Uttarakhand
उत्तरकाशी: मस्जिद विवाद में अतिक्रमण जांच समिति जल्द करेगी दस्तावेजों की जांच !

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर अतिक्रमण जांच समिति अब मस्जिद के दस्तावेजों की जांच करेगी। समिति ने हाल ही में मस्जिद के दस्तावेजों पर शक जताते हुए खातेदारों को नोटिस जारी किया था। इसके बाद खातेदारों और उनके आश्रितों ने समिति को संयुक्त जवाब और दस्तावेजों की प्रतिलिपियां दी हैं।
उत्तरकाशी जनपद में पिछले चार माह से मस्जिद विवाद शांत नहीं हो रहा है। अल्पसंख्यक सेवा समिति इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुकी है, जबकि देवभूमि विचार मंच और बजरंग दल भी इस मसले पर आंदोलन की योजना बना रहे हैं। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर अतिक्रमण जांच समिति मस्जिद से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है।
कुछ दिन पहले, समिति के अध्यक्ष और एसडीएम भटवाड़ी, मुकेश चंद रमोला ने मस्जिद के दस्तावेजों पर संदेह जताते हुए मस्जिद के खातेदारों को नोटिस जारी किए थे। इनमें तीन खातेदार ऐसे थे, जिनका निधन कई साल पहले हो चुका है। हालांकि, जीवित खातेदारों और उनके आश्रितों ने प्रशासन को संयुक्त जवाब और दस्तावेजों की प्रतिलिपियां दी हैं।
अब, समिति जल्द ही इन दस्तावेजों की जांच शुरू करेगी। डीएम के आदेश पर 3 सितंबर को अतिक्रमण जांच समिति का गठन किया गया था, जिसमें एसडीएम अध्यक्ष, सीओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और पालिका की अधिशासी अधिकारी शामिल हैं।
एसडीएम भटवाड़ी और अतिक्रमण जांच समिति के अध्यक्ष, मुकेश चंद रमोला ने कहा कि अभी तक व्यस्तताओं के कारण जांच नहीं हो पाई, लेकिन अब शीघ्र ही खातेदारों और उनके आश्रितों द्वारा दिए गए जवाब और दस्तावेजों की जांच शुरू की जाएगी।
Pauri
जापान में चमके पौड़ी के उत्तम सिंह रावत, देश को दिलाया रजत पदक

उत्तराखंड: जापान से देश के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के युवा शक्ति उत्तम सिंह रावत ने आज जापान में आयोजित एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बेंच प्रेस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया। इस सफलता के साथ ही उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम गर्व से बुलंद किया।
उत्तम सिंह रावत ने बताया कि इस चैंपियनशिप में दुनिया भर के 25 देशों के एथलीट शामिल थे। 74 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने अपनी ताकत और कौशल से सभी का दिल जीत लिया। उनके इस प्रदर्शन ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है।
#UttamSinghRawat #AsianPowerliftingChampionship #SilverMedalBenchPress
Dehradun
व्हाट्सएप पर IAS मीनाक्षी सुंदरम के नाम से मांगे जा रहे पैसे, एसएसपी से की शिकायत

देहरादून: देहरादून। उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम एक बार फिर साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं। इस बार उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल बनाई गई है…जिससे कई लोगों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग की जा रही है।
इस गंभीर मामले की शिकायत मीनाक्षी सुंदरम ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून से की है। शिकायत में उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक मोबाइल नंबर की व्हाट्सएप प्रोफाइल पर उनकी तस्वीर लगाई है और खुद को मीनाक्षी सुंदरम बताते हुए कई अधिकारियों और परिचितों से आर्थिक मदद के नाम पर पैसे मांगे हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की हरकत उनके नाम पर की गई है। इससे पहले भी कुछ विभागीय अधिकारियों को उनके नाम से संदेश भेजे गए थे, जिनमें बिना वजह पैसे मांगे गए थे।
Dehradun
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की शिष्टाचार भेंट, चारधाम यात्रा और मानसून तैयारियों पर चर्चा

देहरादून : उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मंगलवार को मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्य में संचालित चारधाम यात्रा, मानसून से जुड़ी तैयारियों तथा अन्य समसामयिक विषयों पर राज्यपाल और मुख्य सचिव के बीच विस्तृत चर्चा हुई।
राज्यपाल ने चारधाम यात्रा की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया। साथ ही, मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं तथा सड़क और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य सचिव ने राज्यपाल को इन विषयों पर अद्यतन जानकारी प्रदान की और राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…