Dehradun
देहरादून की पॉश कॉलोनी पॉम सिटी में तीसरी बार S S Tomar को सौंपी गई कमान, निर्विरोध बने अध्यक्ष।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की पॉश कॉलोनी में सुमार पॉम सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के तीसरी बार अध्यक्ष बने एस एस तोमर (S S Tomar)
देहरादून: देहरादून की पॉश कॉलोनी पॉम सिटी के निवासियों ने 2025-26 के कार्यकारणी के चुनाव में एसएस तोमर को तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना है। वह पहले भी दो बार निर्विरोध अध्यक्ष व दो बार सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं।
उनकी कार्य कुशलता और क्षमता को देखते हुए कॉलोनी के लोगों ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए निर्विरोध चुना है।
अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने पर एस एस तोमर ने सोसाइटी के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस तरह उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में काम किया। उससे दुगनी ऊर्जा के साथ इस कार्यकाल में भी सभी सदस्यों के साथ मिलकर बेहतर कार्य करेंगे।
इसके साथ ही उपाध्यक्ष पर पद पर कर्नल दिनेश बहुगुणा, सचिव अनिल गुप्ता, संयुक्त सचिव प्रदीप चंद्र खंडूरी, कोषाध्यक्ष विवेक तिवारी, सह कोषाध्यक्ष विशाल वर्मा, सांस्कृतिक सचिव सरिता नौटियाल, के साथ-साथ कार्यकारणी के सदस्य के रूप में अमित मांगलिक, आनंद गुप्ता, अनिरुद्ध काला, डॉ आशुतोष सिंह एडवोकेट, किशोर सिंह पुंडीर, लक्ष्मी अरोड़ा, नरेंद्र कुमार गंगवार, नवनीत कपूर, संजीव अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लोगों ने एक बार फिर सुखदेव सिंह तोमर पर अध्यक्ष पद के लिए भरोसा जताया है।
देखिए सूची……..
जनमंच टीवी की और भी ख़बरे देखने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करे……
Dehradun
कांवड़ मेले में श्रद्धालु की फंसीं सांसें… SSP देहरादून ने बचाई जान, देखें कैसे

देहरादून: आज कांवड़ मेले का अंतिम सोमवार होने के कारण भारी संख्या में डाक कांवड़ियों और अन्य श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए नीलकंठ जाने से ऋषिकेश क्षेत्र में जबरदस्त यातायात दबाव देखने को मिला। खासकर श्यामपुर फाटक पर ट्रेन के गुजरने की वजह से फाटक बंद हो गया, जिससे यहां भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई।
मौके पर यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून स्वयं पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के साथ पहुंचे और यातायात को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसी दौरान SSP देहरादून की नजर भीड़ में एक बाइक सवार श्रद्धालु पर पड़ी, जो जाम और उमस के कारण लगभग अर्धबेहोश अवस्था में था। SSP देहरादून तुरंत उसके पास पहुंचे, गिरती हुई मोटरसाइकिल को संभाला और श्रद्धालु को सुरक्षित नीचे उतारा।
बताया गया कि श्रद्धालु का बीपी लो हो गया था, जिससे वह लगभग बेहोशी की हालत में था। SSP ने खुद उसे नींबू पानी और अन्य पेय पदार्थ पिलाकर प्राथमिक उपचार दिया और तुरंत एम्बुलेंस बुलवाकर उसे नजदीकी अस्पताल भेजा। इस दौरान SSP देहरादून ने श्रद्धालु की बाइक को खुद सड़क किनारे धकेलकर सुरक्षित पार्क किया और ट्रैफिक व्यवस्था को फिर से दुरुस्त कराया।
मौके पर मौजूद अधिकारियों को SSP ने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान हर श्रद्धालु की हर संभव मदद की जाए और किसी भी तरह की हुड़दंग या कानून तोड़ने की कोशिश पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।
Dehradun
हर योजना, हर सेवा बस एक क्लिक पर! सीएम धामी का मास्टर प्लान तैयार

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘डिजिटल उत्तराखण्ड’ के एकीकृत प्लेटफॉर्म के ज़रिए नागरिक सेवाओं को सरल, सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिए तय रोडमैप के अनुसार समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस को मजबूती देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण गेमचेंजर पहल है, जिसे हर हाल में सफल बनाना होगा। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को पूरी तत्परता के साथ काम करना होगा।
सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने डिजिटल उत्तराखण्ड प्लेटफॉर्म की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य की शासन व्यवस्था को पारदर्शी और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही नागरिकों के साथ संवाद और सेवाओं के वितरण के तरीके में भी बड़ा बदलाव आएगा। मुख्यमंत्री ने विशेष जोर देकर कहा कि इस प्लेटफॉर्म को अधिक से अधिक सुगम, सुविधाजनक और सुरक्षित बनाया जाए, ताकि लोग आसानी से इसका लाभ उठा सकें।
बैठक में सचिव सूचना प्रौद्योगिकी नितेश झा ने जानकारी दी कि डिजिटल उत्तराखण्ड प्लेटफॉर्म को राज्य सरकार की सभी योजनाओं और सेवाओं के लिए डिजिटल सिंगल एक्सेस पॉइंट के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसका मकसद डेटा आधारित प्रशासन को बढ़ावा देना है, जिससे कार्यक्षमता और दक्षता में सुधार हो और योजनाओं का लाभ नागरिकों तक तेज़ी से पहुंचे।
इस अवसर पर अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्रीधर बाबू अदांकी, निदेशक आईटीडीए गौरव कुमार, सीपीपीजीजी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज पंत और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Dehradun
अतिवृष्टि पर मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को आईटी पार्क स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से बातचीत की और जिलों में बारिश, सड़कों की स्थिति, चारधाम और कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं के साथ-साथ विद्युत, पेयजल और अन्य मूलभूत जरूरतों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मानसून सीजन में सभी अधिकारी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहें। बारिश के पूर्वानुमान की जानकारी आम जनता तक तुरंत पहुंचाई जाए, ताकि किसी भी जान-माल के नुकसान को रोका जा सके। इसके लिए जिला, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तर तक आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय रखने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से बाधित सड़कों को जल्द से जल्द सुचारु किया जाए और भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों में सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध रहें। मुख्यमंत्री ने खास जोर देते हुए कहा कि रिस्पांस टाइम कम से कम रखा जाए, ताकि बारिश से जनजीवन पर असर न पड़े।
मुख्यमंत्री ने पर्वतीय जिलों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न, दवाइयों और अन्य जरूरी सामान का स्टॉक सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोगों के आवागमन में कोई दिक्कत न हो और संपर्क मार्ग बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्थाएं तुरंत लागू की जाएं।
उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी जिले से करंट लगने की घटनाओं की शिकायतें न आएं। शहरी इलाकों में जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही, सभी पुलों का सेफ्टी ऑडिट समय पर हो।
मुख्यमंत्री ने नदियों के बढ़ते जलस्तर की नियमित निगरानी के भी निर्देश दिए और कहा कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को मौसम की जानकारी लगातार दी जाए। यदि बारिश के कारण यातायात प्रभावित होता है, तो श्रद्धालुओं को ठहराव स्थलों पर भोजन, पानी और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनन्द स्वरूप, अपर सचिव बंशीधर तिवारी और सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…