के संक्रमण में कोरोना के दो नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है, जो चिंता का विषय बन रहे हैं। पश्चिम बंगाल में अब कुल 11 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से अधिकतर कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों से हैं। मरीजों को सांस की तकलीफ के चलते अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बिहार में भी कोरोना की मौजूदा लहर का पहला मामला सोमवार को सामने आया है। पटना में 31 वर्षीय एक युवक संक्रमित पाया गया है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। खास बात यह है कि उसकी हाल ही में किसी अन्य राज्य की यात्रा नहीं हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनने, हाथ साफ रखने और लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी गई है।
#COVID19India #NewCoronaCases #DelhiCOVIDSurge #ActiveCasesUpdate #CoronavirusDeaths
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews5 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…
Leia Wise
January 20, 2024 at 9:55 am
Leia Wise