Haldwani
हल्द्वानी हिंसा: कर्फ्यू के कारण अधिकांश छात्रों की छुटी प्रैक्टिकल परीक्षाएं, विभाग तलाश रहा वैकल्पिक व्यवस्था।

हल्द्वानी – बनभूलपुरा में बवाल और कर्फ्यू के चलते लगी पाबंदियों से स्कूली बच्चों को खासा परेशानी हो रही है। प्रभावित – क्षेत्र में रहने वाले कई बच्चे सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। पाबंदी के चलते अधिकांश के बोर्ड प्रैक्टिकल छूट गए। हैं। बनभूलपुरा, राजपुरा क्षेत्र में करीब एक दर्जन स्कूल बंद हैं। इनमें गृह परीक्षाएं होनी मुश्किल हैं। प्रभावित छात्र-छात्राओं के लिए राहत की बात यह है कि उनके बोर्ड प्रैक्टिकल बाद में अलग से कराए जाएंगे। वहीं, प्रभावित क्षेत्र के सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों की बोर्ड परीक्षा अलग से कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने प्रशासन से अनुरोध किया है।

वीओ :: सीबीएसई की 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा भी 15 फरवरी से शुरू होनी है। वहीं, सरकारी स्कूलों में इन दिनों उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल चल रहे हैं और 16 फरवरी से कक्षा छह से 12वीं तक की गृह परीक्षाएं भी होनी हैं। राबाइंका बनभूलपुरा, राइंका च बनभूलपुरा, गांधीनगर कन्या हाईस्कूल, ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज रेलवे बाजार समेत कई स्कूल कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में हैं। ऐसे में इनमें परीक्षाएं या बोर्ड प्रैक्टिकल होने मुश्किल हैं। बीते सोमवार को प्रैक्टिकल में कई बच्चे नहीं पहुंच पाए। मामले का संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग अलग से व्यवस्था करने का मन बना रहा है।
उन्होंने बताया कि बनभूलपुरा कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में करीब चार हजार छात्र-छात्राएं हो सकते हैं, जिनको बोर्ड परीक्षा देनी है। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए जो भी बच्चे बोर्ड एग्जाम देने से वंचित हो जाते हैं, उनके लिए सीबीएसई से संपर्क स्थापित कर उनकी पुनः परीक्षाएं कराई जाने का प्रबंध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र-छात्रा का प्रैक्टिकल या बोर्ड एग्जाम छूटता है, तो उसके लिए अलग से व्यवस्था कर एग्जाम दिलाया जाएगा। बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम की परीक्षाओं में अभी समय है। तब तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं, ऐसे में इन बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश की जा रही है।
Haldwani
हल्द्वानी: निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से मचा हड़कंप

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के फतेहपुर में मंगलवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत अचानक गिरने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए…जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की छत गिरने के वक्त अन्य मजदूर बिल्डिंग के दूसरे हिस्से में काम कर रहे थे जिससे बड़ा हादसा टल गया। शुरुआती जांच में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है…क्योंकि छत की सपोर्ट के लिए लोहे की जगह लकड़ी और बांस का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस कारण छत का ढांचा कमजोर होकर गिर गया।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि हादसा तीन मंजिल पर लिंटर के काम के दौरान हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायल मजदूरों जाहिद और इकराम को बाहर निकाला गया…जो उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच जिला प्रशासन को सौंपी गई है और काम फिलहाल रोक दिया गया है।
#BuildingCollapse #ConstructionAccident #LaborersInjured #haldwaninews #RescueOperation
Haldwani
उत्तराखंड रोडवेज को मिलेंगी नई बसें, ड्राइवर-कंडक्टर की जल्द होगी भर्ती

हल्द्वानी: हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड रोडवेज अब अपनी पुरानी और जर्जर हो चुकी बसों को हटाने जा रहा है। इनकी जगह पर अब नई और आरामदायक बसें चलेंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन बसों की हालत अब इतनी खराब हो चुकी है कि वो सड़कों पर नहीं चल सकतीं उन्हें हटाकर नई बसें लाई जाएंगी।
रीना जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इस मामले में गंभीर हैं और उन्होंने पुरानी बसों को हटाने और नई बसें लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर पहले ही 130 बसें खरीदी जा चुकी हैं…और अब फिर से 100 नई बसों की खरीद की जा रही है। ये बसें अगले दो-तीन महीने में आ जाएंगी।
साल 2016 और 2019 के मॉडल की पुरानी बसों को फेज आउट कर दिया जाएगा। इसके अलावा रोडवेज में स्टाफ की कमी को लेकर भी काम किया जा रहा है। रीना जोशी ने बताया कि हाल ही में कुछ कंडक्टर आउटसोर्सिंग के जरिए लिए गए हैं और जल्द ही ड्राइवर-कंडक्टर की नई भर्ती भी की जाएगी।
प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने हल्द्वानी बस अड्डे का निरीक्षण भी किया और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए।
Haldwani
20 जून से शुरू होगी लालकुआं-प्रयागराज साप्ताहिक ट्रेन, रूट और समय तय

हल्द्वानी : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और अहम फैसला लिया है। प्रयागराज से लालकुआं के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन शुरू की जा रही है। ये ट्रेन प्रयागराज से 19 जून 2025 से हर गुरुवार और लालकुआं से 20 जून 2025 से हर शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन कुल 7 फेरे लगाएगी और इसका संचालन 31 जुलाई और 1 अगस्त तक किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर मंडल संजीव शर्मा ने बताया कि यह ट्रेन गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही है, ताकि लोगों को यात्रा में आसानी हो।
04117 प्रयागराज-लालकुआं स्पेशल ट्रेन का समय: प्रयागराज से हर गुरुवार रात 11:30 बजे चलेगी अगले दिन शुक्रवार को फतेहपुर (1:00 AM), कानपुर सेंट्रल (3:35 AM), कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, बदायूं, बरेली जंक्शन, इज्जतनगर, बहेड़ी और किच्छा होते हुए 12:45 PM पर लालकुआं पहुंचेगी
04118 लालकुआं-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का समय: लालकुआं से हर शुक्रवार दोपहर 2:50 बजे चलेगी किच्छा, बहेड़ी, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल और फतेहपुर होते हुए शनिवार सुबह 4:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी
कितने और कौन-कौन से डिब्बे रहेंगे ट्रेन में ?
एसी फर्स्ट क्लास
2एसी थर्ड क्लास
इकोनॉमी थर्ड क्लास
स्लीपर कोच
जनरल (साधारण) कोच
1 पावर कोच और 1 गार्ड कोच यानि कुल 16 कोचों के साथ ट्रेन चलेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले समय सारणी और आरक्षण की स्थिति की जांच जरूर करें।
#LalkuanPrayagrajSpecialTrain2025 #04117TrainSchedule #IndianRailwayWeeklySpecialTrain #LalkuantoPrayagrajTrainTimeTable #IRCTCSpecialTrainJuneJuly2025
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh4 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…