Haridwar
हरिद्वार में भूमि खरीद में धोखाधड़ी, जांच में 25 मामले सामने, प्रशासन ने शुरू की कड़ी कार्रवाई !

हरिद्वार: हरिद्वार जिला प्रशासन की भूमि खरीद-फरोख्त को लेकर चल रही जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दिल्ली, हरियाणा, यूपी और अन्य राज्यों के बाहरी लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए धोखे से जमीन खरीदी गई है। इन लोगों ने कृषि के नाम पर खरीदी गई ज़मीन पर आश्रम बना दिए, तो वहीं कहीं प्लॉटिंग करके जमीन की बिक्री की गई।
शासन के निर्देश पर हुई इस जांच में 25 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें जमीन औद्योगिक इकाई लगाने के नाम पर खरीदी गई थी, लेकिन नियत समय सीमा के बावजूद इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके अलावा, 20 मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें बाहरी लोगों ने धोखाधड़ी कर जमीन खरीदी और उस पर अवैध निर्माण या प्लॉटिंग कर दी।
जिला प्रशासन ने इन मामलों पर कड़ी कार्रवाई की बात की है। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमों के विरुद्ध जमीन खरीदने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किए जा रहे हैं। प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं पर रोक लगाई जा सके।
#LandFraud, #Investigation, #Haridwar, #IllegalLandTransactions, #ExternalBuyers
Haridwar
‘ध्वज वंदन समारोह’ में शामिल हुए सीएम धामी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री, कहा- देवभूमि के मूल स्वरूप को बचाने के लिए सरकार कर रही काम

Haridwar News : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने हरिद्वार में देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘ध्वज वंदन समारोह’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
Table of Contents
‘ध्वज वंदन समारोह’ में शामिल हुए सीएम धामी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह शताब्दी समारोह वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के तपस्वी जीवन, निःस्वार्थ सेवा और अखंड साधना के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता का साक्षात भावात्मक अभिव्यक्ति है। माताजी का संपूर्ण जीवन त्याग, बलिदान और साधना की वह ज्योति है, जिसने असंख्य जीवनों को सही दिशा और नई दृष्टि दी। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार को किसी एक संगठन की सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता, यह उस युग चेतना का वह प्रवाह है, जो व्यक्ति से समाज और समाज से राष्ट्र के उत्थान की ओर अग्रसर करता है।
मुख्यमंत्री ने देवभूमि उत्तराखण्ड की आध्यात्मिक चेतना का स्मरण करते हुए कहा कि गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ और आदि कैलाश जैसे तीर्थस्थल भारत की आत्मा की धड़कन हैं। ऐसे पावन परिवेश में आयोजित यह शताब्दी समारोह भारतीय संस्कृति, संस्कार और साधना परंपरा के नवजागरण का संदेश देता है।
देवभूमि के मूल स्वरूप को बचाने के लिए सरकार कर रही काम
मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बचाए रखने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा राज्य में समान नागरिक संहिता लागू किया गया है। सख्त दंगारोधी कानून एवं धर्मांतरण कानून भी लाया गया है मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 10 हजार एकड़ से अधिक अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है।
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि सेवा, साधना और संस्कार के त्रिवेणी संगम यह शताब्दी समारोह नवयुग का निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। विश्व की महान सभ्यताओं का निर्माण सामूहिक चरित्र निर्माण के माध्यम से ही संभव हुआ है। जब समाज के व्यक्ति नैतिक मूल्यों, अनुशासन और सेवा भाव को अपने जीवन का आधार बनाते हैं, तभी सशक्त संस्कृति और स्थायी सभ्यता का निर्माण होता है। जनशताब्दी समारोह इसी सामूहिक चेतना को जाग्रत करने का महत्त्वपूर्ण प्रयास है।

शताब्दी समारोह का उद्देश्य भी चेतना को जाग्रत करना
शताब्दी समारोह के दलनायक और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि ये समारोह किसी वैराग्यपूर्ण एकांत तपोभूमि का आयोजन नहीं है। बल्कि ये युगऋषि पूज्य आचार्यश्री का “खोया-पाया विभाग” है, जहां व्यक्ति स्वयं को और अपने दायित्व को पुनः खोजता है। उन्होंने कहा कि ये सौभाग्य किसी के द्वार पर खड़ा होकर प्रतीक्षा नहीं कर रहा, वरन् ये आयोजन स्वयं आपके सौभाग्य का द्वार खोलने का अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने समाज परिवर्तन का संदेश देते हुए कहा कि “गंगा की कसम, यमुना की कसम, यह ताना-बाना बदलेगा। कुछ हम बदलें, कुछ तुम बदलो, तभी यह ज़माना बदलेगा।” उन्होंने जनसमूह से आत्मपरिवर्तन को ही सामाजिक परिवर्तन की प्रथम शर्त बताते हुए कहा कि जब व्यक्ति स्वयं बदलने का साहस करता है, तभी राष्ट्र और समाज के नवनिर्माण की नींव सशक्त होती है। शताब्दी समारोह का उद्देश्य भी इसी चेतना को जाग्रत करना है, ताकि विचार, आचरण और कर्म के स्तर पर सकारात्मक बदलाव संभव हो सके।
big news
हरिद्वार में भीषण सड़क हादसा, कार और ई-रिक्शे की टक्कर में 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर

Haridwar News : लक्सर मार्ग पर कार और ई-रिक्शे की भिड़ंत, तीन की मौके पर ही मौत
Haridwar News : हरिद्वार में लक्सर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हो गए।
Table of Contents
Haridwar में कार और ई-रिक्शे की टक्कर में 3 की मौत
हरिद्वार जिले में लक्सर मार्ग पर जबरदस्त सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के लक्सर मार्ग स्थित फेरूपुर क्षेत्र में कार–ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में ई-रिक्शे के उड़े परखच्चे
Haridwar मार्ग पर फेरूपुर के पास एक कार अनियंत्रित हो गई। कार और ई-रिक्शा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में ई-रिक्शे के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया।

तेज रफ्तार को माना जा रहा हादसे का कारण
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान विकास कुमार (निवासी फेरूपुर), चरण सिंह (निवासी कलियर, रुड़की) और आस मुहम्मद (निवासी नसीरपुर खुर्द, लक्सर) के रूप में हुई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। जबकि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Haridwar
मौनी अमावस्या पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में लगाई डुबकी

Haridwar : मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु तड़के ब्रह्म मुहूर्त से ही हर की पौड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे।
Table of Contents
Haridwar में मौनी अमावस्या पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब
मौनी अमावस्या पर हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने गंगा में पुण्य स्नान कर दान-पुण्य किया और पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया। हर की पौड़ी का ब्रह्मकुंड “हर-हर गंगे” के जयकारों से गूंज उठा और घाटों पर श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में लगाई डुबकी
स्नान पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करते हुए घाटों, मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की।
सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की गई। वहीं यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष प्लान लागू किया गया। मौनी अमावस्या पर दान, मौन और तर्पण का विशेष महत्व है हरिद्वार हर कि पौडी क्षेत्र में धार्मिक आस्था और सेवा भाव का वातावरण बना रहा।
big news21 hours agoहरिद्वार में भीषण सड़क हादसा, कार और ई-रिक्शे की टक्कर में 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर
big news24 hours agoमुख्यमंत्री धामी का दिल्ली दौरा, क्या सरकार में होने जा रहा कोई बड़ा फेरबदल ?, अटकलों का बाजार गर्म
big news23 hours agoरामनगर में बाघ ने व्यक्ति को बनाया निवाला, घंटों बाद जंगल से अधखाया शव हुआ बरामद
Dehradun20 hours agoदेहरादून के चकराता में बड़ा सड़क हादसा, कार खाई में गिरने से सेना के मेजर की मौत
Uttarakhand19 hours agoदून पुलिस की सराहनीय पहल, वरिष्ठ नागरिकों से सम्पर्क कर हाल जाना और साइबर अपराधों से बचने के लिए किया जागरूक
Chamoli2 hours agoचमोली में सेरा गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर ही मौत
Trending21 hours agoश्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, नंदा राजजात यात्रा 2026 पर बड़ा फैसला, जानिए क्या कहा……..
Haridwar19 hours ago‘ध्वज वंदन समारोह’ में शामिल हुए सीएम धामी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री, कहा- देवभूमि के मूल स्वरूप को बचाने के लिए सरकार कर रही काम






































