Dehradun
उत्तराखंड: अगले सत्र से चार साल की पढ़ाई: स्नातक पाठ्यक्रम में महत्वपूर्ण बदलाव, छात्रों को मिलेगा विशेष ट्रेनिंग…

देहरादून: अगले शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालयों और संबद्ध शैक्षणिक संस्थानों के स्नातक पाठ्यक्रमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के तहत, तीन साल के डिग्री कोर्स को अब चार साल में पूरा किया जाएगा। यह बदलाव नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत किए गए हैं और इससे छात्रों को कई नए विकल्प और अवसर मिलेंगे।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया कि इस बदलाव के बाद बीए, बीसीए और बीकॉम जैसे स्नातक पाठ्यक्रम में चार साल का कोर्स होगा। छात्रों को चौथे साल में “बीसीए ऑनर्स” और “बीसीए ऑनर्स विद रिसर्च” जैसे विकल्प मिलेंगे, साथ ही उन्हें विशेष ट्रेनिंग का भी अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि एक साल की पढ़ाई के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट, दो साल के बाद डिप्लोमा, और तीन साल के बाद डिग्री मिलेगी। वहीं, चौथे साल की पढ़ाई पूरी करने पर छात्रों को “बीए, बीसीए और बीकॉम विद रिसर्च” की डिग्री दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, एक साल की और पढ़ाई करने पर छात्रों को पीजी डिग्री भी मिल सकेगी।
प्रो. जोशी ने कहा, “इस बदलाव का उद्देश्य विद्यार्थियों को तेजी से उभरते नए क्षेत्रों में खुद को प्रशिक्षित करने का मौका देना है। इस दौरान छात्र एआई, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस जैसी तकनीकी क्षेत्रों की गहरी समझ हासिल कर सकेंगे।”
इस बदलाव के साथ-साथ, छात्रों को इलेक्टिव कोर्स के रूप में डाटा एनालिटिक्स, डाटा विजुअलाइजेशन, मशीन लर्निंग, बिग डाटा एनालिसिस, बिजनेस इंटेलिजेंस, डाटा माइनिंग, डाटा सिक्योरिटी, न्यूट्रल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग फॉर कम्प्यूटर विज़न, स्पीच रिकॉग्निशन जैसे विषयों की पढ़ाई करने का भी मौका मिलेगा। इसके अलावा, कोर्स के दौरान छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप भी अनिवार्य होगी, जिससे उन्हें व्यावसायिक अनुभव प्राप्त हो सकेगा।
#UndergraduateProgramChange, #FourYearDegreeCourse, #NewEducationPolicy, #SpecialTrainingOpportunity #AIandDataScienceCourses
Dehradun
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हाई कोर्ट की रोक, पंचायत राज विभाग का आया यह जवाब, पढ़िए…

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट के स्टे के बाद पंचायत राज विभाग ने अब इस मामले में सफाई दी है। सचिव पंचायती राज विभाग, चंद्रेश यादव ने बताया कि आरक्षण का गजट नोटिफिकेशन कुछ कारणों से न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हो पाया था, जिसके चलते चुनाव प्रक्रिया पर रोक लग गई।
उन्होंने कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए विभाग ने रुड़की प्रेस को सूचित कर दिया है कि गजट नोटिफिकेशन की प्रति जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। संभव है कि यह नोटिफिकेशन कल तक न्यायालय में पेश कर दिया जाएगा।
इससे उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की राह फिर से साफ होगी और जल्द ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
#PanchayatElections #HighCourtStay #ReservationNotification #PanchayatiRajDepartment #UttarakhandElections
Breakingnews
BIG BREAKING NEWS: नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य में पंचायत चुनाव पर लगाई रोक

नैनीताल: नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य में पंचायत चुनावों पर रोक लगा दी है। आरक्षण की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
सरकार हाईकोर्ट में रिजर्वेशन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई है। इसके चलते राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पंचायत चुनाव की अधिसूचना पर रोक लगा दी गई है।
अब नए आरक्षण रोस्टर के अनुसार ही राज्य में पंचायत चुनाव होंगे। चुनाव प्रक्रिया तब तक स्थगित रहेगी जब तक नया रोस्टर तैयार नहीं हो जाता।
#PanchayatElections #ReservationIssue #HighCourtStay #ElectionPostponement
Dehradun
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी !

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। कहीं रुक-रुक कर तो कहीं झमाझम मौसम हर रोज़ नया रंग दिखा रहा है। खासकर पहाड़ी इलाकों में तो हाल और भी खराब है। लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर मलबा और बोल्डर आ गिरे हैं…जिससे कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। गांव के लोग जरूरी सामान के लिए भी जद्दोजहद कर रहे हैं।
देहरादून मौसम विभाग की मानें तो आज फिर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देहरादून और नैनीताल में तो कुछ जगह भारी बारिश के भी आसार हैं…जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसी के साथ ही टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और चंपावत में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से खास तौर पर सतर्क रहने की अपील की है। कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
देहरादून में आज मौसम कुछ-कुछ बदला हुआ रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे, और बीच-बीच में गरज के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। फिलहाल तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, और रात को यह करीब 24 डिग्री तक गिर सकता है।
वैसे तो बारिश से रास्ते बंद हो रहे हैं और दिक्कतें भी हो रही हैं…लेकिन एक सुकून की बात ये भी है कि तेज गर्मी और उमस से थोड़ी राहत जरूर मिली है।
#Rainfall #Landslide #WeatherAlert #Uttarakhand #HeavyRain
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh4 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…