Haridwar
हरिद्वार: शहीद विनय नरवाल की अस्थियां गंगा में विसर्जित, हर की पैड़ी पर आंसुओं का सैलाब…

हरिद्वार: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद हुए करनाल निवासी विनय नरवाल की अस्थियां आज हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर विधिवत पूजा-पाठ के साथ गंगा में विसर्जित की गईं। इस मौके पर शहीद के परिवार के सदस्य, जिनमें पिता राजेश नरवाल, मामा और अन्य रिश्तेदार मौजूद रहे। साथ ही, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और भाजपा कार्यकर्ता भी घाट पर पहुंचे।
अस्थि विसर्जन के बाद शहीद के पिता राजेश नरवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरा बेटा तो देश के लिए शहीद हो गया, लेकिन मेरी दुआ है कि भविष्य में किसी और के घर ऐसा हादसा न हो।” उनके इन शब्दों में गहरी वेदना और देश के प्रति अपार सम्मान की भावना झलक रही थी।
हर की पैड़ी पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू थे और पूरे वातावरण में शोक और गर्व का मिश्रण था। इस संवेदनशील मौके पर श्रद्धालुओं ने शहीद विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
#Haridwar #MartyrVinayNarwal #Ashimmersion #GangaRiver #Emotionaltribute
Haridwar
उत्तराखंड: सैलानियों के लिए बंद हुआ टाइगर रिजर्व, गेट फिर कब खुलेंगे? जानिए यहां

हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ज़रा रुक जाइए क्योंकि अब वहां कुछ महीनों के लिए जंगल सफारी बंद कर दी गई है। मानसून सीजन को देखते हुए पार्क प्रशासन ने रिजर्व के चारों गेट रविवार शाम को सैलानियों के लिए बंद कर दिए।
हर साल की तरह इस बार भी 15 जून से 15 नवंबर तक पार्क बंद रहेगा। यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है….क्योंकि मानसून के दौरान जंगल में रास्ते खराब हो जाते हैं और जानवरों की हलचल भी बढ़ जाती है।
इस सीजन में जंगल सफारी के दीवाने कम नहीं रहे। 51,500 से ज्यादा सैलानी इस बार राजाजी टाइगर रिजर्व पहुंचे जिनमें करीब 2,000 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे। वन्यजीवों की झलक पाने आए इन सैलानियों से पार्क प्रशासन को 1 करोड़ 23 लाख रुपये की आमदनी हुई है।
पार्क अधिकारियों ने बताया कि सभी चार गेट…मोतीचूर, चीला, झिलमिल और अशारोड़ी को समय से बंद कर दिया गया है। मौके पर अधिकारी भी मौजूद रहे और आखिरी दिन कुछ पर्यटकों ने जंगल की आखिरी झलक भी देखी।
अब रिजर्व 15 नवंबर को फिर से खोला जाएगा जब मौसम साफ हो जाएगा और जंगल सफारी दोबारा शुरू की जाएगी। तब तक के लिए सैलानियों को इंतज़ार करना होगा।
#RajajiSafariClosed #MonsoonParkShutdown #TigerReserveTiming #RajajiParkReopenDate
Haridwar
उत्तराखंड: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, दो घायल; जैनपुर में युवक की भी मौत

लक्सर (उत्तराखंड): हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना हुसैनपुर गांव के पास खेत में हुई, जहां तीन महिलाएं बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़ी थीं। इसी दौरान तेज बिजली सीधे भोली (45 वर्ष) नामक महिला पर गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वहीं दो अन्य महिलाएं आसबती और बालेश घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसी बीच जैनपुर गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।
भोली जो कि मुटकाबाद गांव की निवासी थी अपने साथियों के साथ गन्ने की फसल की निराई-गुड़ाई कर रही थी। अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वे आम के पेड़ के नीचे रुकी थीं, तभी बिजली गिरी और भोली की मौत हो गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
लक्सर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण मृतका के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने कहा कि जांच जारी है और घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
#LightningStrikeDeath #LaksarAccident #MonsoonTragedy
Haridwar
Haridwar Incident: मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 11 घायल !

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सहारनपुर से कर्णप्रयाग मजदूरी के लिए जा रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन रॉयल वृंदावन होटल के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 11 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा उस समय हुआ जब वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर तेज रफ्तार में था और अचानक संतुलन बिगड़ने से पलट गया। पिकअप में कुल 13 लोग सवार थे, जो सभी मजदूरी के लिए सहारनपुर से रवाना हुए थे।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया और मौके पर यातायात व्यवस्था को भी सुचारू किया।
घायलों की स्थिति स्थिर
पुलिस के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर है और किसी को गंभीर खतरा नहीं है। अस्पताल में भर्ती घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:
अमित (34), पुत्र सतपाल – ग्राम बड़गांव, थाना गंगो
परितोष (50), पुत्र काशीराम – ग्राम भैसरो, थाना ननौता
सुनील (34), पुत्र विक्रम सिंह – ग्राम माधोपुर, थाना तित्रों
पंकज (38), पुत्र फूल सिंह – ग्राम कलरपुर गुर्जर, थाना मनिहारान
अजंता मेनवाल (16), पुत्र धनीराम
राजू (20), पुत्र बबलू
सुनील (30), पुत्र फूल सिंह
हर्ष देव (28), पुत्र धनीराम
अजय कुमार (27), पुत्र भरत सिंह
साहिल मेहरा (24), पुत्र राजकुमार
मोनू कुमार (30), पुत्र राजकुमार
प्रशासन ने की तत्परता से मदद
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह की त्वरित कार्रवाई से मौके पर राहत कार्य तेजी से पूरा किया गया। घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाना और ट्रैफिक नियंत्रण में लाना सराहनीय रहा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन के तकनीकी पहलुओं की भी समीक्षा की जा रही है।
#UttarakhandAccident #HighwayCrash #LabourersInjured #HaridwarMishap #TruckOverturn
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh4 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।