Accident
पहाड़ी से गिरे पत्थर: हाइवे पर काम कर रहे श्रमिक आए चपेट में एक की मौत एक घायल।

चमोली – कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर काम कर रहे बीआरओ के मजदूर की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया। घटना आज दोपहर की है।
नारायणबगड़-नलगांव के बीच लाल मिट्टी के पास हाईवे पर काम कर रहे बीआरओ के मजदूरों के ऊपर अचानक पहाड़ी से छिटककर पत्थर गिर पडे़। पत्थर की चपेट में आने से बुधेल नितम (47)पुत्र बुकाऊ राम गांव बोइडीह,थाना जैजैपुर, जिला जाजगीर थापा, छत्तीसगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अजय सिंह(40)पुत्र अमर सिंह गांव मकरीबंधा ,छत्तीसगढ़ के सिर पर चोट हल्की लगी। दोनों को उपचार के लिए पीएचसी नारायणबगड़ लाया गया। लेकिन घायल मजदूर बुधेल नितम ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
फार्मासिस्ट जगजीत सिंह नेगी ने बताया कि दूसरे घायल मजदूर अजय सिंह की मरहम पट्टी करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। घटना का कारण बताते हुए चोटिल हुए मजदूर अजय सिंह ने कहा कि हाईवे के जिस जगह पर वे कार्य कर रहे थे, उसके ठीक उपर जंगल में आग लगी हुई थी। वहीं से पत्थर हाईवे पर गिरे। मृतक बुधेल नितम के सिर पर पत्थर गिरने से सर फट गया था।
Accident
उत्तराखंड सड़क हादसा: स्कूल बस पलटी, बच्चों की चीख-पुकार से मचा हड़कंप

हल्द्वानी में स्कूल बस पलटी, ग्रामीणों ने तोड़े शीशे, बचाई जान
हल्द्वानी (लालकुआं)। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड पर स्थित जयपुर बीसा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए बस के शीशे तोड़े और बच्चों को बाहर निकाला।
12 से अधिक बच्चे घायल, चालक-परिचालक की हालत गंभीर
हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बस के चालक और परिचालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज जारी है।
दो स्कूल बसों की साइटिंग बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब दो स्कूल बसें एक तंग मोड़ पर आमने-सामने से साइट ले रही थीं। एक बस किनारे से गुजरते वक्त असंतुलित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि जहां बस गिरी वहां नाले में पानी नहीं था, नहीं तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था।
ग्रामीण बोले: “लापरवाही की इंतहा, प्रशासन नदारद”
ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने हादसे को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि हादसे के काफी देर बाद तक भी जिला प्रशासन या एंबुलेंस सेवा मौके पर नहीं पहुंची। घायलों को ग्रामीणों ने ही निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के कई निजी स्कूलों में बस चालकों की लापरवाही आम बात हो गई है। कुछ चालक नशे की हालत में भी बस चलाते हैं, जिसकी शिकायत पहले भी कई बार की जा चुकी है लेकिन स्कूल प्रबंधन और प्रशासन दोनों ही मौन हैं।
माता-पिता में मची अफरा-तफरी
घटना की सूचना जैसे ही अभिभावकों को मिली, वे आनन-फानन में स्कूल और अस्पताल पहुंचे। हर कोई अपने बच्चे की कुशलता जानने के लिए बेचैन दिखा। अस्पताल परिसर में रोते-बिलखते माता-पिता का जमावड़ा लग गया।
Accident
उत्तराखंड: बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में 10 घायल, 2 की हालत गंभीर…बस चालक फरार

काशीपुर: ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 यात्री घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब हरिद्वार से लखीमपुर खीरी जा रही एक प्राइवेट बस ने गेहूं से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना जसपुर के समीप फीका नदी पुल के पास हुई।
सूचना मिलते ही जसपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उपनिरीक्षक केसी आर्या व टीम ने घायलों को त्वरित उपचार के लिए जसपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां 8 यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जसपुर निवासी नईम अहमद ने तड़के पुलिस को सूचना दी कि हाईवे पर एक बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि बस (UP 31AT7743) की टक्कर ट्रैक्टर ट्रॉली (HR 01AJ 9389) से हुई थी, जिसमें गेहूं लदा हुआ था। ट्रैक्टर ट्रॉली हसनपुर से काशीपुर की ओर जा रही थी।
बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
घायलों की सूची
घायलों में शामिल हैं:
मनोज (50 वर्ष),
बाबूराम (65 वर्ष),
शालू (30 वर्ष),
मीना (35 वर्ष),
मुन्नी (45 वर्ष),
भुनना उर्फ रामप्रीत (52 वर्ष),
प्रह्लाद (75 वर्ष),
मुरली (82 वर्ष),
सुघर (48 वर्ष),
मनोज कुमार (35 वर्ष),
ये सभी यात्री उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निवासी हैं।
दो गंभीर, रेफर
सरकारी अस्पताल जसपुर के सीएमएस धीरेंद्र गहलौत ने बताया कि कुल 10 घायलों को अस्पताल लाया गया था। इनमें से दो यात्रियों की स्थिति गंभीर पाई गई। मुन्नी के सिर व मुंह में गंभीर चोटें हैं, वहीं मनोज को चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बस चालक फरार
हादसे के बाद से ही बस चालक फरार है। पुलिस ने मौके से बस जब्त कर ली है और चालक की तलाश में जुट गई है।
जांच जारी
पुलिस द्वारा दुर्घटना की जांच की जा रही है। ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक सलीम अहमद और साथ में बैठे अकरम ने भी पुलिस को अपना बयान दिया है।
Accident
पिथौरागढ़: धारचूला में दर्दनाक हादसा….खाई में गिरी पिकअप, एक घायल, चालक लापता; रेस्क्यू अभियान जारी

पिथौरागढ़: सीमांत धारचूला क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तवाघाट से धारचूला की ओर आ रही एक पिकअप वाहन एलागाड़ के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक घायल को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि चालक अब तक लापता है। पुलिस, एसडीआरएफ और एसएसबी की टीमें संयुक्त रूप से लापता युवक की तलाश में जुटी हुई हैं।
150 मीटर गहराई में जा गिरा वाहन
थाना प्रभारी विजेंद्र शाह ने बताया कि दुर्घटना बड़गांव ब्रिज के पास हुई, जहां पहाड़ी से गिरे भारी पत्थर के चलते वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह करीब 150 मीटर गहरी खाई में काली नदी के किनारे जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस बल, एसडीआरएफ और एसएसबी की टीमें मौके पर पहुंचीं और रात में ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
एक घायल, चालक लापता
हादसे में घायल युवक की पहचान रितिक घोष (24 वर्ष), निवासी रेजीनगर, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। वह HCC कंपनी में कार्यरत है और फिलहाल धारचूला के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
वहीं वाहन का चालक अब भी लापता है, जिसकी तलाश के लिए शनिवार सुबह से पुनः सघन खोजबीन शुरू कर दी गई है। रात के समय भारी बारिश और अंधेरे के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आईं।
लगातार हो रहे हादसे, मौसम बना मुसीबत
जिले में इन दिनों लगातार बारिश के चलते भूस्खलन और चट्टानों के गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। कुछ दिन पहले घाट-टनकपुर मोटर मार्ग पर बोल्डर गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसमें सवार 5 लोग सुरक्षित बचा लिए गए थे। मुवानी में एक माह पूर्व हुई जीप दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी। देवतपुरचौड़ा गांव में पहाड़ी से गिरे बोल्डर से एक 11 वर्षीय किशोर की जान चली गई थी।
सावधानी जरूरी, स्कूलों में छुट्टी
प्रशासन ने बारिश की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को जिले भर के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए मौसम अलर्ट का पालन करें।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews3 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Crime2 years ago
पूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।