Accident
हल्द्वानी: डायग्नोस्टिक सेंटर के बेसमेंट पर लगी आग, दमखाल की तीन गाड़िया आग बुझाने में जुटी, सडक पर लगा जाम।

ब्रेकिंग न्यूज़ हल्द्वानी – हल्द्वानी में एक डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी भीषण आग

डायग्नोस्टिक सेंटर के बेसमेंट पर लगी आग
आग की चपेट में आई बाइक और गाड़ियों को निकाला जा रहा बाहर
चार लोग आए आग की चपेट में
मौके पर दमकल कर्मी और पुलिस प्रशासन मौजूद
लगातार आग बुझाने की कोशिश मैं लगे दमकल कर्मी
अब तक आग बुझाने के लिए फायर की तीन गाड़ी मौके पर मौजूद
व्यस्त कालाढूंगी रोड पर लैब में आग लगने के बाद जाम की स्थिति..
Accident
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, बिहार के युवक की मौत

देहरादून: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड रोड़ पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौके पर मौत
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन दुर्घटनाओं में आए दिन कई लोग अपनी जान गँवा रहे हैं। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कल एक और हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है। बता दें, कि देहरादून-दिल्ली हाईवे पर मंगलवार को एक कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी है।
मृतक बिहार का रहने वाला था
हादसा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड रोड पर मंगलवार दोपहर को हुआ। जिसमें देहरादून से सहारनपुर की तरफ जा रही एक कार की टक्कर सहारनपुर से देहरादून की ओर आ रही एक बाइक से हुई। जिसमें बाइक सवार शिवम् की मौके पर ही मौत हो गयी है। बाइक सवार शिवम् बिहार का निवासी था। हादसे के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से सम्पर्क किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Accident
विकासनगर सड़क हादसा खाई में गिरा पिकअप वाहन, हादसे में एक की मौत
विकासनगर: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सड़क हादसे की एक और खबर आज विकासनगर-जुड्डो मार्ग से आ रही है। जिसमें जुड्डो डैम के निकट एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है।
विकासनगर-जुड्डो मार्ग पर पिकअप वाहन दुर्घटना का शिकार
जानकारी के अनुसार, ये हादसा विकासनगर-जुड्डो मोटर मार्ग पर जुड्डो डैम के करीब हुआ है। जहां एक पिकअप वाहन ( UK 07 CA 1049 ) अनियंत्रित होकर करीब 220 मीटर गहरी खाई में नीचे जा गिरा। पिकअप में चालक समेत दो लोग मौजयद थे। जिनमें से एक व्यक्ति की हादसे में ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में एक युवक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
डाकपत्थर पुलिस चौकी को पिकअप वाहन के हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसडीआरएफ को इसकी जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने घटनास्थल पर पहुँच कर रेस्क्यू अभियान चालू किया। गहरी खाई होने की वजह से रेस्क्यू टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर घायल को सुरक्षित खाई से निकालकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। जबकि, हादसे में मृतक का भी रेस्क्यू कर पुलिस को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि पिकअप पहाड़ी इलाके से टैंट का सामान ला रहा था और हादसे का शिकार हो गया।
Accident
पिथौरागढ़ में भयंकर सड़क हादसा, डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के मुख्यालय में डंपर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक एसबीआई आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) में डायरेक्टर था।
डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत
शनिवार देर शाम को ऐंचोली की ओर से खनन सामग्री ला कर एक ट्रक चंडाक की ओर जा रहा था, इसी दौरान स्कूटी सवार 42 वर्षीय गजेंद्र सिंह घर जाते हुए ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे वो घायल हो गए, बेहोशी की हालत में गजेंद्र सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक एसबीआई RSETI में निदेशक पद पर तैनात था
पिछले कुछ समय से जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस और परिवहन विभाग की सक्रियता के बावजूद कई लोग इन सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। मृतक गजेंद्र सिंह एसबीआई आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) में डायरेक्टर था। वो मूल रूप से मेरठ का रहने वाला था और वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नगर के सरस्वती विहार कॉलोनी में रहते थे।
मृतक के नाबालिक बच्चे हैं और घटना के बाद से पत्नी और बच्चों समेत परिजनों में शोक का माहौल है। पिथौरागढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी ने बताया कि ट्रक को सीज कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मृतक के परिवार की और से अब तक कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी की मदद से घटना की जांच कर रही है।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
















































