Chamoli
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर भराड़ीसैंण में तैयारियां तेज, CDO ने दिए सख्त निर्देश |

चमोली, उत्तराखंड: चमोली जिले के भराड़ीसैंण में आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने विधान सभा परिसर में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में PWD गैरसैंण को दिवालीखाल से विधानसभा तक की सड़क को सुचारू रखने और रास्ते में फ्लैग लगाने, उद्यान विभाग को वृक्षारोपण, आरटीओ को पार्किंग व्यवस्था, जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति, विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं, नगर पंचायत गैरसैंण को मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था और पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था और सेफ हाउस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
CDO त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस वर्ष का मुख्य योग कार्यक्रम उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न देशों के राजदूत भी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में पतंजलि संस्थान के योग प्रशिक्षक प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराएंगे और अनुमानित तौर पर करीब 1000 प्रतिभागियों की उपस्थिति रहेगी।
Accident
पातालगंगा के पास कार पर गिरा पत्थर, महिला की मौके पर मौत, पिता-बेटी घायल !

चमोली: चमोली जनपद से एक दुखद खबर सामने आई है। बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा के पास एक कार पर अचानक पत्थर गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा सोमवार सुबह का है। क्षेत्र में रविवार देर शाम से लगातार भारी बारिश हो रही थी…जिससे पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आ रही थीं।
जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने हादसे की पुष्टि की है।
बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर कई स्थानों पर भूस्खलन और मलबा आने से आवाजाही खतरे में बनी हुई है। प्रशासन की ओर से यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
प्रशासन अलर्ट पर है…और हाईवे को सुरक्षित बनाने के प्रयास जारी हैं।
Badrinath Highway Accident, Landslide Incident, Rockfall Fatality
Heavy Rainfall Uttarakhand
Chamoli
गैरसैंण में सेब के पौधों का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने दी एप्पल मिशन की जानकारी

गैरसैंण (भराड़ीसैंण): उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार सुबह गैरसैंण स्थित विधानसभा परिसर में प्रातः भ्रमण के दौरान परिसर में लगे सेब के पौधों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ये पौधे न केवल राज्य में सेब की खेती की अनुकूलता को दर्शाते हैं, बल्कि “एप्पल मिशन” के अंतर्गत हो रहे अभूतपूर्व कार्यों का भी प्रमाण हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एप्पल मिशन के तहत सेब के बागान लगाने वाले किसानों को 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। यह योजना राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और बागवानी क्षेत्र को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध हो रही है।
उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य उत्तराखण्ड को सेब उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है। पर्वतीय क्षेत्रों की जलवायु इस मिशन के लिए उपयुक्त है और इससे राज्य के युवा उद्यमशीलता की ओर भी अग्रसर होंगे।
स्थानीय निवासियों से की मुलाकात
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों एवं युवाओं से भेंट की और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों को लेकर फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि सरकार हर वर्ग के हित को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है और राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।
Chamoli
भराड़ीसैंण की मिट्टी और उत्तराखंड की संस्कृति-सौंदर्य ने जीता विदेशी मेहमानों का दिल

भराड़ीसैंण (चमोली ): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने 8 देशों के राजदूत, उच्चायुक्त,प्रतिनिधि शुक्रवार दोपहर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में पहुंचे। भराड़ीसैंण पहुंचते ही विदेशी मेहमानों ने उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की प्राकृतिक सुंदरता हरियाली से भरी वादियाँ, स्वच्छ वातावरण देखा तो वे सभी अभिभूत नज़र आए। उन्होंने गैरसैंण की तारीफ करते हुए इस क्षेत्र को अद्भुत और हर रूप से समृद्ध स्थल बताया।
छोलिया नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों से हुआ अतिथियों का स्वागत
जब 8 देशों के राजदूत, उच्चायुक्त और प्रतिनिधि भराड़ीसैंण, गैरसैंण पहुंचे, तो उनके स्वागत में उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति की झलक प्रस्तुत की गई। छोलिया नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज के साथ मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया। इस सांस्कृतिक स्वागत से विदेशी मेहमान बेहद खुश नजर आए और उन्होंने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत की सराहना की।
गाड़ी से उतरते ही विदेशी मेहमानों ने कैमरों में कैद किए गैरसैंण के खूबसूरत नज़ारे
8 देश के प्रतिनिधि जैसे ही भराड़ीसैंण परिसर पहुंचे, वो प्राकृतिक सुंदरता देख अभिभूत हो उठे। उन्होंने तुरंत अपने मोबाइल फोन निकालकर इस अद्भुत क्षण को कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। उन्होंने पारंपरिक छोलिया नृत्य कर रहे कलाकारों के बीच पहुंच कर फोटो भी खिंचवाई।
ये मेहमान हैं मौजूद
भारत में मैक्सिको के राजदूत फेडेरिको सालास, मेक्सिको दूतावास में आर्थिक मामलों के प्रमुख रिकार्डो डेनियल डेलगाडो भारत में फिजी उच्चायोग के हाई कमिश्नर जगन्नाथ सामी, भारत में नेपाल के राजदूत डॉ शंकर प्रसाद शर्मा, भारत में सूरिनाम के राजदूत अरुणकोमर हार्डियन, भारत में मंगोलिया के राजदूत डंबाजाविन गैंबोल्ड, भारत में लातविया दूतावास में डिप्टी हेड ऑफ मिशन मार्क्स डीतॉन्स, भारत के श्रीलंका उच्चायोग के मिनिस्टर काउंसलर लक्ष्मेंद्र गेशन डिसनायके रूसी दूतावास में प्रथम सचिव क्रिस्टिना अनानीना एवं तृतीय सचिव कैटरीना लज़ारेवा, योग गुरु स्वामी भारत भूषण।
#GairsainTourism, #UttarakhandCulture #ForeignDelegatesinUttarakhand #BhararisainVisit #IndianHeritageAppreciation
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…