Dehradun
राज्य का पहला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, डीएम ने मैनपॉवर और बजट की दी मंजूरी

देहरादून, 17 अगस्त 2025 (सूवि): जिलाधिकारी सचिन बसंल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में राजकीय जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) संचालन मण्डल की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चिकित्सालय से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार करते हुए सभी को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सरकारी अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि आम जनता को महंगे निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर न होना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री की अपेक्षाओं के अनुरूप सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट अस्पतालों से कमतर नहीं होने दिया जाएगा।
सुविधाओं में बढ़ोतरी
जिलाधिकारी ने बैठक में एसएनसीयू (Special Newborn Care Unit) के लिए 6 अतिरिक्त बैड, एक्स-रे मशीन, फोटोथेरेपी उपकरण और डिफिब्रिलेटर जनरेटर की स्वीकृति दी। इसके साथ ही ऑटोमेटेड पार्किंग, महिला हिलांस कैंटीन, और ब्लड बैंक के लिए नई व्यवस्था भी स्वीकृत की गई। चिकित्सालय में सुरक्षा के दृष्टिकोण से भूतपूर्व सैनिक गार्ड तैनात करने का भी निर्णय लिया गया।
उन्होंने चिकित्सालय में पुराने टीनशेड को हटाकर नई ऑटोमेटेड पार्किंग की संभावनाओं को लेकर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का निर्माण
बैठक में एक और अहम फैसला लिया गया। जिलाधिकारी ने गांधी शताब्दी चिकित्सालय में बनाए जा रहे दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र (DDRC) का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। यह केंद्र राज्य का पहला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र होगा, जहां दिव्यांगजन को प्रमाणपत्र, फिजियोथेरेपी, मनोवैज्ञानिक परामर्श, कृत्रिम अंग, और श्रवण यंत्र जैसी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी।
इसके अतिरिक्त, इस केंद्र में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, और श्रवण यंत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्र में व्यावसायिक प्रशिक्षण और स्वरोजगार योजनाओं के जरिए दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयास किया जाएगा।
बैठक में की गई अन्य चर्चा
बैठक में लेड अप्रोन स्टैंड, अल्ट्रासाउंड जैली, पेशेंट एक्सामिनेशन कोच, सीटी स्कैन मशीन, व्हीलचेयर, ड्रेसिंग ड्रम, सर्जिकल उपकरण, एसी, बेबी रेडियेट वार्मर, और एन्डोस्कोपी सिस्टम कैमरा जैसी महत्वपूर्ण सामग्रियों की व्यवस्था की जानकारी दी गई।
बैठक में यह भी बताया गया कि एसएनसीयू में अब तक 286 बच्चे भर्ती हुए हैं, जिनमें से 287 बच्चे डिस्चार्ज किए गए और 21 बच्चों को रेफर किया गया। जिलाधिकारी ने रेफर किए गए बच्चों की स्थिति पर भी ध्यान दिया और चिकित्सकों से तुरंत सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।
सर्वसमावेशक दृष्टिकोण
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और जनकल्याण के लिए जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है। उन्होंने बैठक में दी गई सभी रिपोर्टों का पुनः निरीक्षण करने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग उप जिलाधिकारी हरिगिरि, सीएमएस डॉ. मन्नु जैन, डॉ. जेपी नौटियाल, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी, डॉ. शालिनी डिमरी, डॉ. नीतू तोमर, प्रमोद कुमार, राजीव सब्बरवाल, इन्दू शर्मा, सुशिला पंवार, और राजेश आरती सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Dehradun
राज्यपाल गुरमीत सिंह से मिले मंत्री धन सिंह रावत, स्वास्थ्य व शिक्षा मुद्दों पर हुई बातचीत

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से रविवार को राजभवन में स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान राज्यपाल ने मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
Dehradun
आरोग्य प्रहरी’ बने नए डॉक्टर, सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र सौंपे

मुख्यमंत्री धामी ने 220 चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वाले चिकित्सकों को बेहतर इलाज के साथ-साथ मधुर व्यवहार, सेवाभाव और समर्पण का दिया मूल मंत्र
कवि गुमानी पंत की पंक्तियों को कोट करते हुए कहा- प्रथम देह को जतन कर लो, फिर साधना होगी।। के अनुरूप चिकित्सकों को अपने ज्ञान और कौशल से लोगों के स्वास्थ्य को ठीक करने को कहा
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान में प्रतिभाग करते हुए 220 नव नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए इस क्षण को उनके जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव बताया। कहा कि आप मात्र चिकित्सक नहीं बल्कि देवभूमि के आरोग्य प्रहरी भी हैं। इसीलिए आप सभी को प्रदेश की चिकित्सा को सस्ती, जनसुलभ और नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूर्ण समर्पण और सेवाभाव से कार्य करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 11 लाख से अधिक पेशेंट्स को 21 करोड़ से अधिक की कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त हो चुकी है। श्रीनगर में कार्डियो और न्यूरोलॉजी तथा हल्द्वानी में कैंसर से संबंधित विशेष चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। कहा कि आपात स्थिति में सुदूरवर्ती क्षेत्रों से हेली के माध्यम से भी स्वास्थ्य सेवाएं जीवनदायिनी का काम कर रही हैं। अभी हाल ही में धराली में आई आपदा के दौरान भी इसको देखा गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकतर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण, पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति और टेलीमेडिसिन सेवा के विस्तार से राज्य में चिकित्सा सेवाओं को नया आयाम मिला है।
उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक जनपद में एक-एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड प्रत्येक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने का एक तरह से उत्तराखंड नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प उत्तराखंड के विकसित होने से और उत्तराखंड के विकसित होने का संकल्प यहां के समाज, नागरिकों और प्रत्येक क्षेत्र के विकसित होने से ही साकार होगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग नियुक्तियों के मामले में नित्य नए कृतिमान स्थापित कर रहा है। कहा कि 220 चिकित्सकों में 04 दिव्यांग कोटे के चिकित्सकों को छोड़कर शेष सभी चिकित्सक दुरस्त क्षेत्रों में तैनाती देंगे। कहा कि विभाग शीघ्र ही और चिकित्सकों, नर्सेज और सपोर्टिंग स्टाफ की भी भर्ती करने जा रहा है।
मा. मंत्री ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राज्य के 220 स्थानों पर बड़े अभियान के तौर पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे तथा प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 25 लाख से अधिक लोगों को इससे लाभान्वित किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सकों के साथ-साथ सपोर्टिंग स्टाफ की अधिक उपलब्धता सुनिश्चित होने से अधिकतर चिकित्सक इन क्षेत्रों में भी अपने आप सेवाएं देने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि आज भी लोग ईश्वर के बाद सबसे अधिक सम्मान चिकित्सक को देते हैं इसी कारण चिकित्सकों को लोगों के विश्वास को और बढ़ाने के प्रयास करने होंगे।
इस अवसर पर मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, राजकुमार पोरी, व सरिता कपूर, राज्य स्तरीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सुरेश भट्ट, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य सुनीता टम्टा सहित संबंधित चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे।
Dehradun
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने ठुकराई हेलीसेवा, सड़क मार्ग से पहुंची गैरसैंण

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण आज सड़क मार्ग से भराड़ीसैंण, गैरसैंण जाते हुए मार्ग में जीएमवीएन अतिथि गृह, श्रीनगर में कार्यकर्ताओं से भेंट करने हेतु रुकीं। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक गतिविधियों एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े विषयों पर संवाद किया।
मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्न — “खराब रास्तों एवं हवाई मार्ग (हेलीसेवा) का उपयोग न करते हुए सड़क मार्ग से गैरसैंण आने के पीछे कारण” — पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि वह सदैव सड़क मार्ग से ही गैरसैंण आना पसंद करती हैं।
उन्होंने कहा कि —
“गैरसैंण जाने का मेरा अनुभव हमेशा सड़क मार्ग से ही रहा है। यह मार्ग मुझे जनता से सीधे जुड़े रहने का अवसर प्रदान करता है और यात्रा के दौरान रास्तेभर लोगों की भावनाओं, उनके विचारों तथा उनकी समस्याओं से रूबरू होने का अवसर मिलता है। जनता की नब्ज़ को समझना और उनके साथ जुड़े रहना मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।”
अध्यक्ष ने आगे कहा कि भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आयोजित होने वाला मानसून सत्र उत्तराखंड की अस्मिता का प्रतीक है और सड़क मार्ग से यात्रा कर वहाँ पहुँचना उन्हें जनता के और निकट होने का अनुभव कराता है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews2 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो