Udham Singh Nagar
बाइक सवारों पर तेज रफ्तार कार का कहर, किच्छा युवक की मौत, साथी घायल

रुद्रपुर: बरा क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी…जिसमें किच्छा निवासी 40 वर्षीय सतविंदर सिंह की मौत हो गई जबकि उसका साथी हरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल है। दोनों दशहरा मेला देखने के बाद वापस लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ।
घटना के बाद सतविंदर सिंह को पहले सितारगंज के उप जिला अस्पताल ले जाया गया…जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहाँ भर्ती करने से इंकार कर दिया गया। अंततः उसे जिला अस्पताल लाया गया…जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाते ही सतविंदर के स्वजन अस्पताल पहुंचकर बिलख उठे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
Udham Singh Nagar
उत्तराखंड में 10 अक्टूबर से किसान मेला, आधुनिक खेती के गुर सीखने का सुनहरा मौका

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस चार दिवसीय मेले में देश के कई राज्यों के साथ-साथ नेपाल से भी किसान शामिल होंगे। इस मेले में कृषि से जुड़ी नई तकनीक, बेहतर बीज, आधुनिक खेती के उपकरण, और फल-सब्जी के पौधों की जानकारी और बिक्री की जाएगी। मेले में करीब 350 स्टॉल लगाए जाएंगे।
मेले का शुभारंभ राज्यपाल करेंगे
मेले का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह करेंगे। इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी और सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहेंगे।
किसानों को दी जाएगी खेती की जानकारी
मेले में गांधी हॉल में किसानों के लिए विशेष गोष्ठी रखी जाएगी, जिसमें उन्हें नई खेती की तकनीक के बारे में बताया जाएगा। साथ ही किसानों को विश्वविद्यालय के खेतों में ले जाकर प्रयोगों और मॉडल फार्मों को दिखाया जाएगा। वैज्ञानिकों की टीमें किसानों की समस्याओं का समाधान भी करेंगी।
बच्चों के लिए भी खास दिन
मेले में 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए रविवार (13 अक्टूबर) को खास आयोजन रखा गया है, ताकि वे भी खेती और पौधों को करीब से जान सकें।
30 हजार किसानों के पहुंचने की उम्मीद
कुलपति डॉ. मनमोहन चौहान ने बताया कि मेले में इस बार 25 से 30 हजार किसानों के पहुंचने की संभावना है। हर साल की तरह यह मेला रबी की फसल से पहले किसानों के लिए जरूरी जानकारी और संसाधन उपलब्ध कराता है।
Crime
उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

रुद्रपुर: ब्लाक रोड के खाली मैदान में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लाश इतनी ज्यादा सड़ चुकी थी कि पुलिस भी उसकी पहचान नहीं कर सकी। आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या का मामला हो सकता है।
शनिवार दोपहर करीब एक बजे कुछ लोगों को मैदान में लाश दिखाई दी…जिसे देखकर वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब लापता व्यक्तियों से मिलान कर युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर जिंस और शर्ट थी और लाश लगभग 10 से 15 दिन पुरानी है। मांस सड़कर हड्डियों में बदल चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी।
Udham Singh Nagar
उत्तराखंड: हल्द्वानी में घर से तहसील चलाने वाले सर्वे कानूनगो अशरफ अली निलंबित

रुद्रपुर: हल्द्वानी तहसील में तैनात सर्वे कानूनगो अशरफ अली पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई हुई है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने ऊधमसिंह नगर वापस लौटते ही अशरफ अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान वह सहायक अभिलेख अधिकारी मुख्यालय से जुड़े रहेंगे।
23 सितंबर को कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी तहसील का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अशरफ अली ने धारा 143 के तहत आने वाले विभिन्न आवेदन पत्रावलियों को लंबित रखा था। साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने घर में रखे थे। कमिश्नर ने घर पहुंचकर अभिलेखों की जांच की तो 143 से संबंधित 21 मामलों की फाइलें मिलीं, जिन्हें पटवारी की रिपोर्ट लगने के बाद भी बिना किसी उचित कारण के दबा दिया गया था।
इस मामले में नैनीताल के जिलाधिकारी ने पत्र भेजकर अशरफ अली की तहसील से संबद्धता समाप्त करने और निलंबन की सिफारिश की थी। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए शनिवार को अशरफ अली को निलंबित कर दिया।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana2 years ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews3 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Crime2 years ago
पूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..