Accident
अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा, दिल्ली से शव लेकर आ रही एंबुलेंस खाई में गिरी, एक की मौत…

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। लमगड़ा ब्लॉक के कपकोट गांव के पास दिल्ली से शव लेकर आ रही एक एंबुलेंस खाई में गिर गई, जिसमें सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गई और अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अल्मोड़ा बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बमणस्वाल निवासी भुवन चंद्र उप्रेती का दिल्ली में निधन हो गया था। उनका शव लेकर परिवार के सदस्य 28 फरवरी की रात को एंबुलेंस से दिल्ली से बमणस्वाल आ रहे थे। जैसे ही एंबुलेंस लमगड़ा से बमणस्वाल जाने वाले रास्ते पर लगभग 5 किलोमीटर आगे कपकोट गांव के पास पहुंची, वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया।
हादसा लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क धंसने के कारण हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लमगड़ा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
इस दौरान घायल हुए बमणस्वाल निवासी गंगा उप्रेती, लाडो सराय दिल्ली निवासी विनोद भट्ट (50 वर्ष), उमा तिवारी और एंबुलेंस के चालक सुनील को सड़क तक लाकर लमगड़ा अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अल्मोड़ा बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल विनोद भट्ट की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, मृतक भुवन चंद्र उप्रेती के शव को निकालकर बमणस्वाल भेज दिया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की तफ्तीश की जा रही है।
Accident
ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर भूस्खलन, ट्रक मलबे में या नदी में गिरने की आंशका दबा, दो लोग लापता और दो घायल

ऋषिकेश: आज बुधवार सुबह ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के पास, गरुड़ चट्टी पुल से आगे नीलकंठ मार्ग पर एक बड़ी चट्टान गिरने से लगभग 30 मीटर सड़क पूरी तरह बाधित हो गई है। इस घटना के कारण मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है।
सूत्रों के अनुसार चट्टान गिरने के दौरान एक ट्रक मलबे में दबा या नदी में गिरने की संभावना है। हादसे में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं….जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मौके पर राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। जेसीबी मशीनों के माध्यम से मलबा हटाने का काम जारी है, वहीं एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवान ने इस बाबत जानकारी दी है और बताया कि खोज अभियान जारी है।
प्रशासन ने नीलकंठ मार्ग पर यात्रियों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। इस मार्ग पर मानसून के दौरान भूस्खलन की घटनाएं आम हैं…इसलिए विशेष सावधानी बरती जा रही है।
Accident
रामनगर: धनगढ़ी नाले के पास दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बस ने रौंदे 6 लोग, 2 शिक्षकों की मौत, 4 गंभीर घायल l

रामनगर में तेज बारिश के बीच बड़ा हादसा — धनगढ़ी नाले पर जलस्तर घटने का इंतज़ार कर रहे शिक्षकों को तेज रफ्तार बस ने रौंदा। दो की मौके पर मौत, चार गंभीर घायल। स्थानीयों में प्रशासन और परिवहन विभाग के प्रति आक्रोश।
रामनगर: रामनगर से करीब 22 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। धनगढ़ी नाले के पास तेज बहाव के कारण खड़े लोगों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दो शिक्षकों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त बारिश के कारण नाले का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था। लोग जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे, तभी पीछे से तेज गति में आई बस ने संतुलन खो दिया और सीधे लोगों को कुचलते हुए निकल गई।
मृतकों की पहचान:
सुरेंद्र सिंह पंवार (53) — निवासी गंगोत्री विहार, रामनगर; शिक्षक, हरणा
वीरेंद्र शर्मा (42) — निवासी मानिला विहार, रामनगर; शिक्षक, हरणा
घायल शिक्षक:
ललित पांडे (IMPCL, मोहान)
सत्य प्रकाश (निवासी जसपुर)
दीपक शाह (मालधन)
सुनील राज (पौड़ी गढ़वाल/अल्मोड़ा क्षेत्र में शिक्षक)
तहसीलदार मनीषा मारखान ने बताया कि प्रथम दृष्टया बस के ब्रेक फेल होने की आशंका है। बस को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि धनगढ़ी नाले के पास हर वर्ष ऐसी स्थितियां बनती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से स्थायी समाधान नहीं किया गया।
Accident
धनौल्टी में बड़ा हादसा: भरा पिकअप यमुना नदी किनारे खाई में गिरा

धनौल्टी। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे-507 पर टिहरी गढ़वाल के थाना कैप्टी क्षेत्र का है, जहां मोरी से विकासनगर सेब लेकर जा रहा पिकअप वाहन सुमन क्यारी के पास करीब 300 मीटर गहरी खाई में यमुना नदी किनारे जा गिरा। हादसे में वाहन सवार चार युवक घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर नैनबाग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
रविवार सुबह करीब 6:00 बजे हुए इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार सभी युवक उत्तरकाशी जनपद के मोरी थाना क्षेत्र के ग्राम नूरानी नैटवाड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के समय दो युवक वाहन से छिटककर गिर गए, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज नैनबाग अस्पताल में चल रहा है। जबकि 18 वर्षीय विपिन नेगी पुत्र सैन सिंह और 18 वर्षीय सुल्तानू लाल पुत्र बनासू लाल की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से हायर सेंटर देहरादून भेजा गया।
थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला। वहीं, नैनबाग अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर अभिषेक ने भी घायलों की स्थिति की पुष्टि की। वाहन में सवार अन्य घायलों की पहचान परमेश लाल पुत्र दिल्लू लाल (25 साल) और वाहन चालक नवीन पुत्र शिवदयाल (23 साल) के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में प्रदेश में सड़क हादसों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में विकासनगर के हरिपुर मीनस मोटर मार्ग पर भी सेब से लदा एक पिकअप वाहन टौंस नदी में गिर गया था, जिसमें एक व्यक्ति घायल और एक लापता हो गया था। हादसों के बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से कुछ समय के लिए सख्ती बरती जाती है, लेकिन समय बीतते ही अभियान ठंडे बस्ते में चले जाते हैं।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में सेब सीजन के दौरान पिकअप वाहनों पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे हादसों की आशंका भी बढ़ती है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews2 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो