Udham Singh Nagar
आरोपियों को जमानत मिलने पर परिजनों ने की आतिशबाजी, ढोल बजाकर शहर में निकला जुलूस…जानिए क्या था मामला।

काशीपुर – काशीपुर में इसी साल फरवरी में बहन के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही युवती पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपियों का जमानत मिलने पर परिजनों और परिचितों ने आतिशबाजी और ढोल बजाकर स्वागत किया। बाइक के साथ निकले जुलूस का वीडियो वायरल होने पर शहर भर में खलबली मच गई। इस पर वीडियो में दिख रहे कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

बता दें कि, शहर के खालसा मोहल्ले में फरवरी 2024 में बहन के साथ ट्यूशन जा रही युवती पर धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार मुख्य आरोपी और उसके भाई को जमानत मिल गई। जमानत पर छूटने के बाद दोनों का परिजनों और परिचितों ने बकायदा हीरो की तरह ढोल बजाकर उनके स्वागत में आतिशबाजी की।
इसका सोमवार की देर रात वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। इसके बाद वीडियो में दिखाई दे रहे कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस का दावा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस अधिनियम में सभी का चालान किया जाएगा।
यह था मामला?
काशीपुर के खालसा मोहल्ले में फरवरी में एक परिवार की लड़की अपनी बहन के साथ शाम करीब 4:00 बजे ट्यूशन जा रही थी तभी उस पर गैर समुदाय के एक युवक ने अपने साथियों के साथ धारदार हथियार से हमला किया था। आरोप है कि वह पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उसके परिवार वालों और रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही उनके घर पर बुलडोजर भी चलाया था। बताया गया कि मुख्य आरोपी फरदीन और उसका भाई जमानत पर रिहा हुआ और परिवार वालों ने उसके स्वागत में काफी भीड़ एकत्रित कर दी।
कटोरा ताल चौकी प्रभारी विपुल जोशी ने बताया कि आठ से दस लोग हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है और माहौल खराब करने वालों से शक्ति से निपटा जाएगा। वहीं पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
Udham Singh Nagar
एक ही गांव में गुलदार ने तीसरी बार किया हमला, कुत्ते को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने की पकड़ने की मांग

Jaspur News: उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी जंगली जानवरों के हमले की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी ही खबर Jaspur से भी सामने आई है। जहां एक ही गांव में गुलदार ने तीसरी बार हमला किया है और एक कुत्ते को निवाला बना लिया।
Table of Contents
Jaspur में एक ही गांव में गुलदार ने तीसरी बार किया हमला
उधम सिंह नगर की जसपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाले गांव मंडुवाखेड़ा में गुलदार ने तीसरी बार हमला किया है। यहां रविवार रात करीब 12 बजे गुलदार ने शांति देवी के घर में अचानक हमला कर दिया और महिला के पशुओं के पास सो रहे उसके पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया।

कुत्ते को निवाला बनाने की पूरी घटना CCTV में हुई कैद
गुलदार द्वारा कुत्ते को निवाला बनाने की घटना रास्ते में पड़े मोहल्ला निवासी अमर सिंह के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि हमला करने से पहले गुलदार किस तरह विचलन करता हुआ आता दिखाई दे रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद कुत्ते को अपने मुंह में भरकर उठा कर ले जाते भी दिखाई दे रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों ने की गुलदार को पकड़ने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गुलदार के हमले की ये पहली घटना नहीं है। बल्कि तीसरी बार गुलदार ने जानवरों को हमला निवाला बनाया है। जिस कारण से पूरे गांव में डर का माहौल है। गुलदार के डर के कारण ग्रामीणों का भी घर से बाहर निकलना दुर्लभ हो गया है। ग्रामीणों ने सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
big news
दर्दनाक हादसा : खनन वाहन की टक्कर से ITBP जवान की मौत, जिंदगी-मौत से जूझ रहे पिता

Sitarganj News : सितारगंज में छुट्रटी पर आए आईटीबीपी जवान की सड़़क हादसे में मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Table of Contents
Sitarganj में खनन वाहन की टक्कर से ITBP जवान की मौत
खटीमा से Sitarganj घर लौट रहे आईटीबीपी जवान की एक सड़क हादसे में माैत हो गई। जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सितारगंज के कैलाशपुरी गांव निवासी ओमप्रकाश अपने बेटे त्रिलोक कुमार के साथ खटीमा से वापस घर लौट रहे थे। तभी किच्छा हाइवे पर बघाैरा गांव के पास एक रेस्टोरेंट के समीप डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी।

जिंदगी और मौत से जूझ रहे जवान के पिता
टक्कर के कारण दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल, सितारगंज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने त्रिलोक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसके पिता के गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आया था जवान
परिजनों ने बताया कि त्रिलोक आइटीबीपी का जवान था और इस समय वो लद्दाख में पोस्टेड था। कुछ दिनों पहले ही छुट्टियों पर घर आया था। बताया कि वो अपने पिता के साथ खटीमा में किसी रिश्तेदार से मिलने गया था।

मृतक जवान की शादी हो चुकी है और उसके दो दो छोटे बच्चे हैं। जवान की मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर मोर्चरी में रखवा दिया है। शनिवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेजा जाएगा।
Uttarakhand
चोरी के शक में युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Rudrapur News: हनुमान मंदिर के पास अर्धनग्न स्थिति में मिला था शव, चोरी के शक में पीट-पीटकर की हत्या
Rudrapur News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहाँ पर तीन लोगों ने यूपी के एक युवक को चोरी के शक में पीटकर जान से मार डाला। जान से मारने के बाद मृतक का शव अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर फेंक दिया।
मुख्य बिंदु
रुद्रपुर चोरी के शक में युवक की बेरहमी से हत्या
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र की ये घटना है। जहाँ सोमवार को उत्तरप्रदेश के एक युवक की लाश अर्धनग्न अवस्था में सड़क से किनारे पड़ी मिली। अब इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है।
जांच में पाया गया कि चोरी के शक में आरोपियों ने युवक को जान से मार कर सड़क के किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों समेत हत्या के दौरान यूज़ किए गए बांस के डंडे भी बरामद किए।
Rudrapur murder case – अर्धनग्न स्थिति में बरामद हुआ था शव
उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सोमवार सुबह 112 पर सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति हनुमान मंदिर के पास ढलान पर बेसुध हालत में जमीन पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीपम इंडस्ट्रीज के पास सड़क किनारे से एक व्यक्ति का शव अर्धनग्न स्थिति में बरामद किया।
Read more…
पिता की कार के नीचे आया चार साल का मासूम, दर्दनाक मौत के बाद से परिवार में कोहराम
दुबई में फंसे उत्तराखंड-यूपी के 4 युवक, सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार…
UTTARAKHAND: रिश्ते हुए शर्मशार, नाबालिग बेटी ने लगाए पिता पर गंभीर आरोप
Rudrapur murder case -मृतक मूल रूप से उत्तरप्रदेश का निवासी
मृतक की पहचान पप्पू वर्मा (42 वर्ष ), पुत्र फ़तेह बहादुर वर्मा, ग्राम मार्थुवा सरैय्या, थाना महारागंज उत्तरप्रदेश हाल निवासी आजाद नगर वार्ड तीन, रुद्रपुर के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर आँख, बाएं कंधे और दाहिने हाथ पर चोट और रगड़ के निशान मिले। जिसके बाद मृतक के दामाद के द्वारा पुलिस को मामले में तहरीर दी गई।
मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने मामले की खोजबीन करते हुए आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिसमें पुलिस को तीन संदिघ्ध युवक दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की जहाँ उन्होंने बताया कि मृतक पप्पू रात को एक गोदाम में घुस गया था। चोरी के शक में युवकों ने पप्पू की बांस के डंडों से पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के नाम और पहचान
- योगेश पांडे ,पुत्र विनय कुमार पाण्डे, निवासी हनुमान ढाल शिमला बहादुर रुद्रपुर
- सुजीत सरोज, पुत्र कमलेश, निवासी हनुमान ढाल शिमला बहादुर रुद्रपुर
- अबू तालीब पुत्र मुहम्मद वकील, निवासी हनुमान ढाल शिमला बहादुर रुद्रपुर
big news10 hours agoसांसद निधि में माननीयों ने किया बड़ा खेल, उत्तराखंड का पैसा UP में बांट दिया, RTI में हुआ बड़ा खुलासा
Blog10 hours agoनीम करौली बाबा कैंची धाम: इतिहास, महत्व, दूरी और यात्रा गाइड 2026…
big news12 hours agoअर्ध कुंभ 2027 की तैयारियों में जुटा परिवहन विभाग, हरिद्वार कुंभ मेले में संचालित होंगी इलेक्ट्रिक बसें
big news13 hours agoअल्मोड़ा के भिकियासैंण में पिकअप में दो शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
big news14 hours agoJ&K में आतंकियों से मठभेड़ में उत्तराखंड का लाल शहीद, आज घर लाया जाएगा पार्थिव शरीर
Dehradun8 hours agoमुजफ्फरनगर के युवक की डोईवाला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
Business9 hours agoGold Silver Rate Today : सोने-चांदी ने रचा नया इतिहास, 20 जनवरी 2026 को ₹1.50 लाख के पार पहुंचा गोल्ड; चांदी @3.20 लाख…
National10 hours agoDollar vs Rupee 2026 : डॉलर के मुकाबले बेहाल हुआ रूपया , रिकॉर्ड निचले स्तर पर पंहुचा..





































