Uttarakhand
उत्तरकाशी में कुदरत का कहर, गंगोत्री और यमुनोत्री एनएच अवरुद्ध, लोग परेशान

उत्तरकाशी: पहाड़ों में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार देर रात से हो रही लगातार बारिश ने उत्तरकाशी जनपद को जैसे थाम कर रख दिया है। जगह-जगह भूस्खलन की घटनाओं के चलते गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं, जिससे न सिर्फ स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की आवाजाही भी बुरी तरह से बाधित हो गई है।
राजमार्गों पर पत्थर और मलबा, आवाजाही ठप
गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी, रतूडीसेरा, नेताला, सालंग, और गंगनानी के बीच लगातार मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं यमुनोत्री मार्ग पर डाबरकोट, पालीगाड़, रानाचट्टी, और राड़ी टॉप जैसे संवेदनशील स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
बीआरओ और एनएच की मशीनें लगातार मार्गों को खोलने में लगी हैं, लेकिन लगातार बारिश और पत्थर गिरने की घटनाओं ने राहत कार्यों को भी जोखिम भरा बना दिया है।
ग्रामीणों को भारी परेशानी, कई किमी पैदल चल रहे लोग
मार्ग बंद होने के कारण ग्रामीणों को अपने रोज़मर्रा के कामों के लिए जिला मुख्यालय और तहसील परिसर तक पहुंचने में भारी दिक्कतें हो रही हैं। मजबूरी में लोग कई किलोमीटर पैदल चलकर आवाजाही कर रहे हैं। कई गांवों का संपर्क मार्ग भी बाधित हो गया है, जिससे संकट और बढ़ गया है।
यमुना घाटी में उफनती नदी-नाले, लोगों में डर का माहौल
यमुना घाटी में यमुना नदी सहित गाड़-गदेरे उफान पर हैं, जिससे आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं। बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र में तीनों गदेरे उफान पर हैं, और लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं। 2013 की आपदा की यादें लोगों के जेहन में ताज़ा हो गई हैं।
मैक्स वाहन पर गिरा पेड़, छह घायल
धनारी क्षेत्र के पिपली में एक मैक्स वाहन पर भारी पेड़ गिर गया, जिसमें सवार छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और 108 आपातकालीन सेवा ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
प्रशासन ने की अपील – सावधानी बरतें, गैरज़रूरी यात्रा न करें
आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने बताया कि दोनों हाईवे को जल्द से जल्द सुचारू करने की कोशिश जारी है। लेकिन लगातार गिरते पत्थरों और बारिश के चलते बीआरओ और एनएच की टीमों को दिक्कतें आ रही हैं।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता, तब तक गैरज़रूरी यात्रा से बचें और सतर्क रहें।
Uttarakhand
बजरी खनन के दौरान पहाड़ी दरकने से युवक की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया

Pithoragarh: उत्तराखंड के सीमांत जिला मुख्यालय Pithoragarh के Berinag में एक मजदूर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बजरी खनन के दौरान पहाड़ी दरकने से मजदूर की मौत हुई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मलवे से बाहर निकाला। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं अचानक हुए हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
Pithoragarh में बजरी खनन के दौरान मजदूर की मौत
दरअसल, शनिवार शाम Pithoragarh की Berinag तहसील मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर राईआगर के पास भंडारीगांव पैदल मार्ग पर सुंदर राम (55) पुत्र शेर राम, निवासी बोकाटी पभ्या, पहाड़ी से बजरी निकाल रहा था।इसी दौरान अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा और सुंदर राम मलबे में दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
बड़ी मुश्किल से शव को बाहर निकाला गया
सूचना मिलते ही, बेरीनाग कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। काफी प्रयासों के बाद मलबे से सुंदर राम को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वरिष्ठ उप निरीक्षक हरीश कोरंगा और एएसआई शांति प्रकाश ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग भेजा। प्रशासन की ओर से हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
परिवार के लिए मुआवजे की उठी मांग
मृतक सुंदर राम घोड़ों से सामान ढोकर और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी अचानक मौत से परिवार गहरे सदमे में है। ग्राम प्रधान पभ्या संजय तिवारी ने सरकार से मृतक मजदूर के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, एसडीएम आशीष जोशी ने बताया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Uttarakhand
सड़क पर स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने थार समेत गिरफ्तार किया
Haldwani: नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर थार वाहन से खतरनाक स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को थार सहित हिरासत में लिया है। इसके साथ ही कार को सीज करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई भी की जा रही है। एसएसपी का कहना है कि सड़क पर नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
haldwani: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खतरनाक वीडियो
दरअसल, शनिवार रात हल्द्वानी के शहीद पार्क के पास एक युवक थार वाहन से सड़क पर जानलेवा स्टंट करता दिखाई दिया। इस दौरान, तेज आवाज में घूमते टायर और अनियंत्रित ड्राइविंग से आसपास के लोग दहशत में आ गए। राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला तेजी से पुलिस तक पहुंच गया।
Nainital SSP के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई
जैसे ही वायरल वीडियो Nainital SSP मंजूनाथ टीसी के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत Haldwani कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच के बाद देर रात पुलिस टीम ने आरोपी स्टंटबाज को थार वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ब्रह्मजोत सिंह, निवासी उदयपुर दौलतपुर, हल्द्वानी बताया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कानून तोड़ने वालों को नहीं मिलेगी कोई राहत
Nainital SSP मंजूनाथ टीसी ने साफ़ शब्दों में कहा कि स्टंटबाजी, अराजकता और गुंडागर्दी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक मार्गों पर आम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं, क्योंकि कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है।
big news
देहरादून की सबसे बड़ी सब्जी मंडी निरंजनपुर मंडी होगी शिफ्ट, मुख्य सचिव ने दिए जगह तलाशने के निर्देश

Niranjanpur Mandi : मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में देहरादून मोबिलिटी प्लान के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि देहरादून शहर का यातायात संकुलन कम करने के लिए लगातार नए कदम उठाने होंगे। उन्होंने आढ़त बाजार, इंदिरा मार्केट आदि विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली।
Table of Contents
देहरादून की सबसे बड़ी सब्जी मंडी Niranjanpur Mandi होगी शिफ्ट
मुख्य सचिव ने Niranjanpur Mandi को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने हेतु एमडीडीए को नयी जगह तलाशने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने आढ़त बाजार के पुनर्निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू किए जाने की भी बात कही। कहा कि 20 जनवरी तक इसका शासनादेश जारी कर दिया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शहर के 6 जंक्शनों के सुधार के लिए 15 जनवरी तक जीओ जारी किए जाने के निर्देश दिए।
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बनाई जाए पार्किंग
मुख्य सचिव ने शहर के भीड़-भाड़ वाले महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में बनी पार्किंग के 100 प्रतिशत उपयोग न होने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अब तक तैयार पार्किंग का 100 प्रतिशत उपयोग होना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर निगम द्वारा लागू की जा रही ऑन रोड पार्किंग को अन्य मार्गों में भी लागू किए जाने की बात कही, ताकि लोग अपने वाहनों को सड़कों के बजाय पार्किंग में लगाने को प्रेरित हों।

देहरादून की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है Niranjanpur Mandi
आपको बता दें कि निरंजपुर सब्जी मंडी देहरादून की सबसे बड़ी और मुख्य थोक सब्जी मंडी है। ये मंडी सहारनपुर रोड पर स्थित है और शहर के लिए फल और सब्जियों की आपूर्ति का एक प्रमुख केंद्र है। सबसे बड़ी और व्यस्त सब्जी मंडी होने के कारण यहां भीड़-भाड़ ज्यादा होती है। इसीलिए इसे शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है।
जल्द होगा अंडरग्राउण्ड पार्किंग का फीजिबिलिटी
मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को दिसम्बर माह में एसपीवी रजिस्टर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनवरी में पहली बोर्ड बैठक आयोजित कर ली जाए। उन्होंने आशारोड़ी में सीज वाहनों को रखने के लिए बनाई जा रही पार्किंग को शीघ्र शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने उम्टा (UMTA) द्वारा तैयार मोबिलिटी प्लान के तहत चिन्हित नए पार्किंग स्थलों की ग्राउण्ड ट्रुथिंग भी कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर ये स्थल पार्किंग के लिए उपयुक्त पाए जाते हैं तो इनको तैयार किया जाए। उन्होंने परेड ग्राउण्ड में अंडरग्राउण्ड पार्किंग का फीजिबिलिटी परीक्षण शीघ्र कराए जाने की बात भी कही।
अवैध तारों के जालों को जल्द से जल्द हटाया जाए
मुख्य सचिव ने शहर के खम्बों में लटकी बिना परमिशन और अवैध तारों के जालों शीघ्र हटाए जाने की भी बात कही। कहा कि शहर में जहां-जहां अंडरग्राउण्ड इलेक्ट्रिसिटी केबल का कार्य पूर्ण हो गया है, सड़कों को तत्काल दुरूस्त किया जाए।
National20 hours agoRRB Exam Calendar 2026: रेलवे ने जारी किया साल भर का भर्ती शेड्यूल, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
Cricket23 hours agoAsia Cup U19 Final : सीनियर के बाद अब जूनियरों की बारी! फिर आमने सामने होंगे भारत और पाक ,दुबई फाइनल में होगी आर-पार की जंग…
uttarakhand weather20 hours agoबदल गया मौसम, बारिश, बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट जारी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
big news24 hours agoहरिद्वार में रेलिंग में फंसा मिला गंगा में बहकर आया महिला का शव, अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त
Cricket22 hours agoBcci का मास्टरस्ट्रोक! 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए किया भारतीय टीम का ऐलान , जाने किसे मिले जगह और कौन हुआ बाहर…
big news20 hours agoदेहरादून की सबसे बड़ी सब्जी मंडी निरंजनपुर मंडी होगी शिफ्ट, मुख्य सचिव ने दिए जगह तलाशने के निर्देश
Uttarakhand34 minutes agoसड़क पर स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने थार समेत गिरफ्तार किया
Uttarakhand8 minutes agoबजरी खनन के दौरान पहाड़ी दरकने से युवक की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया












































