Haldwani
उत्तराखंड रोडवेज को मिलेंगी नई बसें, ड्राइवर-कंडक्टर की जल्द होगी भर्ती

हल्द्वानी: हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड रोडवेज अब अपनी पुरानी और जर्जर हो चुकी बसों को हटाने जा रहा है। इनकी जगह पर अब नई और आरामदायक बसें चलेंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन बसों की हालत अब इतनी खराब हो चुकी है कि वो सड़कों पर नहीं चल सकतीं उन्हें हटाकर नई बसें लाई जाएंगी।
रीना जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इस मामले में गंभीर हैं और उन्होंने पुरानी बसों को हटाने और नई बसें लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर पहले ही 130 बसें खरीदी जा चुकी हैं…और अब फिर से 100 नई बसों की खरीद की जा रही है। ये बसें अगले दो-तीन महीने में आ जाएंगी।
साल 2016 और 2019 के मॉडल की पुरानी बसों को फेज आउट कर दिया जाएगा। इसके अलावा रोडवेज में स्टाफ की कमी को लेकर भी काम किया जा रहा है। रीना जोशी ने बताया कि हाल ही में कुछ कंडक्टर आउटसोर्सिंग के जरिए लिए गए हैं और जल्द ही ड्राइवर-कंडक्टर की नई भर्ती भी की जाएगी।
प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने हल्द्वानी बस अड्डे का निरीक्षण भी किया और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए।
Haldwani
जंगल में 10 दिन पुरानी लाश! हल्द्वानी में सनसनी

हल्द्वानी: हल्द्वानी में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के पास जंगल में एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना मुश्किल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर चौकी और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और फिर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच आंकी जा रही है। शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत करीब 10 से 12 दिन पहले हुई होगी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आस-पास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी के रजिस्टर खंगालने शुरू कर दिए हैं…ताकि शव की शिनाख्त की जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गहन जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।
Haldwani
मॉर्निंग वॉक बना मौत का सफर: रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आए दो युवक

हल्द्वानी: दिल्ली से काठगोदाम जा रही रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर दो युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उत्तर प्रदेश के बरेली अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना सोमवार सुबह इंद्रानगर रेलवे फाटक के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और पटरी के किनारे चल रहे थे। इसी दौरान दिल्ली से आ रही रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन वहां पहुंच गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जीआरपी ने दोनों घायलों को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंचाया, जहां से एंबुलेंस के ज़रिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया गया।
हादसे की जांच जारी: पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हादसे की वजह की जांच कर रही है। हादसे के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक आपस में दोस्त थे और सुबह की सैर पर निकले थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
Haldwani
रानीखेत एक्सप्रेस का रूट बदला, टिकट बुक करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें…

Ranikhet Express Train update: रेलवे से रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर जरूरी अपडेट सामने आया है। यदि आप इस ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं और टिकट बुक कर चुके हैं…तो यह खबर जरूर पढ़ें।
रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि दिल्ली सराय रोहिल्ला से रेवाड़ी के बीच खलीलपुर, रेवाड़ी सेक्शन पर पुल संख्या 98A पर गर्डर बदलने का काम किया जाना है। इसी वजह से इस रूट पर ब्लॉक दिया गया है। इस कार्य के चलते 2 सितंबर 2025 को काठगोदाम से चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। अब यह ट्रेन दिल्ली, नई दिल्ली, पलवल, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन
रूट में बदलाव के कारण इस ट्रेन का दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, पटौदी रोड, रेवाड़ी, वावल, खुरहट, अलवर और राजगढ़ स्टेशनों पर नही रुकेगी।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews5 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…