Dehradun
खुशखबरी: अब 5400 ग्रेड वेतन तक के कर्मचारियों को भी मिलेगी हवाई यात्रा की सुविधा…

देहरादून: राज्य सरकार ने कर्मचारियों के यात्रा अवकाश (एलटीसी) की शर्तों में बदलाव कर बड़ी राहत दी है। अब 5400 ग्रेड वेतन तक के अधिकारी और कर्मचारी रेल के साथ हवाई यात्रा का भी लाभ उठा सकेंगे। सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इस फैसले पर कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव और सचिव वित्त का आभार व्यक्त किया है।
पहले एलटीसी का लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को कम से कम 15 दिन का उपार्जित अवकाश लेना पड़ता था, लेकिन अब यह सीमा घटाकर 5 दिन कर दी गई है। नए आदेशों के अनुसार, 5400 ग्रेड वेतन वाले कर्मचारी हवाई जहाज से यात्रा कर सकेंगे और अगर वे हवाई यात्रा नहीं करते हैं तो उन्हें रेल की प्रथम श्रेणी में सफर करने की अनुमति होगी, जबकि पहले उन्हें सिर्फ सेकंड एसी की सुविधा मिलती थी। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अब तृतीय श्रेणी वातानुकूलित (AC 3-tier) में यात्रा की सुविधा मिलेगी, जबकि पहले उन्हें सिर्फ स्लीपर क्लास में यात्रा करनी पड़ती थी। अन्य श्रेणियों के लिए भी इसी तरह संशोधन किए गए हैं।
#LTCUpdate #AirTravelLTC #5400GradePay #GovtEmployeeBenefit #LTCRules2025
Breakingnews
BIG BREAKING NEWS: नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य में पंचायत चुनाव पर लगाई रोक

नैनीताल: नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य में पंचायत चुनावों पर रोक लगा दी है। आरक्षण की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
सरकार हाईकोर्ट में रिजर्वेशन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई है। इसके चलते राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पंचायत चुनाव की अधिसूचना पर रोक लगा दी गई है।
अब नए आरक्षण रोस्टर के अनुसार ही राज्य में पंचायत चुनाव होंगे। चुनाव प्रक्रिया तब तक स्थगित रहेगी जब तक नया रोस्टर तैयार नहीं हो जाता।
#PanchayatElections #ReservationIssue #HighCourtStay #ElectionPostponement
Dehradun
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी !

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। कहीं रुक-रुक कर तो कहीं झमाझम मौसम हर रोज़ नया रंग दिखा रहा है। खासकर पहाड़ी इलाकों में तो हाल और भी खराब है। लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर मलबा और बोल्डर आ गिरे हैं…जिससे कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। गांव के लोग जरूरी सामान के लिए भी जद्दोजहद कर रहे हैं।
देहरादून मौसम विभाग की मानें तो आज फिर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देहरादून और नैनीताल में तो कुछ जगह भारी बारिश के भी आसार हैं…जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसी के साथ ही टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और चंपावत में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से खास तौर पर सतर्क रहने की अपील की है। कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
देहरादून में आज मौसम कुछ-कुछ बदला हुआ रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे, और बीच-बीच में गरज के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। फिलहाल तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, और रात को यह करीब 24 डिग्री तक गिर सकता है।
वैसे तो बारिश से रास्ते बंद हो रहे हैं और दिक्कतें भी हो रही हैं…लेकिन एक सुकून की बात ये भी है कि तेज गर्मी और उमस से थोड़ी राहत जरूर मिली है।
#Rainfall #Landslide #WeatherAlert #Uttarakhand #HeavyRain
Dehradun
पंचायत चुनाव और कांवड़ मेले को लेकर दून पुलिस ने कसी कमर

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दून पुलिस ने कसी कमर।
एसएसपी देहरादून द्वारा चुनाव की तैयारियों को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक
पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समय से सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिये निर्देश
अपराधों की समीक्षा कर लम्बित घटनाओ के लम्बित रहने के कारणों की ली जानकारी, त्वरित अनावरण के दिये निर्देश।
सीसीटीएनएस के अन्तर्गत राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर संचालित किये जा रहे सभी पोर्टलों पर अध्यावधिक की जा रही सूचनाओं की करी समीक्षा, कोताही बरतने पर सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी।
यातायात नियमों के उल्लंघन के सम्बंध में सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित सज्ञांन लेकर करें आवश्यक वैधानिक कार्यवाही,
सी0एम0 हैल्पलाइन व अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर हो त्वरित कार्यवाही, शिथिलता बरतने पर कार्यवाही के लिये रहे तैयार
आगामी कावंड मेले के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को आवश्यक सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश।
देहरादून: आगामी त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर आज दिनाँक 22-06-25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये।
1- पंचायत चुनावों की नामांकन प्रक्रिया दिनांक: 25-06-25 से प्रारम्भ होनी है, इस दौरान नामांकन स्थल पर नियुक्त अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें कि नामांकन पक्ष में प्रत्याशी के साथ पूर्व निर्धारित संख्या में ही लोग अंदर प्रवेश करें।
2- नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशियों व जुलुसों के समय को पहले से ही तय कर इस बात को सुनिश्चित कर लिया जाये कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार के टकराव की स्थिती उत्पन्न न हो।
3- चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील एंव अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों को समय से चिन्हित कर लिया जाये तथा चुनावों को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके विरूद्ध समय से आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
4- चुनाव से पूर्व पोलिंग पार्टियों के जाने तथा वापसी तथा मतगणना के दृष्टिगत समय से प्रभावी यातायात प्लान तैयार कर लिया जाये, जिससे उक्त प्रक्रिया कि दौरान यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
5- सभी जोनल तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान स्थलों का निरीक्षण कर वहां पोलिंग हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
6- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए चुनावी क्षेत्रों में सम्बन्धित थाना प्रभारी लाइसंेसी शस्त्रों को जमा कराने की प्रक्रिया समय से पूर्ण कर लें। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये।
7- अपराधों की समीक्षा के दौरान लम्बित अपराधों के लम्बित रहने के कारणो की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके त्वरित खुलासे के निर्देश दिये गये।
8- सीसीटीएनएस के तहत राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर संचालित किये जा रहे सभी पोर्टलों पर नियमित रूप से सूचनाओं को अध्यावधिक किया जाये, सभी थाना प्रभारी व्यक्तिगत तौर पर इस बात को सुनिश्चित करें कि सभी सूचनाओं को समय से पोर्टलों पर अपलोड कर दिया जाये। साथ ही सभी क्षेत्राधिकारी समय-समय पर इसकी मानिटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित कर लें कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये।
9- यातायात नियमों के उल्लंघन के सम्बंध में सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित सज्ञांन लेकर उन पर तत्काल आवश्यक चालानी कार्यवाही करने तथा उक्त चालानों को समय से सम्बन्धित उल्लघंनकर्ता को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
10- सी0एम0 हैल्पलाइन तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को उन पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही स्पष्ट हिदायत दी कि कि प्रार्थना पत्रों की जांच में श्थििलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सम्बन्धित थाना प्रभारियों की जवाबदेही भी तय की जायेगी।
11- आगामी कावंड मेले के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को कावंड मेले हेतु सभी सुराक्षत्मक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये, साथ ही कावंड मेले मे आने वाले यात्रियों के वाहनो की पार्किंग हेतु पार्किंग स्थल चिन्हित कर उक्त पार्किंग स्थलों पर सभी आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh4 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…