Kotdwar
अस्पताल में महिला डॉक्टर और तीमारदार के बीच हुई हाथापाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो !

कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार बेस अस्पताल में एक महिला डॉक्टर और एक महिला तीमारदार के बीच मंगलवार को हाथापाई का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और यह विवाद जल्द ही झड़प में बदल गया। अस्पताल परिसर में हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि डॉक्टर और तीमारदार के बीच तीखी बहस के बाद हाथापाई हो रही है।
अस्पताल प्रशासन ने इस घटना पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अस्पताल में बेहतर प्रबंधन की मांग कर रहे हैं।
#KotdwarBaseHospital, #DoctorPatientFight, #ViralVideo, #HospitalDispute, #SocialMediaControversy
Kotdwar
घास काट रही महिला पर भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में एम्स दिल्ली में कराया गया भर्ती

प्रदेश में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोटद्वार में भालू ने घास काट रही एक महिला पर हमला कर दिया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है।
घास काट रही महिला पर भालू ने किया हमला
पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के जिवई गांव में भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीरोंखाल के जिवई गांव निवासी लक्ष्मी देवी (35) पत्नी महिपाल सिंह अपने गांव से सटे गांव बापता की सीमा पर घास काट रही थी। इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। पास में ही उसकी देवरानी और सास-ससुर बकरियां चरा रहे थे। महिला की चीख-पुकार सुन वो वहां पहुंचे जिस से भालू वहां से भाग गया।
भालू के हमले में महिला बुरी तरह घायल
भालू के हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई। भालू ने महिला का चेहरा बुरी तरह नोच डाला है और एक आंख को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आनन-फानन में महिला को बीरोंखाल स्थित अस्पताल ले जाया गया। डॉ. शैलेंद्र रावत ने प्राथमिक उपचार कर सर्जरी के लिए हायर सेंटर रेफर किया। बताया जा रहा है कि महिला के पति महिपाल सिंह के दिल्ली में नौकरी करने के कारण परिजन घायल महिला को दिल्ली ले गए हैं। जहां उन्हें एमेस में भर्ती कराया गया है।
Kotdwar
विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण पहुंची प्राथमिक विद्यालय कोटद्वार, टीन शेड का किया लोकार्पण

कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार से विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज कोटद्वार वार्ड नं. 12 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय (04 नंबर) में विद्यार्थियों के लिए भोजन व्यवस्था हेतु क्षेत्रवासियों के सहयोग से बनाए गए टीन शेड का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में पहुँचने पर गर्मजोशी से हुआ विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत
कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय परिवार एवं स्थानीय नागरिकों ने विधानसभा अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसकी उन्होंने सराहना की।

विधानसभा अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि
“क्षेत्रवासियों के सहयोग से यदि सरकारी विद्यालयों में इस प्रकार के सार्थक कार्य किए जाते हैं, तो यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय होता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि हमारे समाज में शिक्षा और शिक्षक के प्रति आज भी गहरी जागरूकता और सम्मान की भावना विद्यमान है। सरकार द्वारा लगातार विद्यालयों को सुरक्षित और आधुनिक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, और जब इनमें स्थानीय नागरिकों का सहयोग मिलता है, तो यह जनभागीदारी विकास की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाती है”।
उन्होंने विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों से कहा कि वे सदैव किताबों और अध्ययन से जुड़े रहने की आदत बनाए रखें, क्योंकि शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से संचालित पुस्तकालय का भी उल्लेख करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों में प्रेरणा, अनुशासन और देशभक्ति की भावना जागृत करती है।
कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित चंद, मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, प्रधानाचार्य कुलदीप रावत, नीना बेंजवाल, हरीश खर्कवाल, हिमानी बलूनी, सूर्यकांत बलूनी, उर्वशी अग्रवाल सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Kotdwar
कोटद्वार का लाल देश पर कुर्बान, शहीद सूरज सिंह नेगी को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल): उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर से खबर आई कि भारतीय सेना के राइफलमैन सूरज सिंह नेगी देश सेवा करते हुए क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हो गए हैं।
सिर्फ 25 वर्ष की उम्र में देश पर कुर्बान हुए सूरज सिंह नेगी का पार्थिव शरीर बीती रात कोटद्वार पहुंचा। आज उन्हें संपूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। हजारों लोगों की मौजूदगी में “भारत माता की जय” और “सूरज सिंह अमर रहें” के नारों के बीच गांव के वीर सपूत को पंचतत्व में विलीन किया गया।
सूरज सिंह नेगी कोटद्वार के लालपुर गांव के निवासी थे। वे गोरखा रेजीमेंट में तैनात थे और वर्ष 2021 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। बताया जा रहा है कि सीमावर्ती इलाके में ड्यूटी के दौरान अचानक क्रॉस फायरिंग शुरू हो गई…जिसमें उन्हें गोली लगी। तुरंत सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया…लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचा नहीं सके।
सूरज सिंह का सपना था कि वो सेना में जाकर देश की सेवा करें और उन्होंने उसी सपने को जीते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। कुछ ही दिन पहले वे छुट्टी पर घर आए थे और हाल ही में ड्यूटी पर वापस लौटे थे। उनके शहीद होने की खबर जब गांव पहुंची…तो पूरा लालपुर शोक और गर्व की भावनाओं से भर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है…लेकिन उनकी आंखों में अपने बेटे की शहादत को लेकर अटूट गर्व भी झलक रहा था।
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूरज सिंह नेगी की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा: जम्मू-कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में मां भारती की सेवा करते हुए कोटद्वार के वीर पुत्र, राइफलमैन सूरज सिंह नेगी के शहीद होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। आपकी वीरता और बलिदान को नमन, आपकी शौर्यगाथा सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगी। विनम्र श्रद्धांजलि!
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है…और उनकी वीरगाथा को यादगार बनाया जाएगा।
सूरज सिंह नेगी का पार्थिव शरीर विशेष सैन्य विमान से उत्तराखंड लाया गया। कोटद्वार में हजारों लोगों की उपस्थिति में उन्हें अंतिम विदाई दी गई। सेना की टुकड़ी ने उन्हें गौरवशाली सलामी दी और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
गांव के बुजुर्गों और युवाओं का कहना है कि सूरज बचपन से ही देशभक्ति की भावना से भरे हुए थे। उनकी शहादत गढ़वाल ही नहीं, पूरे उत्तराखंड का गौरव है।
आज जब देश अपने बहादुर जवानों को सलाम करता है…तो सूरज सिंह नेगी का नाम हमेशा के लिए अमर हो गया है।
सूरज सिंह नेगी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके बलिदान, साहस और देशभक्ति की मिसाल हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेगी। उनकी शहादत हमें यह याद दिलाती है कि देश की सीमाएं तब तक सुरक्षित हैं…जब तक ऐसे सूरज अपनी जान हथेली पर लेकर खड़े हैं।
Dehradun18 hours agoदेहरादून ISBT Mall में मल्टीप्लेक्स शुरू, यात्रियों और शहरवासियों को मिलेगा नया एंटरटेनमेंट हब
National11 hours agoRRB Exam Calendar 2026: रेलवे ने जारी किया साल भर का भर्ती शेड्यूल, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
big news17 hours agoदेहरादून में नामी अधिवक्ता के बेटे ने खुद को मारी गोली, सदमे में पिता को भी आया हार्ट अटैक
Breakingnews16 hours agoसीएम धामी से मेयर सौरभ थपलियाल ने की शिष्टाचार भेंट, विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
Cricket14 hours agoAsia Cup U19 Final : सीनियर के बाद अब जूनियरों की बारी! फिर आमने सामने होंगे भारत और पाक ,दुबई फाइनल में होगी आर-पार की जंग…
uttarakhand weather11 hours agoबदल गया मौसम, बारिश, बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट जारी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
big news15 hours agoहरिद्वार में रेलिंग में फंसा मिला गंगा में बहकर आया महिला का शव, अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त
big news16 hours agoपूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी को बताया ‘रावण का वंशज’, हरदा के बयान से उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल












































