Dehradun
UTTARAKHNA: पर्वतीय जिलों में आज भी खराब रहेगा मौसम, तेज बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी…

देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम का मिजाज आज (शनिवार) भी बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य पर्वतीय जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके मद्देनज़र यलो अलर्ट जारी किया गया है।
विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां भूस्खलन की संभावना अधिक रहती है। किसानों को भी फसलों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए आवश्यक उपाय करने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यह स्थिति आगामी 27 मई तक बनी रह सकती है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं।
Dehradun
देहरादून में बाढ़ जैसे हालात! तेज बहाव में फंसे लोग, पुलिस-एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

देहरादून: राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार रात से ही मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। शहर की गलियों और मोहल्लों में पानी का ऐसा सैलाब उमड़ा कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। कई जगह तो सड़कों पर नदियों जैसी धारा बहती दिखी।
बारिश की वजह से कृष्ण एनक्लेव, कैलाशपुर और पिट्टूवाला रोड समेत कई इलाकों में पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया। डर के मारे लोग दरवाजे-खिड़कियां बंद कर घरों में कैद हो गए। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह हालात और भी खतरनाक साबित हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में यही हाल होता है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हो पाता। “हर बार बारिश में हमारे घर डूब जाते हैं…लेकिन अब तक समाधान नहीं निकला
मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को फौरन रवाना किया गया। उन्होंने पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भारी बारिश के चलते पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस टीम लगातार नदी-नालों के किनारे बस्तियों में जाकर लाउडस्पीकर से लोगों को सतर्क कर रही है और उन्हें घरों में रहने की सलाह दे रही है। संवेदनशील इलाकों में तैनात पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ की टीमें जरूरत पड़ने पर तुरंत रेस्क्यू कर रही हैं।
पटेल नगर क्षेत्र के भूड़पुर इलाके में भी आसन नदी का जलस्तर बढ़ने से कॉलोनी में पानी घुस गया था। कुछ लोग घरों में फंस गए थे…जिनका पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू किया।
मौसम विभाग पहले ही राजधानी देहरादून समेत कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर चुका था। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे भी प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। देहरादून के अलावा बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें और खासकर नदी-नालों के किनारे जाने से बचें।
Breakingnews
बड़ी खबर: खराब मौसम से बाधित होगा चुनाव तो आयोग कराएगा पुनर्मतदान, तारीखें घोषित

देहरादून: प्रदेश में बारिश और संभावित प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ी तैयारी की है। अगर मौसम की वजह से किसी मतदान केंद्र पर तय तारीख पर चुनाव नहीं हो पाता…तो वहां पुनर्मतदान कराया जाएगा।
आयोग ने साफ़ किया है कि जिन मतदान केंद्रों पर 24 जुलाई को मतदान किसी वजह से नहीं हो सकेगा, वहां 28 जुलाई को दोबारा मतदान कराया जाएगा। इसी तरह जिन केंद्रों पर दूसरे चरण में 28 जुलाई को भी मतदान नहीं हो पाएगा, वहां मतदान की नई तारीख 30 जुलाई तय की गई है।
चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक़, ये फैसला मतदाताओं की सुरक्षा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुचारु बनाए रखने के लिए लिया गया है। प्रदेश में इस समय कई इलाकों में तेज बारिश और भूस्खलन की चेतावनी को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है…ताकि किसी भी परिस्थिति में मतदाताओं का अधिकार प्रभावित न हो।
आयोग ने ज़िला प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं कि मौसम पर लगातार नज़र रखें और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारी पूरी रखें….ताकि समय रहते मतदाताओं को सुरक्षित वातावरण में मतदान का अवसर दिया जा सके।
Dehradun
चार नन्ही बेटियों की विधवा मां को ठगा, बीमा के बावजूद घर जब्त, डीएम के आदेश पर सीएसएल बैंक सील

पति की आकस्मिक मृत्यु उपरांत चार नन्ही बालिकाओं की विधवा मॉ प्रिया के ऋण बीमा धोखाधड़ी में सीएसएल बैंक, सील, नीलाम ठप्प,
पति विकास की मृत्यु उपरांत ऋण बीमा होते हुए भी बैंक के उपद्रवी एजेंटस द्वारा कर दिया था घर जब्त
व्यथित विधवा प्रिया को बीमा धनराशि नो ड्यूज न देने पर प्रशासन ने राजपुर रोड स्थित बैंक शाखा पर जड़ दिया ताला; अब होगा नीलाम
नाफरमानी पर एक और बैंक बना डीएम के कोप का भाजन; सीएसएल बैंक सील
6.50 लाख गृह ऋण का बीमा होने के बावजूद बैंक व इंश्योरेंश कम्पनी नही दे रही क्लेम न ही ऋण माफीः डीएम के आदेश पर अगले ही दिन में काटी थी आरसी,
4 नन्ही बालिकाओं की विधवा मॉ प्रिया को प्रताड़ित करते सीएसएल बैंक व टाटा एआईए इंश्योरेंश आए थे प्रशासन के रडार पर;
मृत्यु के उपरान्त आश्रितों की फजीहत करा रहे बैंक, आर्थिक तंगी से जूझ रही विधवा प्रिया ने अश्रुवों सहित विगत सप्ताह डीएम से लगाई थी गुहार;
असहाय निर्बल के शोषण,जनमानस को गुमराह-परेशान करने वालों पर सख्त फैसलों से नकेल कसता जिला प्रशासन;
विधवा महिला फरियादी प्रिया के पति विकास कुमार की मृत्यु उपरांत एक वर्ष से भटक रही थी न्याय को; डीएम ने काटी थी बैंक प्रबन्धक की आरसी
मुख्यमंत्री के निर्देशन में जिला प्रशासन के नित नए कड़े व बड़े फैसलों की ऋृंखला जारी
देहरादून – जिला प्रशासन इन दिनों जनहित से जुड़े विषयों पर सख्त रूख अपनाए हुए हैं, जहां जनहित में निरंतर कड़े निर्णय लिए जा रहें हैं वही आदेशों की अहवेलना पर सख्त कार्यवाही भी की जा रही है। ऐसा ही एक अन्य प्रकरण बैंक ऋण से सम्बन्धित व्यथित प्रिया का है जहां आदेशों की ना फरमानी पर एक और बैंक डीएम के कोप भाजन बना है। जिस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने बैंक शाखा को सील करते हुए ताला जड़ दिया है। विगत 11 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी के समक्ष आर्थिक तंगी से जूझ रही 4 छोटे बच्चां की मॉ विधवा प्रिया ने गुहार लगाई थी कि पति की मृत्यु के उपरान्त बैंक एक वर्ष से बीमित ऋण का न तो क्लेम दे रहा है तथा सम्पति के कागज भी जब्त किए गए हैं।उन्होंने डीएम से गुहार लगाते हुए का कि उनके पति स्व0 विकास कुमार द्वारा 6.50 लाख का बैंक से ऋण लिया था तथा बैंक के अनुरोध पर ऋण का भी बीमा भी करवाया था। बीमा कम्पनी द्वारा ऋण का बीमा करते समय सभी मानकों /जांच जिसमें शारीरिक तथा अन्य समस्त जांच की औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए ऋण का बीमा किया गया तथा प्रीमियम शुल्क काटते हुए ऋण भुगतान उनके पति को किया गया।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…