Roorkee
रुड़की में चोरी की 16 बाइको के साथ तीन गिरफ्तार।

रूडकी : रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्ऱाज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए वाहन चोरी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बुलेट,स्कूटी सहित चोरी के कुल 16 दोपहिया वाहन व 2 दोपहिया के पार्ट्स भी बरामद किए हैं। आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी के वाहन को मॉडिफाई कर बेचकर मुनाफा कमाते थे।

बता दें कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। कोतवाली गंगनहर में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाठरदेवा पनियाला तिराहे के पास आम के बाग से दो सन्दिग्ध व्यक्तियों को बिना नम्बर की दो मोटर साईकिल के साथ पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि मोटरसाईकिलें चोरी की हैं। साथ ही सख्ती से पूछताछ पर बताया कि दोनो दोस्त हैं और इनके साथ गौरव और अंकित नाम का युवक भी है। नशे आदि की जरूरतो को पूरा करने के लिये अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल चोरी किया करते थे।

सुचना के अनुसार इस अन्तर्राज्यीय गिरोह ने हरिद्वार,रूडकी,मंगलौर,सहारनपुर व हरियाणा से मोटरसाईकिले चोरी की थी और यह वाहन चोरी गैंग भीडभाड़ वाले इलाकों व सुनसान इलाको में रेकी करते हुये मोटरसाईकल चोरी किया करते हैं। गिरोह ने विभिन्न स्थानों से चुराए गए दोपहिया वाहनों को शक्ति विहार कालोनी के पीछे नहर पटरी के पास एक खण्डहर में छिपाया है। संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने शक्ति विहार कालोनी के पीछे नहर पटरी के पास खण्डहर से कुल 13 मोटरसाइकिल व दो मोटर साईकिल के पार्टस बरामद किए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश करते हुए पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गिरोह के सदस्य गौरव को पनियाला रोड़ से बिना नम्बर प्लेट की चोरी की मोटर साईकिल स्प्लेन्डर के साथ हिरासत में लिया जबकि चौथा अभियुक्त अंकित अभी फरार है। वहीं कप्तान ने पुलिस टीम को पाँच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
Haridwar
उत्तराखंड: डेढ़ साल की मासूम बच्ची हुई घर से गायब, पड़ोसी पर किडनैपिंग के आरोप

Roorkee: पिरान कलियर क्षेत्र में मासूम बच्ची हुई गायब, पड़ोसी पर गंभीर आरोप
मुख्य बिंदु
रूड़की (Roorkee): हरिद्वार जिले के रूड़की, पिरान कलियर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची अचानक घर से गायब हो गई। इसके बाद परिजनों ने घबराकर घर और आसपास के इलाके में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका।
रूड़की, पिरान कलियर क्षेत्र से मासूम हुई गायब (Roorkee Kidnapping)
बच्ची का पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। साथ ही बच्ची की मां ने थाने पहुंचकर एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर भी दी। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है और मासूम की सलामती को लेकर बेहद चिंतित है।
ये भी पढ़ें – यथार्थ ने पुलिस और परिवार को 72 घंटे तक किया गुमराह, दिल्ली के होटल में पुलिस को छकाते हुए मिला…
पड़ोसी पर अपहरण का गंभीर आरोप
पीड़ित महिला ने तहरीर में बताया कि उनके घर के पास किराए पर रहने वाला एक व्यक्ति, जो मूल रूप से मुरादाबाद का निवासी है। पिछले कुछ महीनों से अकेले रह रहा था। आरोप है कि 17 जनवरी की शाम करीब पांच बजे उसी व्यक्ति ने उनकी डेढ़ साल की बच्ची को घर से अगवा कर लिया। इस घटना के बाद से बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया है।
जांच में जुटी पुलिस, तलाश तेज
तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध की तलाश के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पिरान कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है और बच्ची को जल्द से जल्द सकुशल बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – पौड़ी में 11वीं की छात्रा का अपहरण और दुष्कर्म, आरोपी देहरादून रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार….
Roorkee
युवक का अपहरण कर लाठी डंडों से जमकर की मारपीट, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Roorkee News : रुड़की के पिरान कलियर से दिनदहाड़े मारपीट का मामला सामने आया है। यहां कार सवार दबंगों ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Table of Contents
Roorkee में युवक का अपहरण कर लाठी डंडों से जमकर की मारपीट
रूड़की से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कार सवार दबंगों ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। जब युवक जान बचाकर एक दुकान पर भागा तो दंबंगों ने उसे वहां भी पीटा।
मिली जानकारी के मुताबिक Roorkee के गंगनहर के पुल के पास युवक पर हमला कर उसे जबरन कार में डाल लिया गया, जहां उसके साथ लाठी-डंडों और घूंसे-लातों से जमकर मारपीट की गई।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
किसी तरह युवक कार से कूदकर जान बचाने के लिए पास ही स्थित एक गेस्ट हाउस में घुस गया। लेकिन दबंग वहां भी नहीं रुके और गेस्ट हाउस में घुसकर युवक को पीटते रहे। गेस्ट हाउस में हुई ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाई युवक की जान
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक जान बचाने के लिए गेस्ट हाउस में घुसता है और सोफे पर बैठ जाता है। तभी दबंग वहां पहुंचकर उसके साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। आसपास के लोग युवक को बचाने का प्रयास करते हैं, लेकिन आरोपी उसे जबरन बाहर ले जाते हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक को आरोपियों से मुक्त कराया गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
big news
पिता की कार के नीचे आया चार साल का मासूम, दर्दनाक मौत के बाद से परिवार में कोहराम

Roorkee News : हरिद्वार जिले के Roorkee से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पिता की कार के पहिए के नीचे आकर एक चार साल के मासूम की मौत हो गई।
Table of Contents
पिता की कार के नीचे आया चार साल का मासूम
Roorkee के झबरेड़ा में पिता की कार के नीचे आने से एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा निवासी रवि कुमार किराए पर कार चलाने का काम करता था। शाम को वो घर आने के बाद कार को आंगन में खड़ा कर रहा था। इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया।
दर्दनाक मौत के बाद से परिवार में कोहराम
बताया जा रहा है रवि कुमार घर के आंगन में कार को बैक कर खड़ा कर रहा था। इसी दौरान उनका चार साल का बेटा घर का दरवाजा खोलकर बाहर आ गया और कार के पीछे खड़ा हो गया। इसकी जानकारी रवि को नहीं थी और वो कार को बैक करता रहा।
घटना के बाद से इलाके में पसरा मातम
इसी दौरान उसे चीख सुनाई दी तो उसने कार आगे कर बच्चे को निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद से इलाके में भी मातम पसर गया है।
Cricket23 hours agoHobart Hurricanes बनाम Melbourne Stars : बीबीअल 2026 का दूसरा नॉकआउट मुकाबला मुकाबला…
Pauri5 hours agoउत्तराखंड का ये गांव हो गया वीरान, भालू के हमलों से परेशान होकर मज़बूरी में लिया फैसला
Dehradun23 hours agoमुजफ्फरनगर के युवक की डोईवाला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
Dehradun21 hours agoदेहरादून में ऑटो रिक्शा चालकों का सीएम आवास कूच, रेपिडो को बंद करने की है मांग
big news5 hours agoसिडकुल में निर्माणाधीन मकान के सैप्टिक टैंक में शव मिलने से सनसनी, नहीं हो पाई शिनाख्त
big news4 hours agoखटीमा में सुजिया नाले के किनारे पड़ा मिला प्रतिष्ठित व्यापारी का शव, कनपटी पर लगी थी गोली
Cricket4 hours agoभारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टी20 मुक़ाबला आज , जानिए बेस्ट फैंटेसी टीम और प्रेडिक्टशन..
Pithoragarh21 hours agoपिथौरागढ़: गंगोलीहाट में दर्दनाक सड़क हादसा, कार खाई में गिरी, दो की मौत








































