Uttarakhand
उत्तरकाशी: बारिश और ओलों से गंगा-यमुना घाटी में फसलें बर्बाद, किसानों ने सरकार से मांगा मुआवजा…

उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी में मंगलवार को हुई तेज बारिश और भीषण ओलावृष्टि ने गंगा और यमुना घाटी के किसानों की नकदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। यमुना और वरुणा घाटियों के कई गांवों में आलू, टमाटर, मटर सहित कई फसलें पूरी तरह तबाह हो गई हैं…जिससे अब किसानों की आजीविका पर बड़ा संकट मंडराने लगा है।
यमुना घाटी के बड़कोट, पाली, बढ़ाता, पुजार गांव, कुथनौर, हलना, नकोड़ा, कपोला, खनेड़ा, स्यालना, भनसाड़ी, नंदगांव, गीठ पट्टी और धारामंडल क्षेत्र (कुर्सिल, स्यालव, सुकन गोल आदि) में हुई भीषण ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद कर दीं। इन इलाकों में गेंहू, मटर, टमाटर, आलू जैसी नकदी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं हैं।
गंगा घाटी के गुंडा, गाजणा और वरुणा घाटी में भी तेज बारिश और ओले गिरने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। खेतों में लगे आलू, मटर और टमाटर की फसलें भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते चौपट हो गईं। किसान अब भारी आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहे हैं।
प्रभावित ग्रामीणों और किसानों ने सरकार से त्वरित सर्वेक्षण और उचित मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द मुआवजा नहीं मिला तो आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से उबरना मुश्किल हो जाएगा।
ग्रामीणों ने कहा है कि हमारे खेतों की सारी मेहनत मिट्टी में मिल गई है। सरकार से निवेदन है कि तुरंत नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि हम फिर से खेती कर सकें।
#UttarkashiRain #CropLoss #HailstormDamage #FarmerCrisis #ReliefDemand
Udham Singh Nagar
नानकमत्ता साहिब पहुंचे CM धामी! बच्चों से मिले, की खास बातें…पढ़िए क्या कहा

नानकमत्ता: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान उधमसिंह नगर के पावन नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए कामना की। उन्होंने गुरुद्वारे में दर्शन कर शांत वातावरण में कुछ समय व्यतीत किया एवं सिख परंपराओं और संतों की शिक्षाओं को नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में उपस्थित छोटे बच्चों से आत्मीय संवाद किया, उन्हें स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया और शिक्षा व सेवा की भावना को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। बच्चों के चेहरों पर मुख्यमंत्री से मिलने का विशेष उत्साह और उमंग देखने को मिला।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नानकमत्ता साहिब केवल एक तीर्थ स्थल नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक केंद्र है जो सेवा, करुणा और समानता जैसे मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन का अद्वितीय केंद्र बनता जा रहा है, और राज्य सरकार इस दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को हरेला पर्व की शुभकामनाएं भी दीं और प्रदेश को हरित, स्वच्छ एवं विकसित उत्तराखंड बनाने के संकल्प को दोहराया।
मुख्यमंत्री के साथ प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री का अंगवस्त्र अभिनंदन किया गया।
Dehradun
यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: अब DEHRADUN से जेवर एयरपोर्ट तक सीधी उड़ान शुरू होगी!

DEHRADUN – उत्तराखंड की राजधानी के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! देहरादून एयरपोर्ट जल्द ही एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) से हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस भी पहली बार देहरादून से देश के तीन बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी।
देहरादून एयरपोर्ट पर हर साल अक्टूबर के आखिर में विंटर शेड्यूल लागू होता है। इसी सीजन के लिए विमानन कंपनियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को नए रूट्स के लिए आवेदन भेजा है। जानकारी के मुताबिक, इंडिगो पहली बार 180 सीटर विमान से जेवर एयरपोर्ट के लिए उड़ान शुरू करेगी। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस भी देहरादून से बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है।
डीजीसीए की मंजूरी के बाद खुलेगा रास्ता
फिलहाल इन उड़ानों को DGCA से मंजूरी मिलनी बाकी है। मंजूरी के बाद ही एयरलाइन कंपनियां स्टाफ तैनाती, टिकट बुकिंग और बाकी औपचारिकताएं पूरी करेंगी। खास बात यह है कि देहरादून एयरपोर्ट से बंगलूरू और अहमदाबाद के लिए पहले से ही अन्य कंपनियों की फ्लाइट्स मौजूद हैं, लेकिन जेवर एयरपोर्ट और नवी मुंबई के लिए पहली बार सीधी उड़ानें शुरू होंगी। इससे दून एयरपोर्ट का देश के अन्य बड़े शहरों से कनेक्शन और मजबूत होगा।
दोनों एयरपोर्ट भी नए और आधुनिक
नोएडा का जेवर एयरपोर्ट और मुंबई का नवी मुंबई एयरपोर्ट हाल ही में बनाए गए हैं। यहां से घरेलू उड़ानें 29 और 30 सितंबर से शुरू करने की योजना है। भविष्य में यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू होंगी, जिससे दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट का लोड कुछ कम होगा और यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे।
फिलहाल चार कंपनियां कर रहीं संचालन
अभी देहरादून एयरपोर्ट से इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और एलाइंस एयर रोजाना 12 से अधिक उड़ानें संचालित करती हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस पांचवीं कंपनी होगी जो यहां से उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक, विंटर शेड्यूल में नई उड़ानों की मंजूरी के बाद देहरादून से उड़ानों की संख्या और शहरों की लिस्ट दोनों में इजाफा होगा।
इन नए रूट्स से न सिर्फ उत्तराखंड की कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि पर्यटन और कारोबार को भी मजबूती मिलेगी। जल्द ही देहरादून एयरपोर्ट से देश के नए और बड़े शहरों की उड़ान भरने का इंतजार खत्म होने वाला है!
Haldwani
जंगल में 10 दिन पुरानी लाश! हल्द्वानी में सनसनी

हल्द्वानी: हल्द्वानी में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के पास जंगल में एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना मुश्किल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर चौकी और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और फिर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच आंकी जा रही है। शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत करीब 10 से 12 दिन पहले हुई होगी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आस-पास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी के रजिस्टर खंगालने शुरू कर दिए हैं…ताकि शव की शिनाख्त की जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गहन जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…